How to write Application to DC in Hindi | पुलिस उप-आयुक्त को आवेदन पत्र कैसे लिखें?

How to write Application to DC in Hindi : अगर आप पुलिस उप-आयुक्त को आवेदन पत्र लिखना चाहते है तो इस आर्टिकल पोस्ट के माध्यम से आसानी से लिख सकते है|

पुलिस उप-आयुक्त को को इंग्लिश में Deputy Commissioner of Police (DC) कहते है| पुलिस उप-आयुक्त उच्च पदस्थ अधिकारी होता है, जो किसी जिले या शहर में के एक विशिष्ट क्षेत्र के लिए काम करता है|

एक पुलिस उप-आयुक्त के मुख्य काम अपने शहर , जिला में कानून व्यवस्था बनाए रखना, पुलिस बल का नेतृत्व करना, जनता की सुरक्षा के लिए उचीत कदम उठाना, सरकारी नीतियों को अपने क्षेत्र में लागू करवाना होता है|

आप डायरेक्ट पुलिस उप-आयुक्त से संपर्क नहीं कर सकते है लेकिन आप कुछ शर्तो में आप उप-आयुक्त को आवेदन के माध्यम से शिकायत कर सकते है जैसे – अगर आप किसी अपराध की शिकायत दर्ज करवानी हो, आप नजदीकी थाना के कार्य से असंतुष्ट और किसी आपदा या आपात स्थिति के दौरान सम्पर्क कर सकते है|

आप डायरेक्ट पुलिस उप-आयुक्त को आवेदन पत्र लिखने के लिए नीचे लिखे गए प्रारूप का पालन कर सकते है, और आवश्यकता अनुसार उसमे बदलाव कर सकते है-

पुलिस उप-आयुक्त को आवेदन पत्र

दिन्नांक : अक्टूबर 04, 2024

सेवा में,
श्रीमान पुलिस उप-आयुक्त महोदय,
गौतमबुद्ध नगर |

विषय : थाना के कार्य से असंतुष्ट होने पर शिकायत पत्र |

महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं मुकेश, ग्राम- भोपतपुरा, थाना – दादरी के निवासी हूँ | महोदय आपको अवगत कराना चाहता हूँ कि मेरे और हमारे पडोसी हरख चौधरी के बीच एक सप्ताह पहले लड़ाई हुई थी, जिसमे मेरे भाई को गंभीर चोट आई है | इस संदर्भ में नजदीकी दादरी थाना में एफ.आई.आर. करने के लिए जाता हूँ तो थाना अधिकारी मना करते है|

अत: आपसे नम्र निवेदन है कि उपरोक्त बातो को ध्यान में रखते हुए उसको संज्ञान लेते हुए, इस संदर्भ में एफ.आई.आर. दर्ज करवाने कि कृपा करे | जिसके लिए सदैव आभारी रहूँगा |

धन्यवाद !

भवदीय,
नाम – मुकेश
ग्राम-भोपतपुरा
मोबाइल – 892953XX25

How to write Application to DC in Hindi पुलिस उप-आयुक्त को आवेदन पत्र कैसे लिखें

How to write Application to DC

Date: October 04, 2024

To,

The Deputy Commissioner of Police,
Gautam Buddha Nagar

Subject: Complaint letter for dissatisfaction with the work of the police station.

Respected Sir,

It is my humble request that I am Mukesh, resident of Village- Bhopatpura, Police Station- Dadri. Sir, I want to inform you that there was a fight between me and our neighbor Harakh Chaudhary a week ago, in which my brother has been seriously injured. In this regard, when I go to the nearest Dadri police station to file an FIR, the police station officer refuses.

Therefore, it is my humble request to you that keeping in mind the above things, take cognizance of it, and please register an FIR in this regard. For which I will always be grateful.

Thank you!

Yours sincerely,
Name – Mukesh
Village-Bhopatpura
Mobile – 892953XX25

शरांश: How to write Application to DC in Hindi

आशा करती हूँ इस आवेदन के पुलिस उप-आयुक्त को आवेदन पत्र इस पोस्ट में उपलब्ध किए गए है, पुलिस उप-आयुक्त को आवेदन पत्र आसानी  से लिख पाए होंगे| इसके अलावा आपके  कोई सवाल हो तो जरुर बताये |

Leave a Comment