Application for Mahila Thana in Hindi : नमस्कार दोस्तों, अगर आप महिला थाना में आवेदन पत्र लिखना चाहते है तो इस आर्टिकल के माध्यम से आसानी से लिख सकते है|
अगर आपकी किसी से आपसी मार-पीट, जमीनी विवाद, चोरी- लूट पाट, छेड़खानी, धोखाधड़ी, आदि कि शिकायत है और आप महिला थाना में आवेदन लिखना चाहते है तो आप इस आवेदन के माध्यम से आसानी से लिख सकते है|
जनवरी 2022 तक भारत में 745 महिला पुलिस स्टेशन है | सबसे ज्यादा तमिलनाडु में 202, उत्तर-प्रदेश 77, मध्यप्रदेश 52 महिला पुलिस स्टेशन है |आप जब भी थाना में किसी कारणवश आवेदन लिखना चाहते है तो नीचे दिए गए प्रारूप का पालन कर सकते है |
महिला थाना में एप्लीकेशन का प्रारूप | Application for Mahila Thana in Hindi
[ सेवा में,
श्री थानाप्रभारी महोदया,………………………………………………………………………. आवेदन प्राप्त करने वाले का पत्ता ]
विषय : दहेज़ के लिए धमकी देने पर आवेदन|………………………………………………………..विषय लिखें
माननीय महोदया,…………………………………………………………सम्बोधन
विवरण लिखें, जो आपकी समस्या है …………………………………………………………….. विषय वस्तु
सधन्यवाद, आपका धन्यवाद ……………………………………………………………अभिवादन
भवदीय……………………………………………………………..अभिनिवेदन
दहेज के लिए प्रताड़ित करने पर महिला थाना में एप्लीकेशन कैसे लिखे?
सेवा में,
थानाप्रभारी महोदया,
महिला थाना बिसरख |
बिहार
दिन्नांक : जून 18, 2024
विषय : दहेज के लिए प्रताड़ित करने पर आवेदन पत्र |
महोदया,
सविनय निवेदन है कि मै सबीना कुमारी पत्नी रामू सिंह, आपके थाने बिसरख के अंतर्गत आने वाले गाँव रामपुर की निवासी हूँ | महोदया मेरे शादी को हुए एक साल पहले रामू पुत्र स्वामिनाथ ग्राम गोपालपुर, से धूम धाम से 23 दिसम्बर 2023 कोई हुए थी| शादी से 3 महिना तक सब-कुछ सही चल रहा था| लेकिन उसके बाद मेरे पति के द्वारा मुझे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है और मुझे धमकी देते है कि अगर अपने घर से पैसे नहीं मांगे तो तुम्हे अपने घर में रहने नहीं दूंगा | इस संदर्भ में उन्होंने कई बार मुझसे मार-पीट भी करते है |
अत: महोदया आपसे नम्र निवेदन है कि इस संदर्भ में मेरी पत्ति रामू सिंह को समझाने के साथ-साथ उचित करवाई करे , जिससे हमारा घर और परिवार ख़ुशहाली से रह सके |
भवदीय,
सबीना कुमारी
रामपुर
मोबाइल चोरी होने पर महिला थाना में एप्लीकेशन कैसे लिखे?
सेवा में,
थानाप्रभारी महोदया,
महिला थाना बिसरख |
बिहार |
दिन्नांक : जून 18, 2024
विषय : मोबाइल चोरी होने के संदर्भ में आवेदन पत्र |
महोदया,
सविनय निवेदन है कि मेरे नाम सुमन झा, सुपुत्री रमन झा ग्राम बंगरा के निवासी है | महोदया, कल मैं अपने घर के आगे सुबह टहल रही थी | अचानक मेरे पीछे से 2 व्यक्ति जो कि मोटरसाइकिल पर सवार थे | मेरे हाथ से मोबाइल लेकर फरार हो गए | जब तक मैं कुछ समझ पाती तब तक वह तेजी से फरार हो गए |
अत: महोदया आपसे नम्र निवेदन है कि इस संदर्भ में मेरे मोबाइल खोजने का उचित प्रयास करे | मेरे मोबाइल का विवरण निम्न प्रकार है – कंपनी नाम : सैमसंग , मॉडल : M12, आईएमई : 1222xx, आदि |
भवदीय,
सुमन झा
बंगरा
आशा करती हूँ कि इस आर्टिकल के माध्यम से महिला थाना में एप्लीकेशन कैसे लिखे (Application for Mahila Thana in Hindi) के बारे में जान पाए होंगे |