Urgent Piece of Work Application in Hindi: नमस्कार दोस्तों, अगर आप जरूरी काम के लिए प्रार्थना पत्र लिखने के लिए इस पोस्ट को आवश्य पढ़ें|
ज़रूरी काम के लिए प्रार्थना पत्र लिखने के मुख्य कारण औपचारिक अनुरोध, रिकॉर्ड रखना, कारण स्पष्ट करना, अनुमति प्राप्त करना, जिम्मेदारी दिखाना, आगे की कार्रवाई के लिए, आदि हो सकता है| अगर संक्षेप में कहे तो, यह एक एक औपचारिक पत्र है जिससे आपकी अनुपस्थिति संस्थान के रिकॉर्ड में रहे और आपको अनुमति मिल सके।
जरूरी काम के लिए प्रार्थना पत्र का मुख्य विषय ज़रूरी घरेलू कार्य हेतु अवकाश, अचानक स्वास्थ्य समस्या के कारण अवकाश, आवश्यक व्यक्तिगत कार्य हेतु अवकाश, यात्रा हेतु अवकाश, परीक्षा/साक्षात्कार में भाग लेने हेतु अवकाश, आदि हो सकता है|
जरूरी काम के लिए प्रार्थना पत्र लिखने के लिए नीचे लिखें गए प्रारूप का पालन कर सकते है और आवश्यकता अनुसार बदलाव कर सकते है, जैसे नाम, विषय, विषय-वस्तु, आदि|
जरूरी काम के लिए प्रार्थना पत्र कैसे लिखें?
दिनांक: मई 02, 2025
सेवा में,
श्रीमान प्राचार्य महोदय.
राजकिय मध्य विद्यालय,
सीवान |
विषय: ज़रूरी काम के लिए अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मुझे आज, दिनांक मई 02, 2025 को ज़रूरी काम घर पर आवश्यक कार्य के कारण विद्यालय आने में असमर्थता है। महोदय मुझे जिसके कारण अवकाश की आवश्यकता है।
अतः आपसे नम्र आवेदन है कि मुझे अवकाश प्रदान करने की कृपा करें। जिसके लिए मैं आपका आभारी रहूंगा।
धन्यवाद !
आपका आज्ञाकारी छात्र
नाम : रमेश सिंह
कक्षा : 8
अनुक्रमांक : 01

Urgent Piece of Work Application in English
Date: May 02, 2025
To,
The Principal.
Government Middle School,
Siwan
Subject: Application for leave for important work
Sir,
It is humbly requested that I am unable to come to school today, May 02, 2025 due to some important work at home. Sir, due to which I need leave.
Therefore, I humbly request you to please grant me leave. For which I will be grateful to you.
Thank you!
Your obedient student
Name: Ramesh Singh
Class: 8
Roll No: 01
शरांश:Urgent Piece of Work Application in Hindi
आशा करती हूँ इस आवेदन के माध्यम से जरूरी काम के लिए प्रार्थना पत्र लिख सकते है इस पोस्ट में उपलब्ध किए गए है| जरूरी काम के लिए प्रार्थना पत्र लिख पाए होंगे| इसके अलावा आपके कोई सवाल हो तो के से जरुर बताये|
- Salary Badhane ke liye Application in Hindi |वेतन वृद्धि के लिए प्रार्थना पत्र
- How to write Application in Hindi |हिंदी में एप्लीकेशन कैसे लिखे?
- हाईटेंशन बिजली का तार हटवाने के लिए प्रार्थना पत्र |Application for Removal of High Tension Electric Wire
- Application for installation of electricity pole |बिजली का पोल लगाने हेतु आवेदन
- Sample Application Letter Refund of Money : 2025