इस आर्टिकल के माध्यम से ” जिलाधिकारी को शिकायत पत्र | DM ko Application Kaise Likhe, जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र” के बारे में जान पायेंगे |
अगर आप किसी कारण से जिलाधिकारी को शिकायत या अनुरोध करना चाहते है तो इस आर्टिकल के माध्यम से आप आसानी से लिख सकते है |
जिलाधिकारी को शिकायत या अनुरोध का मुख्य कारण
जिलाधिकारी को शिकायत या अनुरोध का मुख्य कारण निम्न है-
जिलाधिकारी को शिकायत :
- सही से रोड निर्माण नहीं होना |
- जमीनी विवाद |
- विद्यालय सम्बन्धी शिकायत |
- पंचायत सम्बन्धी शिकायत |
- किसी अन्य प्रकार की राजकीय या केंद्रीय निर्माण की शिकायत, आदि |
जिलाधिकारी को अनुरोध :
- सड़क निर्माण हेतु आवेदन |
- पुस्तकालय निर्माण के लिए आवेदन |
- नाहर / नाला निर्माण हेतु आवेदन |
- किसी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के लिए आवेदन, आदि |
DM ko Application Kaise Likhe
सेवा में,
जिला अधिकारी महोदय,
जिला – सिवान
बिहार – 841241
विषय : गाँव के गली सड़क निर्माण हेतु |
सविनय निवेदन यह है कि मै मुकेश यादव सिवान जिला स्थायी निवासी हूँ | इस पत्र के माध्यम से आपको सूचित करना चाहता हूँ की हमारे गाँव के गली में अभी तक सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है | कुछ अधिकारी निरक्षर करने आये लेकिन मेरे गाँव का गली का निर्माण नहीं हो पाया | जब भी वर्षा होती है उस गली से 100 परिवार को गुजरना होता है जिन्हें काफी मशकत करनी पडती है |
अतः श्रीमान जी से विनम्र निवेदन है की उक्त समस्या का समाधान के लिए मह्तीये कृपा करे | जिसे गली के गली से गुजरने वाले को कोई मशकत नहीं हो | हम सदा आपके आभारी रहेंगे |
सधन्यवाद |
भवदीय
नाम :- मुकेश यादव
फ़ोन : 9898xx9887
सिवान
जिलाधिकारी को अनुरोध पत्र | जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र
जिलाधिकारी को शिकायत पत्र
सेवा में,
जिला अधिकारी महोदय,
जिला – सिवान
बिहार – 841241
विषय : सामूहिक भवन में निर्माण सम्बंधित शिकायत पत्र |
महाशय,
मेरा नाम रविशंकर प्रसाद है और मैं ग्राम गोपालपुर का निवासी हूँ | महोदय आपको सूचित करना चाहते है कि मुख्यमंत्री विकास योजना के अंतर्गत मेरे गाँव में सामूहिक भवन का निर्माण पिछले महीना पूरा हुआ है |
महाशय, आपको अवगत कराना चाहते है कि भवन निर्माण के एक महीना बाद ही घर की दीवाल टूट गई है | अतः आपसे निवेदन है कि इस सामूहिक भवन निर्माण में शामिल ठीकेदार, कर्मचारी के खिलाफ करवाई किया जाए |
अतः आपसे नम्र निवेदन है कि भवन की पुनः निर्माण या मरमत करवाने में ठोस कदम उठाये, जिसका समस्त ग्रामवासी आभारी रहेंगे |
भवदीय
नाम :- रविशंकर प्रसाद
फ़ोन : 9898xx9887
गोपालपुर सिवान
DM ko Application Kaise Likhe
शरांश:
आशा करती हूँ इस आवेदन के माध्यम से आप थाना प्रभारी को आवेदन पत्र की फॉर्मेट एवं आवेदन पत्र इस पोस्ट में उपलब्ध किए गए है, जो आपको थाना प्रभारी को आवेदन पत्र से आप निश्चित रूप लिख पाए होंगे| इसके अलावा आपके कोई सवाल हो तो कमेंट्स के माध्यम से जरुर बताएं |
मैं जमीन खरीदी थी किसी दूसरे से उसके नाम मेरी जमीन नहीं हुई है पहले मेरा मेडिसिन भरा था उसके बाद अब किसी दूसरे का मेडिसिन भर दिया है