Bijli Vibhag ko Application Kaise Likhe|बिजली विभाग को शिकायत पत्र कैसे लिखें?

Bijli Vibhag ko Application Kaise Likhe : नमस्कार, अगर आप बिजली विभाग को शिकायत पत्र लिखना चाहते है तो इस आर्टिकल पोस्ट के माध्यम से आसानी से लिख सकते है |

बिजली विभाग को शिकायत पत्र लिखने का मुख्य कारण जैसे क्षेत्र में बार-बार बिजली कटौती होना, अधिक बिजली बिल आना, बिजली मीटर में कुछ खराबी, बिजली लाइन में खराबी होना, नया बिजली कनेक्शन में देरी हो सकता है|अगर आपको उपर दिए गए कारणों में से कोई शिकायत है तो इस आवेदन के माध्यम से लिख सकते है |

अगर आप बिजली विभाग को शिकायत पत्र लिखते है तो आपको इससे आपको समस्या का समाधान, आपके शिकायत पत्र के माध्यम से अन्य लोगो को लाभ और आपके क्षेत्र में बेहतर सुविधाए हो सकती है, जिससे सभी को उसका लाभ मिल सकते है|

बिजली विभाग को शिकायत पत्र  लिखते समय निम्न बिन्दुवो को शामिल करे जैसे – शिकायत पत्र में हमेशा स्पष्ट और संक्षिप्त भाषा का प्रयोग करें, सारी आवश्यक जानकारी सही से डाले, सबूत संलग्न करे, विभाग के उचित अधिकारी को संबोधित करें, आदि |

बिजली विभाग को आवेदन पत्र लिखने के लिए नीचे लिखे गए प्रारूप का पालन कर सकते है और अपने हिसाब से आवश्यकता अनुसार बदलाव कर सकते है, जैसे विषय, नाम पत्ता, कारण आदि|

बिजली विभाग को एप्लीकेशन कैसे लिखे हिंदी में up

दिन्नांक : सितम्बर 30, 2024

सेवा में,
मुख्य अभियंता महोदय,
UPPCL दादरी,
गौतमबुद्ध नगर |

विषय: बिजली आपूर्ति में समस्याओं के संबंध में शिकायत पत्र |

महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं, रौनक कुमार, ग्राम- गिरधरपुर सुनारसी, उपभोक्ता संख्या- 2525 है| महोदय आपको सूचित करना चाहते है कि जब से गर्मी का मौसम शुरू हुआ है| तब से लगातार रात में 3-4 घंटे बिजली गायब रहती है | कभी-कभी बिजली आती है वह भी हर 10 मिनट में ट्रिप हो जाती है और वोल्टेज कम हो जाती है, जिससे घर का कोई भी उपकरण चल नहीं पाते है|

अत: आपसे निवेदन है कि उपरोक्त बातो को ध्यान में रखते हुए समस्या का शीघ्र ही समाधान किया जाए जिससे हमारे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से चलती रहे।

धन्यवाद !

भवदीय,
नाम – रौनक कुमार
ग्राम- गिरधरपुर सुनारसी
मोबाइल – 892953XX25

Bijli Vibhag ko Application Kaise Likhe

Bijli Vibhag ko Application in English

Date: September 30, 2024

To,
The Chief Engineer,
UPPCL Dadri,
Gautam Buddha Nagar |

Subject: Complaint letter regarding problems in power supply.

Respected Sir,
It is humbly requested that I, Raunak Kumar, Village- Girdharpur Sunarsi, Consumer Number- 2525. Sir, I want to inform you that ever since the summer season has started, electricity is missing for 3-4 hours at night. Sometimes electricity comes, it also trips every 10 minutes and the voltage decreases, due to which no appliance of the house can run.

Therefore, you are requested to keep the above things in mind and solve the problem soon so that power supply continues smoothly in our area.

Thank you!

Sincerely,
Name – Raunak Kumar
Village- Girdharpur Sunarsi
Mobile – 892953XX25

शरांश: Bijli Vibhag ko Application Kaise Likhe

आशा करती हूँ इस आवेदन केबिजली विभाग को शिकायत पत्र इस पोस्ट में उपलब्ध किए गए है,बिजली विभाग को शिकायत पत्र  से लिख पाए होंगे| इसके अलावा आपके  कोई सवाल हो तो जरुर बताये |

Leave a Comment