ATM Block Application in Hindi : एटीएम बंद करने के लिए एप्लीकेशन लिखने के लिए इस पोस्ट को आवश्य पढ़ें| इस पोस्ट के माध्यम से आप आसानी से एटीएम कार्ड बंद करवाने के लिए आवेदन लिख सकते है|
एटीएम कार्ड बंद करवाने के मुख्य कारण कार्ड का गुम हो जाना या चोरी हो जाना, कार्ड की समय-सीमा समाप्त होना, कार्ड खराब हो जाना या क्षतिग्रस्त हो जाना, सुरक्षा संबंधी चिंताएँ, बैंक या खाते का प्रकार बदलना,कार्ड की आवश्यकता न होना, आदि हो सकता है|
एटीएम कार्ड बंद करने के लिए आवेदन पत्र लिखते समय सही प्रारूप का प्रयोग करें, आवश्यक जानकारी (नाम, खाता संख्या, एटीएम कार्ड नंबर, कार्ड बंद करने का कारण, दिनांक), विनम्र भाषा, समापन (धन्यवाद ज्ञापन, भवदीय, हस्ताक्षर), आदि शामिल करें|
एटीएम कार्ड बंद करने के लिए एप्लीकेशन
दिन्नांक : जुलाई 28, 2025
सेवा में,
शाखा प्रबंधक
बैंक ऑफ़ इंडिया
गोपालगंज, बिहार |
विषय: एटीएम कार्ड बंद करने हेतु आवेदन |
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं, मुकेश सिंह, आपके बैंक का एक चालू खाताधारक हूँ। मेरा बचत खाता संख्या 1212XX है|
महोदय, मेरा एटीएम कार्ड, जिसका नंबर 9565-XXXX-7565- है,जिसको मैं शौपिंग मॉल में गुम हो गया है, जिसको बंद करना चाहता हूँ|
अतः, आपसे विनम्र निवेदन है कि आप मेरे एटीएम कार्ड को जल्द से जल्द बंद करने की कृपा करें| जिससे लिए सदा आभारी रहूँगा|
धन्यवाद !
भवदीय,
नाम : मुकेश सिंह
मोबाइल : 89….56

ATM Block Application in English
Date: July 28, 2025
To,
The Branch Manager
Bank of India
Gopalganj, Bihar
Subject: Application for closing ATM card
Respected Sir,
It is humbly requested that I, Mukesh Singh, am a current account holder of your bank. My savings account number is 1212XX.
Sir, my ATM card, whose number is 9565-XXXX-7565-, which I have lost in the shopping mall, which I want to close.
Therefore, it is my humble request to you to please close my ATM card as soon as possible. For which I will always be grateful.
Thank you!
Yours sincerely,
Name: Mukesh Singh
Mobile: 89….56
शरांश: ATM Block Application in Hindi
आशा करती हूँ इस आवेदन के माध्यम सेएटीएम बंद करने के लिए एप्लीकेशन इस पोस्ट में उपलब्ध किए गए है, जो एटीएम बंद करने के लिए एप्लीकेशन से लिख पाए होंगे| इसके अलावा आपके कोई सवाल हो तो के से जरुर बताये |
- Application for Cyber Crime in Hindi | साइबर ठगी होने पर शिकायत पत्र कैसे लिखें?
- Teaching Teacher Job ke liye Application in Hindi | टीचर के जॉब के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?
- Migration Certificate Application in Hindi| माइग्रेशन सर्टिफिकेट के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें?
- स्कूल/कॉलेज से टी सी लेने के लिए आवेदन पत्र | Transfer Certificate Application in Hindi