Tahsildar ko Application kaise Likhe : नमस्कार दोस्तों, तहसीलदार को आवेदन पत्र लिखने के लिए इस आर्टिकल को आवश्य पढ़ें|
अगर आप तहसीलदार को आवेदन पत्र लिखना चाहते है तो सबसे पहले यह जान ले कि तहसीलदार राजस्व विभाग का एक कर्मचारी होता है, जो आपके तहसील स्तर के राजस्व प्रशासन और अन्य संबंधित कार्यों को करता है|
अगर आप भूमि अभिलेखों का रखरखाव, भूमि विवादों का निपटारा पाना, सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन करना, प्रशासनिक कार्य ( पर्यवेक्षण और कार्यालय के कामकाज) राजस्व संग्रह सम्बन्धी काम हो तब ही तहसीलदार को आवेदन पत्र लिख सकते है|
अगर आप तहसीलदार को आवेदन लिखते समय हमेशा आवेदन पत्र पर समस्या, स्पष्ट और संक्षिप्त, अपना नाम, पता सहायक दस्तावेज और विनम्र भाषा का आवश्य प्रयोग करे|आवेदन पत्र लिखने के लिए नीचे लिखें गए प्रारूप का पालन कर सकते है|
तहसीलदार को आवेदन पत्र कैसे लिखें?
दिन्नांक : फरवरी 02, 2025
सेवा में
श्रीमान तहसीलदार महोदय,
पचरुखी, सिवान |
विषय: भूमि विवाद के संबंध में आवेदन पत्र।
मैं रमेश कुमार, पुत्र – पुतन सिंह, ग्राम -गोपालपुर का निवासी हूँ। मैं आपको अपने पटीदार से भूमि विवाद के संबंध में के बारे में सूचित करना चाहता हूँ|
महोदय, खसरा नंबर 385 के प्लाट नंबर -65 का भूमि विवाद मेरे पडोसी दिनेश लाल यादव से पिछले 3 वर्षों से चल रहा था, जिसका मालिकाना हक पिछले महीने माननीय कोर्ट महोदय ने मेरे पक्ष में सुनाया था | कोर्ट के आदेश का पालन मेरे पडोसी नहीं कर रहे है और मुझे धमकी दे रहे है
अतः, मैं आपसे अनुरोध करता हूँ कि मेरी इस समस्या का समाधान करने के लिए उचित कार्रवाई करें। जिसके लिए सदा आभारी रहूँगा|
धन्यवाद,
भवदीय,
रमेश कुमार
हस्ताक्षर

Tahsildar ko Application kaise Likhe in English
Date: February 02, 2025
To
The Tehsildar ,
Pachrukhi, Siwan
Subject: Application For regarding land dispute.
I am Ramesh Kumar, son – Putan Singh, resident of village-Gopalpur. I want to inform you about the land dispute with my Patidar.
Sir, the land dispute of plot number-65 of Khasra number 385 was going on with my neighbor Dinesh Lal Yadav for the last 3 years, whose ownership rights were pronounced in my favor by the Honorable Court last month. My neighbor is not following the court order and are threatening me.
Therefore, I request you to take appropriate action to resolve this problem of mine. For which I will always be grateful.
Thank you,
Sincerely,
Ramesh Kumar
Signature
शरांश: Tahsildar ko Application kaise Likhe
आशा करती हूँ इस आवेदन के माध्यम से तहसीलदार को आवेदन पत्र लिख सकते है इस पोस्ट में उपलब्ध किए गए है| तहसीलदार को आवेदन पत्र पाए होंगे| इसके अलावा आपके कोई सवाल हो तो के से जरुर बताये|