2 दिन के अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र |Do din ki Chutti ke liye Application in Hindi

Do din ki Chutti ke liye Application in Hindi : अगर आप किसी कारण से अपने विद्यालय से 2 दिन कि छुट्टी लेना चाहते है और उसके लिए प्राथर्ना पत्र लिखना चाहते है तो इस आर्टिकल पोस्ट के माध्यम से आसानी से लिख सकते है |

बच्चो के अवकाश लेने के कई कारण होते है जैसे तबीयत ख़राब, शादी में जाना, मामा के घर जाना, कोई जरुरी काम पड़ जाना, आदि| आप इस आर्टिकल पोस्ट के माध्यम से तबीयत ख़राब होने पर 2 दिन के अवकाश हेतु प्रधानाचार्य को आवेदन पत्र, आवश्यक काम के लिए दो दिन के छुट्टी के लिए आवेदन पत्र, बड़े भाई के शादी के लिए दो दिन के छुट्टी के लिए आवेदन पत्र लिख सकते है|

2 दिन के अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र

सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,
राजकीय प्राथमिक विद्यालय,
गम्हरिया, सीवान

विषय : दो दिन के छुट्टी के लिए आवेदन पत्र |

महोदय,
सविनय निवेदन है कि मुझे कल शाम से तेज बुखार आ रहा है, डाक्टर ने मुझे दो दिन तक घर पर आराम करने कि सलाह दी है |

अत: आप मुझे दो दिन के छुट्टी देने की कृपा प्रदान करे | इसके लिए सदा आभारी रहूँगा |

धन्यवाद !

आपका आज्ञाकारी छात्र
नाम : मुकेश
रोल : 15
वर्ग : 7वी

2 दिन के अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र Do din ki Chutti ke liye Application in Hindi

2 din ki Chutti ke liye Application in English

To,
The Principal,
Government Primary School,
Gamharia, Siwan

Subject: Application for two days leave.

Respeted Sir,

It is humbly requested that I am having high fever since yesterday evening, the doctor has advised me to rest at home for two days.

So please grant me two days leave. I will always be grateful for this.

Thank you!

Your obedient student
Name: Mukesh
Roll: 15
Class: 7th

आवश्यक काम के लिए दो दिन के छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र कैसे लिखें?

सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,
माध्यमिक विद्यालय,
पचरुखी सीवान

विषय : आवश्यक काम के लिए दो दिन के छुट्टी के लिए आवेदन पत्र |

महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरे घर पर एक आवश्यक काम है जिसके लिए मेरे पापा ने विद्यालय जाने से मना किया है | इस कारण से में विद्यालय आने में 2 दिन आने में असमर्थ रहूँगा |

अत: आप मुझे दो दिन के छुट्टी देने की कृपा प्रदान करे | इसके लिए सदा आभारी रहूँगा |

धन्यवाद !

आपका आज्ञाकारी छात्र
नाम : राकेश
रोल : 10
वर्ग : 8वी

बड़े भाई के शादी के लिए दो दिन के छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र|

सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,
माध्यमिक विद्यालय,
गोपालपुर, सीवान

विषय : बड़े भाई के शादी के लिए दो दिन के छुट्टी के लिए आवेदन पत्र |

महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरे बड़े भाई कि शादी जो कि दिन्नांक 3 अगस्त को है | जिस संदर्भ में दिनांक 02 अगस्त से 03 अगस्त 2024 तक विद्यालय आने में असमर्थ रहूँगा |

अत: आप मुझे इस अवसर पर दो दिन के छुट्टी देने की कृपा प्रदान करे | इसके लिए सदा आभारी रहूँगा |

धन्यवाद !

आपका आज्ञाकारी छात्र
नाम : राकेश
रोल : 10
वर्ग : 8वी

शरांश:Do din ki Chutti ke liye Application in Hindi

आशा करती हूँ इस आवेदन के माध्यम से आप 2 दिन के अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र की फॉर्मेट एवं आवेदन पत्र इस पोस्ट में उपलब्ध किए गए है, जो 2 दिन के अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र  से आप निश्चित रूप लिख पाए होंगे| इसके अलावा आपके  कोई सवाल हो तो  के माध्यम से जरुर बताएं |धन्यवाद !

Leave a Comment