Essay on Student life in Hindi :नमस्कार दोस्तों, विद्यार्थी जीवन पर निबंध लिखने के लिए इस आर्टिकल पोस्ट को आवश्य पढ़े|
इस पोस्ट के माध्यम से आप विद्यार्थी जीवन का महत्व, विद्यार्थी जीवन में माता पिता का योगदान, विद्यार्थी जीवन में शिक्षकों का बेहतरीन महत्व, विद्यार्थी जीवन में उदेश्य का निर्धारण, आदि के बारे में पढ़ पायेंगे|
हमारे जीवन में सबसे अहम् पहलू विद्यार्थी जीवन है ऐसा इसलिए, क्योकि विद्यार्थी जीवन ही कोई भी व्यक्ति अपने जीवन के सार को सीख और समझ पाता है | यदि कोई व्यक्ति अपने जीवन में पूर्ण रूप से सफल हुआ है उसके पीछे विद्यार्थी जीवन ही है, क्योकि उसने विद्यार्थी जीवन को सही रूप से सदपयोग किया है|
अत: आप विद्यार्थी है तो समय का सदपयोग करे और शिक्षक और अभिभावक के कहने के अनुसार कदम बढाये, क्योकि विद्यार्थी के लिए यही वही समय है, जिसके द्वारा वह अपने आप को उचाईयों पर ले जा सकता है|
विद्यार्थी जीवन पर निबंध
जब कोई विद्यार्थी प्राथमिक विद्यालय में होता है तो सबसे पहले उसे जो शिक्षा दी जाती है उसमे जो प्राथमिकता होती है कार्यो को अपने हाथ और समय पर करना, उसमे बड़ों को सम्मान करना, जीवन में अपने महत्वपूर्ण निर्धारित करना आदि शामिल होते है|
विद्यार्थी जीवन में अगर आपने जीवन में नियमित रूप से कर्तव्य शीलता का पालन ,अनुशासन का पालन किया तो आपको अपने जीवन में सफलता पाने से कोई रोक नहीं सकता है | विद्यार्थी जीवन में आप जिस प्रकार परिश्रम करते है आपका भविष्य उसी प्रकार का निर्धारण होता है|
विद्यार्थी जीवन में माता पिता का योगदान सबसे महत्वपूर्ण होता है क्योकि बच्चे विद्यालय में 4-5 घंटा ही रहते है| उसके बाद का समय बच्चे अपने भाई-बहन, माता-पिता के बीच में रहते है| अतएव जरुरी है कि बच्चो को विद्यार्थी जीवन में अनुशासन के साथ-साथ शिष्टाचार पर विशेष ध्यान दे|
अक्सर देखा गया है कि परिवार में ज्यादा लाड-दुलार की वजह से बिगड़ने के संभवनाए बढ़ जाती है, अत: बच्चो को समय के हिसाब से लाड-दुलार दे और अगर कोई गलत काम करे उसे जरुर सुझाव दे|अगर विद्यार्थी जीवन में बच्चे अच्छे कदम पर चलते है तो उनका भविष्य आवश्य उज्वल होता है|
माता-पिता का फर्ज बनता है कि बच्चो के विचार को ध्यान में रखते हुए विवेक का इस्तेमाल करते हुए उनसे परस्पर मित्रता का व्यवहार करे| अगर किसी समय माता बच्चे को फटकार लगाती है तो उस समय पिता का फर्ज बनता है कि अपने बच्चे को प्यार से किसी बात टी समझाए| अगर माता-पिता दोनों फटकार एक साथ लगायेंगे तो बिगड़ने कि संभवना ज्यादा होती है|
जैसे हर जगह व्याख्या है कि बच्चो का मन बहुत ही कोमल होता है | ऐसे में जब भी वह अपने विद्यार्थी जीवन की शुरुवात करते है, तो सबसे पहले उनके सामने उनके शिक्षक होते है, जो उसके मार्गदर्शक होता है| अगर शिक्षक अच्छे मार्गदर्शक करे तो विद्यार्थी जीवन कि आवश्य उज्जवल होगा|
शिक्षक की भी भूमिका बनती है कि वे विद्यार्थी को सही दिशा की मार्गदर्शन करें और उन्हें उज्जवल भविष्य के लिए जागरूक करे |शिक्षक को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि विद्यार्थी अपने शिक्षकों से डरे नहीं और उनसे विद्यालय में खुल कर सवाल जबाब कर सके|
छात्रों को जीवन में अपने लक्ष्य को ध्यान में रखना चाहिए। इसका मतलब है कि जीवन में विद्यार्थी को भविष्य के बारे में हमेशा जागरूक रहना चाहिए। जिसके बाद परिवार भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
इस तरह हम कह सकते है कि विद्यार्थी जीवन किसी भी विद्यार्थी लिए सबसे महत्वपूर्ण समय होता है। जिस समय में किसी भी समस्या का समाधान आसानी से किया जा सकता है, क्योकि इस समय में विद्यार्थी को घर पर माता-पिता और विद्यालय में शिक्षक का मार्गदर्शक मिलता है। ऐसे में किसी भी तरह से गुमराह न हों और जो सही लगे, उसकी ओर बढ़े|
Essay on Student life
he most important aspect of our life is student life, because it is in student life that a person can learn and understand the essence of his life. If a person has been completely successful in his life, it is student life that is behind it, because he has used his student life properly.
So if you are a student, then use your time properly and move forward as per the instructions of the teacher and guardian, because this is the time for a student, through which he can take himself to heights.
Importance of student life
When a student is in primary school, the first education that he is given, the priority in it is to do the work on time, respect elders, determine your importance in life, etc.
If you follow your duty and discipline regularly in your student life, then no one can stop you from getting success in your life. The way you work hard in your student life, your future is determined accordingly.
The role of parents in student life is most important because children spend only 4-5 hours in school. After that, children spend time with their siblings and parents. Therefore, it is important that children pay special attention to discipline and etiquette in their student life.
It is often seen that excessive pampering in the family increases the chances of spoiling the child. Therefore, pamper the children according to the time and if someone does something wrong, give him advice. If children follow good steps in their student life, their future is definitely bright.
It is the duty of parents to keep in mind the thoughts of the children and use discretion and behave with them in a friendly manner. If at any time the mother scolds the child, then it is the duty of the father to explain something to his child lovingly. If both the parents scold the child together, then the chances of spoiling the child are high.
As it is explained everywhere that the mind of children is very soft. In such a situation, whenever they start their student life, the first person they come across is their teacher, who is their guide. If the teacher guides well, then the student life will definitely be bright.
The teacher also has a role to guide the student in the right direction and make them aware for a bright future. The teacher should take care that the student is not afraid of his teachers and can openly question them in school.
Students should keep their goal in mind in life. This means that the student should always be aware about the future in life. After which the family also plays an important role.
In this way we can say that student life is the most important time for any student. The time when any problem can be solved easily, because at this time the student gets the guidance of parents at home and teachers in school. In such a situation, do not get misled in any way and move towards what seems right.
शरांश: Essay on Student life in Hindi
आशा करती हूँ इस आवेदन के माध्यम से विद्यार्थी जीवन पर निबंध लिख सकते है इस पोस्ट में उपलब्ध किए गए है|विद्यार्थी जीवन पर निबंध लिख पाए होंगे| इसके अलावा आपके कोई सवाल हो तो के से जरुर बताये|
- बैंक अकाउंट को जॉइंट अकाउंट करने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें? single account to joint account application in Hindi
- Mohalle ki Safai ke liye Patra | मोहल्ले की सफाई के लिए पत्र कैसे लिखें?
- आकस्मिक अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र कैसे लिखें? Akasmik Avkash Application in Hindi
- Character Certificate Application in Hindi | चरित्र प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कैसे लिखें?
- चिकित्सा अवकाश हेतु आवेदन पत्र कैसे लिंखें? Medical leave Application in Hindi