फिक्स डिपाजिट तोड़ने के लिए बैंक को प्राथर्ना पत्र कैसे लिखें? FD Todne ke liye Application in Hindi

FD Todne ke liye Application in Hindi : नमस्कार दोस्तों, अगर आप फिक्स डिपाजिट तोड़ने के लिए बैंक को प्राथर्ना पत्र लिखना चाहते है तो इस पोस्ट के माध्यम से आसानी से बैंक को आवेदन पत्र लिख सकते है|

अगर आपने बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट किया है, तो वह निश्चित अवधि के लिए जमा की गई राशी होती है, अगर आप उसको किसी कारण से तोडना चाहते है तो आपको उसका जुर्माना भी लग सकता है| अतएव फिक्स्ड डिपॉजिट तोड़ने से पहले बैंक से अच्छी तरह से जानकारी आवश्य ले|

बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट तोड़ने का मुख्य कारण अचानक आर्थिक जरूरत, पैसो का स्रोत बंद हो जाना, उस व्यक्ति की मृत्यु या विकलांगता हो जाना, बैंक का दिवालियापन के कगार पर हो तो उस समय लोग फिक्स्ड डिपाजिट तोड़ते है |

अगर आप फिक्स डिपाजिट तोड़ने चाहते है तो उसके पहले बैंक से संपर्क करें और अगर बैंक के पास वैकल्पिक विकल्पों पर हो तो उसके बारे में विचार करे| अगर आपको कोई और विकल्प नहीं दिख रहा है तब ही फिक्स्ड डिपाजिट तोड़े|

फिक्स डिपाजिट तोड़ने के लिए आवेदन पत्र लिखते समय अपना नाम, खाता संख्या,फिक्स डिपाजिट तोड़ने के कारण, आधार कार्ड, पेन कार्ड की कॉपी आदि को शामील करे| आप नीचे लिखें गए प्रारूप के अनुसार और आवश्क बदलाव क्र के आवेदन पत्र लिख सकते है|

फिक्स डिपाजिट तोड़ने के लिए बैंक को प्राथर्ना पत्र

दिन्नांक : अक्टूबर 24, 2024

सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,
भारतीय स्टेट बैंक
सारण, बिहार |

विषय :फिक्स डिपाजिट तोड़ने के लिए आवेदन पत्र |

महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं मुकेश, खाता संख्या : 2555XX6225,मैंने आपके बैंक में 20 लाख का फिक्स्ड डिपाजिट 12 वर्षो के लिए करा रखा है| मेरे घर की वित्तीय स्थिति सही नहीं होने के कारण तोड़ना पड़ रहा है| इस आवेदन के साथ फिक्स डिपाजिट का दस्तावेज़ संलग्न कर रहा हूँ|

अत: आपसे नम्र निवेदन है कि इस फिक्स डिपाजिट को तोड़ने का कृपा प्रदान करे और मेरे खाता में जमा करने की कृपा प्रदान करे | जिसके लिए सदैव आभारी रहूँगा|

धन्यवाद

भवदीय,
नाम : मुकेश
खाता संख्या : 2555XX6225
मोबाइल न: 8925XX2525

FD Todne ke liye Application in Hindi

FD todne ke liye Application in English

Date: October 24, 2024

To,
The Branch Manager,
State Bank of India
Saran, Bihar

Subject: Application for breaking the fixed deposit

Respected Sir,

It is humbly requested that I Mukesh, Account Number: 2555XX6225, have made a fixed deposit of 20 lakhs in your bank for 12 years. Due to the financial condition of my house not being good, I have to break it. I am attaching the document of fixed deposit with this application.

Therefore, it is humbly requested to you to grant the grace of breaking this fixed deposit and to grant the grace of depositing it in my account. For which I will always be grateful.

Thank you

Sincerely,

Name: Mukesh
Account Number: 2555XX6225
Mobile No: 8925XX2525

शरांश:  FD Todne ke liye Application in Hindi

आशा करती हूँ इस आवेदन के माध्यम से फिक्स डिपाजिट तोड़ने के लिए बैंक को प्राथर्ना पत्र लिख सकते है इस पोस्ट में उपलब्ध किए गए है,बैंक मेंफिक्स डिपाजिट तोड़ने के लिए बैंक को प्राथर्ना पत्र लिख पाए होंगे| इसके अलावा आपके  कोई सवाल हो तो  के से जरुर बताये |

Leave a Comment