Character Certificate Application in Hindi : नमस्कार दोस्तों, अगर आप कॉलेज, विद्यालय से चरित्र प्रमाण पत्र निकलवाने के लिए आवेदन पत्र लिखना चाहते है , तो इस पोस्ट के माध्यम से आसानी चरित्र प्रमाण पत्र के लिए आवेदन पत्र लिख सकते है|
चरित्र प्रमाण पत्र एक प्रमाण पत्र होता है जो किसी विद्यार्थी के चरित्र को दर्शाता है और सूचित करता है की उस व्यक्ति के चरित्र उसके विद्यालय, कॉलेज आचरण को दर्शाता है| एक चरित्र प्रमाण पत्र शिक्षकों, सरकारी अधिकारियों या अन्य सम्मानित व्यक्तियों द्वारा जारी किया जाता है|
चरित्र प्रमाण पत्र किसी भी विद्यार्थी के लिए आवश्यकता होती है क्योकि चरित्र प्रमाण पत्र किसी भी विद्यार्थी विश्वसनीयता, योग्यता और नियोक्ता या अन्य संस्थाओं को पृष्ठभूमि जांच करने में सहायक होता है | अत: आप जब भो किसी अन्य कॉलेज, विद्यालय आदि में नामांकन लेना चाहते है तो चरित्र प्रमाण पत्र आवश्य बनवा लें|
एक चरित्र प्रमाण पत्र में मुख्यत: उस विद्यार्थी के नाम, रोल नंबर, कक्षा, विद्यार्थी के आचरण के बारे में विवरण, प्रधानाध्यापक का हस्ताक्षर, चरित्र प्रमाण पत्र जारी करने का दिन्नांक, आदि जनाकारी होती है|
विद्यार्थी के अलावा अगर किसी आम व्यक्ति को भी चरित्र प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ सकती है| अगर किसी आम व्यक्ति को चरित्र प्रमाण पत्र की आवश्यकता है तो वह ग्राम पंचायत, स्थानीय तहसीलदार कार्यालय, नजदीकी पुलिस स्टेशन पर बनवा सकता है|
अगर आप विद्यालय से चरित्र प्रमाण पत्र के लिए आवेदन पत्र लिखना चाहते है, तो नीचे लिखे गए आवेदन पत्र के अनुसार लिख सकते है और आवश्यक अनुसार उसमे बदलाव कर सकते है जैसे नाम, विद्यालय का नाम, रोल नंबर, आदि|
चरित्र प्रमाण पत्र के लिए आवेदन
दिन्नांक : नवम्बर 11, 2024
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,
डी. ए. वी. उच्च विद्यालय
सीवान, बिहार|
विषय: चरित्र प्रमाण पत्र के लिए आवेदन पत्र |
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं, राकेश सिंह,क्रमांक संख्या- 9898, 10वी कक्षा का छात्र हूँ| महोदय आपसे निवेदन है कि आप मुझे एक चरित्र प्रमाण पत्र प्रदान करें, क्योकि मुझे उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए न्यू दिल्ली में नामांकन लेना है|
महोदय, आपको अवगत कराना चाहता हूँ कि मेरा इस विद्यालय में अच्छे तरह से अनुशासन का पालन किया है और मेरा शैक्षणिक रिकॉर्ड भी अच्छा रहा है।
अत: आपसे विनम्र निवेदन है कि जल्द से जल्द चरित्र प्रमाण पत्र प्रदान करने का कृपा प्रदान करे| जिसके लिए सदा आभारी रहूँगा|
आपका आज्ञाकारी छात्र,
नाम : राकेश सिंह,
क्रमांक संख्या- 9898
Character Certificate Application in English
Date: November 11, 2024
To,
The Principal
D.A.V. High School
Siwan, Bihar
Subject: Application for Character Certificate
Respected Sir,
It is humbly requested that I, Rakesh Singh, Roll No.- 9898, am a student of class 10th. Sir, you are requested to provide me a character certificate, as I have to take admission in New Delhi to pursue higher education.
Sir, I want to inform you that I have followed the discipline well in this school and my academic record has also been good.
Therefore, I humbly request you to kindly provide me the character certificate as soon as possible. For which I will always be grateful.
Your obedient student,
Name: Rakesh Singh,
Roll No.- 9898
शरांश: Character Certificate Application in Hindi
आशा करती हूँ इस आवेदन के माध्यम से अपने चरित्र प्रमाण पत्र के लिए आवेदन लिखिए लिख सकते है इस पोस्ट में उपलब्ध किए गए है चरित्र प्रमाण पत्र के लिए आवेदन लिखिए पाए होंगे| इसके अलावा आपके कोई सवाल हो तो के से जरुर बताये |
- बैंक में मोबाइल नंबर चेंज एप्लीकेशन कैसे लिखें? Bank me Mobile Number Change Application in Hindi
- How to write Application to DC in Hindi | पुलिस उप-आयुक्त को आवेदन पत्र कैसे लिखें?
- Bijli Vibhag ko Application Kaise Likhe|बिजली विभाग को शिकायत पत्र कैसे लिखें?
- Jurmana Mafi Application in Hindi | प्रधानाचार्य को जुर्माना माफी प्रार्थना पत्र कैसे लिखें?
- बोनाफाइड सर्टिफिकेट के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें? Bonafide Certificate Application in Hindi