आकस्मिक अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र कैसे लिखें? Akasmik Avkash Application in Hindi

Akasmik Avkash Application in Hindi : नमस्कार दोस्तों, अगर आप आकस्मिक अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र लिखना चाहते है तो इस पोस्ट के माध्यम से आप लिख सकते है|

अगर आपको या आपके परिवार के किसी सदस्य को स्वास्थ्य सही नहीं है और आप उसके लिए अपने कंपनी या कार्यालय से छुट्टी लेना चाहते है, उसके लिए आप आकस्मिक अवकाश ले सकते है|आकस्मिक अवकाश को इंग्लिश में Casual Leave (कैजुअल लीव) कहते है|

हर कंपनी के द्वारा प्रतेक महीना कैजुअल लीव मिलता है, जिसको आप अपने आवश्यकता अनुसार ले सकते है नहीं लेने पर यह लीव आपके लीव में जुड़ जात है और उस साल में आवश्यकता अनुसार ले सकते है | आकस्मिक अवकाश के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए अपने मानव संसाधन विभाग में आवश्य बात करे|

आकस्मिक अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र लिखते समय हमेशा स्पष्ट शब्दों, आकस्मिक अवकाश लेने के कारण, अपना नाम, छुट्टी लेने के आवश्यक दिन, अगर आपके पास मेडिकल का दस्तावेज हो तो उसको आवश्य ही आवेदन पत्र के साथ संलग्न करे|

आकस्मिक अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र

दिन्नांक : नवम्बर 17, 2024

सेवा में,
श्रीमान कारखाना प्रबंधक महोदय,
पशानावी इंडस्ट्री
सीवान, बिहार

विषय : आकस्मिक अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र

माननीय महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं, रमेश कुमार, विभाग टेस्टिंग, इंजिनियर पोस्ट पर कार्यरत हूँ| महोदय मुझे पिछले 2-3 दिन से बुखार आ रहा है| मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार मुझे मलेरिया हुआ है | जिसके लिए डॉक्टर ने मुझे एक सप्ताह के बेड रेस्ट लेने की सलाह दिया है| जिसके कारण मुझे दिन्नांक नवम्बर 7, 2024 से नवम्बर 25, 2024 तक आकस्मिक अवकाश पर रहूँगा|

अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि मुझे उपरोक्त अवधि के लिए आकस्मिक अवकाश देने का कृपा प्रदान करे, जिसके लिए आभारी रहूंगा।

धन्यवाद,

भवदीय,
नाम : रमेश कुमार
विभाग : टेस्टिंग

आकस्मिक अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र कैसे लिखें Akasmik Avkash Application in Hindi

Akasmik Avkash Application in English

Date: November 17, 2024

To,

To,
The Factory Manager,
Pashanavi Industry
Siwan, Bihar

Subject: Application for Casual Leave

Hon’ble Sir,

It is humbly requested that I, Ramesh Kumar, am working on the post of Engineer, Department Testing. Sir, I have been having fever for the last 2-3 days. According to the medical report, I have malaria. For which the doctor has advised me to take bed rest for a week. Due to which I will be on casual leave from November 7, 2024 to November 25, 2024.

Therefore, it is my humble request to you to kindly grant me casual leave for the above period, for which I will be grateful.

Thank you,

Yours sincerely,
Name: Ramesh Kumar
Department: Testing

शरांश: Akasmik Avkash Application in Hindi

आशा करती हूँ इस आवेदन के माध्यम से अपने आकस्मिक अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र लिख सकते है इस पोस्ट में उपलब्ध किए गए है आकस्मिक अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र पाए होंगे| इसके अलावा आपके कोई सवाल हो तो के से जरुर बताये |

Leave a Comment