Election Duty cancel Application in Hindi |चुनाव ड्यूटी कटवाने हेतु प्रार्थना पत्र कैसे लिखें?

Election Duty cancel Application in Hindi : नमस्कार दोस्तों, अगर आप चुनाव ड्यूटी से अपना नाम हटवाने चाहते है और चुनाव ड्यूटी कटवाने हेतु प्रार्थना पत्र लिखने के लिए इस आर्टिकल को आवश्य पढ़े|

चुनाव ड्यूटी कि जिम्मेदारी आमतौर पर सरकारी कर्मचारी को दी जाती है, जैसे सरकारी शिक्षक, पुलिस सम्बन्धी अधिकारी और अन्य सदस्य, प्रखंड स्तर के पदाधिकारी, जिला अधिकारी, आदि चुनावी ड्यूटी में शामिल होते है|

चुनाव ड्यूटी रद्द करने के मुख्य कारण गंभीर बीमारी, शारीरिक अक्षमता, गर्भावस्था,विवाह , परिवार में मृत्यु, परीक्षा, बच्चों की परीक्षा, अत्यंत आवश्यक पारिवारिक कार्य, प्रशिक्षण में अनुपस्थिति, कानून और व्यवस्था की स्थिति, आवश्यक सरकारी कार्य, आदि हो सकते है|

चुनाव ड्यूटी कटवाने हेतु प्रार्थना पत्र लिखने के लिए नीचे लिखें गए आर्टिकल का पालन कर सकते है, और आवश्यकता अनुसार उसमें बदलाव कर सकते है, जैसे नाम, पत्ता, नाम कटवाने के कारण, दिन्नांक, आदि|

चुनाव ड्यूटी कटवाने हेतु प्रार्थना पत्र

दिन्नांक : मार्च 15, 2025

सेवा में,
श्रीमान पीठासीन अधिकारी,
बोरिंग रोड, पटना |

विषय: चुनाव ड्यूटी से मुक्त करने हेतु प्रार्थना पत्र

महोदय

सविनय निवेदन है कि मेरा नाम रत्नाकर है और मैं शिक्षक के पद पर कार्यरत हूँ। मुझे आगामी पंचायत चुनाव के लिए चुनाव ड्यूटी के लिए मतदान केंद्र 52 पर नियुक्त किया गया है।

मैं आपको सूचित करना चाहता हूँ कि मैं बेटी के शादी के कारण से चुनाव ड्यूटी करने में असमर्थ हूँ:

अतः, आपसे विनम्र अनुरोध है कि मेरी इस आवेदन पर विचार करते हुए मुझे चुनाव ड्यूटी से मुक्त करने की कृपा करें।जिसके लिए मैं आपका आभारी रहूंगा।

धन्यवाद !

भवदीय,
नाम : रत्नाकर
पद : प्राथमिक शिक्षक
मोबाइल : 892525XX..

चुनाव ड्यूटी कटवाने हेतु प्रार्थना पत्र

Election Duty cancel Application in English

Date: March 15, 2025

To
The Presiding Officer
Boring Road, Patna

Subject: Application for exemption from election duty

Respeted Sir,

It is humbly requested that my name is Ratnakar and I am working as a teacher. I have been appointed at polling station 52 for election duty for the upcoming Panchayat elections.

I want to inform you that I am unable to do election duty due to daughter’s marriage:

Therefore, you are humbly requested to consider my application and please relieve me from election duty. For which I will be grateful to you.

Thank you!

Yours sincerely,
Name: Ratnakar
Position: Primary Teacher
Mobile: 892525XX..

शरांश: चुनाव ड्यूटी कटवाने हेतु प्रार्थना पत्र

आशा करती हूँ इस आवेदन के माध्यम से चुनाव ड्यूटी कटवाने हेतु प्रार्थना पत्र लिख सकते है इस पोस्ट में उपलब्ध किए गए है| चुनाव ड्यूटी कटवाने हेतु प्रार्थना पत्र में पाए होंगे| इसके अलावा आपके कोई सवाल हो तो के से जरुर बताये|

Leave a Comment