Application for Closing Bank Account in Hindi : नमस्कार दोस्तों, अगर आप बैंक खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन लिखना चाहते है तो इस आर्टिकल पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक जरुर पढ़े| जिसके माध्यम से आप आसानी से अपना बैंक खाता बंद करवाने के लिए आवेदन लिख सकते है|
आमतौर पर किसी भी व्यक्ति को खाता बंद करने का मुख्य कारण उस खाता से कोई लेनदेन नहीं करना, न्यूनतम शेष राशि न रख पाना, खाताधारक का निधन, खाताधारक का किसी और जगह स्थानांतरित होना, आदि हो सकता है|
इसके अलावा खाता बंद के अन्य कारण भी हो सकते है जैसे खाताधारक के द्वारा अनियमित लेनदेन, खाताधारक के द्वारा धोखाधड़ी, खाताधारक के द्वारा नियमों का उल्लंघन, बैंक का विलय या अधिग्रहण, आदि हो सकता है|
अगर आप खाता बंद करवाना चाहते है, उसके पहले कुछ बातो का ध्यान रखना चाहिए जैसे आपके खाते में शेष राशि है उसको निकासी कर ले, अगर आपको डेबिट कार्ड और चेक बुक मिला है तो उसको जमा करे, अगर आपके खाते से ऑटो डेबिट सुविधा जुडी हुए तो उसको जरुर बंद करवा दे, अगर आपका खाता लोन से जुड़ा हुआ है तो लोन को जमा कर दे|
अगर आप खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन लिखना चाहते है तो आवेदन पत्र हमेशा स्पष्ट और संक्षिप्त लिखें, सभी आवश्यक जानकारी डाले जैसे खाता नंबर, नाम, शाखा का नाम, कस्टमर नाम, इसके अलावा आप खाता बंद करने के कारण का उलेल्ख कर सकते है|
खाता बंद करवाने के लिए आवेदन पत्र लिखते समय नीचे लिखें प्रारूप का पालन कर सकते है और उसमे आवश्यक अनुसार बदलाव कर सकते है|
खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?
दिन्नांक : जनवरी 03, 2024
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया,
लाल कुआँ |
विषय : खाता बंद करने का आवेदन पत्र |
महोदय,
मैं, मुकेश कुमार, आपके बैंक शाखा का पिछले 5 वर्षो से खाताधारक हूँ| महोदय, आपको सूचित करना चाहता हूँ कि व्यक्तिगत कारणों से मैं इस खाते का अब उपयोग नहीं करना चाहता हूँ|
अत: आपसे नम्र निवेदन है कि मेरे खाता कि मेरे शेष राशि को मुझे नकद के माध्यम से मुझे प्रदान की जाए और खाता को बंद किया जाए| इस आवेदन के साथ-साथ पासबुक कि कॉपी और डेबिट कार्ड जमा क्र रहा हूँ| मेरे खाता का विवरण निम्न प्रकार है –
खाता संख्या : 2525XXXX2569
शाखा : लाल कुआँ
धन्यवाद।
भवदीय
नाम : मुकेश कुमार
मोबाइल : 8252XX2525
khata band karne ke liye application | bank account band karne ke liye application
Application for Closing Bank Account
Date: January 03, 2024
To
The Branch Manager
State Bank of India
Lal Kuan
Subject: Application for closing the account
Respected Sir,
I, Mukesh Kumar, have been an account holder of your bank branch for the last 5 years. Sir, I want to inform you that due to personal reasons I do not want to use this account anymore.
Therefore, you are humbly requested to give me the balance amount of my account through cash and close the account. Along with this application, I am submitting the passbook and debit card. The details of my account are as follows –
Account Number: 2525XXXX2569
Branch: Lal Kuan
Thank you !
Your sincerely
Name: Mukesh Kumar
Mobile: 8252XX2525
शरांश:Application for Closing Bank Account in Hindi
आशा करती हूँ इस आवेदन के माध्यम से खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन लिख सकते है इस पोस्ट में उपलब्ध किए गए है| खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन पाए होंगे| इसके अलावा आपके कोई सवाल हो तो के से जरुर बताये |
- Character Certificate Application in Hindi | चरित्र प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कैसे लिखें?
- चिकित्सा अवकाश हेतु आवेदन पत्र कैसे लिंखें? Medical leave Application in Hindi
- अपने मित्र को बधाई पत्र लिखिए | Mitra ko Badhai Patra
- फिक्स डिपाजिट तोड़ने के लिए बैंक को प्राथर्ना पत्र कैसे लिखें? FD Todne ke liye Application in Hindi
- बैंक में मोबाइल नंबर चेंज एप्लीकेशन कैसे लिखें? Bank me Mobile Number Change Application in Hindi