Bank me Mobile Number Change Application in Hindi: नमस्कार दोस्तों, अगर आप अपने बैंक खाता का मोबाइल नंबर बदलना चाहते है तो इस आर्टिकल पोस्ट के माध्यम से आसानी से बदलवा सकते है|
बैंक खाता में मोबाइल नंबर चेंज करने का मुख्य कारण नंबर बंद, जिस ऑपरेटर का सीम है उसमे नेटवर्क नहीं आना, समय पर बैंक का मेसेज नहीं आना, परिवार में किसी के पास यह नंबर होना और अन्य सुरक्षा कारण हो सकता है|
अपने बैंक खाता का मोबाइल नंबर बदलने के लिए आप ऑनलाइन (इन्टरनेट बैंकिंग, बैंकिंग ऐप) और ऑफलाइन बैंक खाता का मोबाइल नंबर बदलने के लिए नजदीकी ब्रांच में जाकर आवेदन पत्र के माध्यम से नंबर चेंग करवा सकते है| जब भी आप बैंक में जाए तो अपने आधार कार्ड, पैन कार्ड और खाता संख्या (पासबुक) ले जाना चाहिए |
बैंक में मोबाइल नंबर चेंज एप्लीकेशन
दिन्नांक : अक्टूबर 15, 2024
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,
बैंक ऑफ़ इंडिया
सीवान, बिहार |
विषय : मोबाइल नंबर में परिवर्तन के लिए आवेदन पत्र |
महोदया,
सविनय निवेदन है कि मैं रमेश कुमार, खाता संख्या : 2555XX2525 आपके ब्रांच सीवान में मेरा खाता पिछले 5 वर्षो से चल रहा है| महोदय आपसे निवेदन है कि मेरे खाता में जो मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ है उसको परिवर्तन करना है|
अत: आपसे नम्र निवेदन है कि मेरे इस खाता संख्या से जो मोबाइल नंबर है उसके जगह पर +918929XX2525 को अपडेट करने की कृपा प्रदान करे|जिसके लिए सदैव आभारी रहूंगी|
धन्यवाद,
भवदीय,
नाम : रमेश कुमार
खाता संख्या : 2555XX2525
Bank me Mobile Number Change Application in English
Date: October 15, 2024
To,
The Branch Manager,
Bank of India
Siwan, Bihar
Subject: Application form for change of mobile number
Respecte Sir,
It is my humble request that I Ramesh Kumar, Account Number: 2555XX2525, my account is running in your branch Siwan for the last 5 years. Sir, you are requested to change the mobile number linked to my account.
Therefore, I humbly request you to update +918929XX2525 in place of the mobile number linked to this account number of mine. For which I will always be grateful.
Thank you,
Yours sincerely,
Name: Ramesh Kumar
Account Number: 2555XX2525
शरांश: Bank me Mobile Number Change Application in Hindi
आशा करती हूँ इस आवेदन के माध्यम से बैंक में मोबाइल नंबर चेंज एप्लीकेशन लिख सकते है इस पोस्ट में उपलब्ध किए गए है,बैंक में मोबाइल नंबर चेंज एप्लीकेशनलिख पाए होंगे| इसके अलावा आपके कोई सवाल हो तो के से जरुर बताये |
- How to write Application to DC in Hindi | पुलिस उप-आयुक्त को आवेदन पत्र कैसे लिखें?
- Bijli Vibhag ko Application Kaise Likhe|बिजली विभाग को शिकायत पत्र कैसे लिखें?
- Jurmana Mafi Application in Hindi | प्रधानाचार्य को जुर्माना माफी प्रार्थना पत्र कैसे लिखें?
- बोनाफाइड सर्टिफिकेट के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें? Bonafide Certificate Application in Hindi
- Experience Certificate in Hindi | कार्य अनुभव प्रमाण पत्र के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें?