Janam Praman Patra Application in Hindi : नमस्कार दोस्तों, अगर आप जन्म प्रमाण पत्र बनवाने हेतु आवेदन पत्र लिखना चाहते है, तो इस इस पोस्ट को आवश्य पढ़े|
जन्म प्रमाण पत्र शिशु का पहला प्रमाणित दस्तावेज़ है जिसके माध्यम से यह प्रमाणित होता है कि जन्म की तारीख, समय और स्थान का पत्ता चलता है|अत: बच्चों के जन्म के कुछ दिन के अन्दर ही उसका जन्म प्रमाण पत्र बनवा लेना चाहिए|
अगर आपके पास आपके बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र है तो उससे अनेको फायदा है जैसे यह पहचान का प्रमाण, जिसके माध्यम से शिक्षा में प्रवेश, सरकारी योजनाओं का लाभ, कानूनी प्रक्रियाएँ, नागरिकता का प्रमाण पत्र आदि के रूप में उपयोग हो सकता है|
आज कल भारत के प्रमुख शहरों में यह सुविधा है कि नवजात के जन्म के समय अस्पताल के द्वारा ऑनलाइन एक फार्म भरा जाता है, जिसके फॉर्म संख्या से आप ऑनलाइन आगे का विवरण भरकर जन्म प्रमाण पत्र बनवा सकता है|
अगर आप अपने बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र बनवाना चाहते है, और उसके लिए आवेदन पत्र लिखना चाहते है तो इस पोस्ट के अनुसार लिख सकते है| जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन पत्र लिखते समय बच्चे का नाम, माता-पिता का नाम, पत्ता, जन्म का तारीख आवश्य लिखें|
जन्म प्रमाण पत्र बनवाने हेतु आवेदन पत्र
दिनांक : मार्च 06, 2025
सेवा में,
श्रीमान रजिस्ट्रार महोदय
ग्राम पंचायत राज
फलपुरा, सीवान
विषय: जन्म प्रमाण पत्र जारी करने हेतु आवेदन पत्र।
महोदय,
मैं सोनू, पुत्र रामजीत सिंह , ग्राम -पदुअली का निवासी हूँ| आपसे विनम्र निवेदन करता हूँ कि मेरे बच्चे भेरा सिंह का जन्म प्रमाण पत्र जारी करने की कृपा करें। मेरे बच्चे के जन्म का विवरण निम्न है –
बच्चे का नाम: भेरा सिंह
जन्म तिथि: फरवरी 23, 2025
जन्म स्थान: आर जी हॉस्पिटल, सीवान
माता का नाम: अर्चना सिंह
पिता का नाम: सोनू सिंह
अतः, आपसे अनुरोध है कि मेरे बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र शीघ्र जारी करने की कृपा करें। जिसके लिए सदा आभारी रहूँगा| महोदय इस आवेदन के साथ-साथ आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर रहा हूँ|
भवदीय,
सोनू सिंह
ग्राम -पदुअली

Janam Praman Patra Application in English
Date: March 06, 2025
To
The Registrar
Gram Panchayat Raj
Phalpura, Siwan
Subject: Application for issuance of birth certificate.
Respect Sir,
I am Sonu, son of Ramjeet Singh, resident of village-Paduali. I humbly request you to please issue the birth certificate of my child Bhera Singh. The details of my child’s birth are as follows –
Child’s name: Bhera Singh
Date of birth: February 23, 2025
Place of birth: RG Hospital, Siwan
Mother’s name: Archana Singh
Father’s name: Sonu Singh
Therefore, you are requested to please issue the birth certificate of my child soon. For which I will always be grateful. Sir, I am attaching the necessary documents along with this application.
Yours sincerely
Sonu Singh
Village-Paduali
शरांश: Janam Praman Patra Application in Hindi
आशा करती हूँ इस आवेदन के माध्यम से जन्म प्रमाण पत्र बनवाने हेतु आवेदन पत्र लिख सकते है इस पोस्ट में उपलब्ध किए गए है| जन्म प्रमाण पत्र बनवाने हेतु आवेदन पत्र में पाए होंगे| इसके अलावा आपके कोई सवाल हो तो के से जरुर बताये|
- Hospital me job ke liye Application in Hindi | हॉस्पिटल में जॉब के लिए एप्लीकेशन इन हिंदी
- Tahsildar ko Application kaise Likhe| तहसीलदार को आवेदन पत्र कैसे लिखें?
- चेक बुक एप्लीकेशन | Checkbook ke liye application in Hindi
- Bijli Meter Change Application in Hindi |बिजली मीटर चेंज एप्लीकेशन
- Job resign letter Hindi me kaise likhe |रिजाइन लेटर कैसे लिखें?