Application for installation of electricity pole |बिजली का पोल लगाने हेतु आवेदन

Application for Installation of Electricity Pole : नमस्कार दोस्तों, अगर आप घर के आस-पास बिजली का पोल लगाने हेतु आवेदन पत्र लिखना चाहते है तो इस पोस्ट के माध्यम से आसानी से लिख सकते है|

अगर आपके घर के आस-पास बिजली की पोल की समस्या है तो आप आवेदन पत्र के माध्यम से पोल लगाने के लिए आग्रह कर सकते है|बिजली की पोल लगाने के मुख्य कारण बिजली वितरण, सुरक्षा, विस्तार, विश्वसनीयता, आदि हो सकते है|

बिजली की पोल लगाने हेतु आपको मुख्य बिन्दुवो को ध्यान देना होगा – सबसे पहले आपको स्थानीय कार्यालय संपर्क करे और आवेदन पत्र प्राप्त करे| आवेदन पत्र भरे. एक आवेदन पत्र और आवश्यक दस्तावेज संलग्न करें|

इसके बाद आवेदन जमा करें, शुल्क का भुगतान, उसके बाद निरीक्षण और अनुमोदन होता है | अगर आवेदन स्वीकृत हो जाता है, तो कुछ दिन के बाद पोल लगाने की प्रक्रिया शुरू हो जाती है|

बिजली का पोल लगाने हेतु आवेदन

दिन्नांक : अप्रैल 10, 2025

सेवा में,
अधिशासी अभियंता,
बिजली घर दादरी,
गौतमबुद्ध नगर|

विषय: बिजली का पोल लगाने हेतु आवेदन

महोदय

मैं, विवेक सिंह, निवासी गिरधरपुर सुनारसी आपसे अनुरोध करता हूं कि हमारे क्षेत्र में घर के पास एक बिजली का पोल लगवाने की कृपा करें। हमारे घर के आस-पास क्षेत्र में पोल न होने का कारण कनेक्शन नहीं मिल पा रहा है|

अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि मेरी इस समस्या को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द बिजली का पोल लगाने का कृपा प्रदान करे|

धन्यवाद !

भवदीय,
नाम : विवेक सिंह
मोबाइल : 8929XXX

Application for installation of electricity pole बिजली का पोल लगाने हेतु आवेदन

Application for installation of electricity pole

Date: April 10, 2025

To,
Executive Engineer,
Power House Dadri,
Gautam Buddha Nagar

Subject: Application for installation of electricity pole

Respected Sir

I, Vivek Singh, resident of Girdharpur Sunarsi request you to please get an electricity pole installed near the house in our area. Due to lack of poles in the area around our house, we are not able to get the connection.

Therefore, it is my humble request to you to consider this problem of mine and kindly install an electricity pole as soon as possible.

Thank you!

Yours sincerely,
Name: Vivek Singh
Mobile: 8929XXX

शरांश: Application for installation of electricity pole

आशा करती हूँ इस आवेदन के माध्यम सेबिजली का पोल लगाने हेतु आवेदन लिख सकते है इस पोस्ट में उपलब्ध किए गए है| बिजली का पोल लगाने हेतु आवेदन लिख पाए होंगे| इसके अलावा आपके कोई सवाल हो तो के से जरुर बताये|

Leave a Comment