FIR Application in Hindi | एफआईआर के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?

FIR Application in Hindi : नमस्कार दोस्तों, अगर आप एफआईआर लिखवाने के लिए आवेदन पत्र लिखने के लिए इस आर्टिकल को आवश्य पढ़े|

एफआईआर (FIR)का फुलफॉर्म फर्स्ट इनफार्मेशन रिपोर्ट होता है, जिसको हिंदी में प्रथम सूचना रिपोर्ट होता है| एफआईआर एक दस्तावेज होता है जो पुलिस संज्ञेय अपराध होने पर अपराधी के खिलाफ क़ानूनी कारवाई के लिए लिखते है|

कोई भी अपराध होने पर एफआईआर अति आवश्यक होती है क्योकि इसके बाद ही पुलिस जांच शुरू करती है, इसके साथ-साथ पीड़ित को कानूनी सुरक्षा मिलती है और इसको सबूत के तौर पर अदालत में पेश किया जात है|

एफआईआर हमेशा हिंसा और शारीरिक क्षति ( हत्या, डकैती, हत्या का प्रयास, हमला, हमला, आदि), संपत्ति संबंधी अपराध ( जालसाजी, धोखाधड़ी, चोरी, आदि), अन्य गंभीर अपराध (आतंकवादी गतिविधियां, राजद्रोह, सांप्रदायिक हिंसा को भड़काना, दहेज हत्या, आदि) के समय लिखा जात है|

एफआईआर दर्ज करवाने के लिए निकटतम पुलिस स्टेशन जाकर मौखिक या लिखित रूप से आवेदन कर सकते है और आवेदन पत्र में आवश्य अपराध का विवरण दें| एफआईआर होने पर एफआईआर की एक प्रति प्राप्त आवश्य प्राप्त करे|

एफआईआर दर्ज करवाने के लिए नीचे लिखें गए प्रारूप का पालन कर सकते है, और आवश्कता अनुसार बदलाव कर सकते है| जैसे नाम, दिन्नांक, पत्ता, घटना का विवरण, आदि|

एफआईआर के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?

दिन्नांक : मार्च 03, 2025

सेवा में,
थाना प्रभारी महोदय,
पुलिस स्टेशन, करोल बाग
न्यू दिल्ली |

विषय: एफआईआर दर्ज कराने हेतु आवेदन पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मेरा नाम रमेश सिंह है और मैं बेअदेंपुरा का निवासी हूँ। कल 2 व्यक्ति मोटरसाइकिल पर सवार थे जो मेरे हाथ से मोबाइल लेकर फरार हो गए | मेरे मोबाइल का विवरण निम्न प्रकार है – कंपनी नाम : सैमसंग , मॉडल : M13, आईएमई : 1236xx, आदि |

मैं आपसे अनुरोध करता हूँ कि कृपया इस मामले में एफआईआर दर्ज करें और उचित कानूनी कार्रवाई करें।

धन्यवाद !

भवदीय,
नाम रमेश सिंह
करोलबाग
8929XX2525

FIR Application in Hindi एफआईआर के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें

FIR Application in English

Date: March 03, 2025

To
The Officer Incharge,
Police Station, Karol Bagh
New Delhi |

Subject: Application for registering FIR

Sir,

It is humbly requested that my name is Ramesh Singh and I am a resident of Beadenpura. Yesterday 2 persons were riding a motorcycle who fled with the mobile from my hand. The details of my mobile are as follows – Company Name: Samsung, Model: M13, IME: 1236xx, etc.

I request you to please register an FIR in this matter and take appropriate legal action.

Thank you!

Sincerely,
Name Ramesh Singh
Karol Bagh
8929XX2525

शरांश: FIR Application in Hindi

आशा करती हूँ इस आवेदन के माध्यम से एफआईआर के लिए एप्लीकेशन लिख सकते है इस पोस्ट में उपलब्ध किए गए है|एफआईआर के लिए एप्लीकेशन में पाए होंगे| इसके अलावा आपके कोई सवाल हो तो के से जरुर बताये|

Leave a Comment