Jurmana Mafi Application in Hindi | प्रधानाचार्य को जुर्माना माफी प्रार्थना पत्र कैसे लिखें?

Jurmana Mafi Application in Hindi : अगर आप अपने प्रधानाचार्य को जुर्माना माफी प्रार्थना पत्र लिखना चाहते है तो इस आर्टिकल के माध्यम से आसानी से लिख पायेंगे|

अगर आप किसी कारण से बच्चे का फीस समय से नहीं जमा किया है और आपको विद्यालय के तरफ से अगले महीने के फीस में जुर्माना लगा है, तो आपको वह जुर्माना जमा करना पड़ता है| जुर्माना नहीं जमा करने पर आपको विद्यालय के द्वारा परेशानी का सामना करना पड़ सकता है|

अगर आपके बच्चे के फीस में पहली बार जुर्माना लगा है तो आप इसके के उचीत कारण बता कर प्रधानाचार्य को जुर्माना माफी प्रार्थना पत्र लिख सकते है और उसको माफ करवा सकते है|जुर्माना माफी के आपके बच्चे को अपने प्रधानाचार्य को एक प्रार्थना पत्र लिखना होगा|

जुर्माना माफी प्रार्थना पत्र

दिन्नांक : अक्टूबर 01, 2024

सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,
DDPS मेरठ |

विषय: जुर्माना माफी हेतु प्राथर्ना पत्र |

महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं रौनक, वर्ग : 9, खंड-C का छात्र हूँ| महोदय पिछले महीना की फीस जमा करने में 10 दिन की देरी हो जाने के कारण सितम्बर महीने के फीस में 300 रुपया का जुर्माना लगा है| आपसे सूचित करना चाहते है कि मेरे पिता जी कि सैलरी 10 दिन विलम्ब से आई थी जिसके कारण समय से फीस जमा नहीं हो पाया |

अत: आपसे नम्र निवेदन है कि मेरे फीस में जो विलम्ब शुल्क लगा है उसको माफ करने का कृपा प्रदान करे| जिसके लिए सदा आभारी रहूँगा|

धन्यवाद !

आपका आज्ञाकारी छात्र,
नाम : रौनक
वर्ग : 9, खंड-C

Jurmana Mafi Application in Hindi प्रधानाचार्य को जुर्माना माफी प्रार्थना पत्र कैसे लिखें

Application for Remission of Fine

Date: October 01, 2024

To,

The Principal
DDPS Meerut

Subject: application for remission of fine

Respected Sir,

It is humbly requested that I am Raunak, a student of class: 9, section-C. Sir, due to 10 days delay in depositing the fees of last month, a fine of Rs 300 has been imposed on the fees of the month of September. I want to inform you that my father’s salary came 10 days late due to which the fees could not be deposited on time.

Therefore, I humbly request you to kindly waive the late fee imposed in my fees. For which I will always be grateful.

Thank you!

Your obedient student,

Name: Raunak
Class: 9
Section-C

शरांश: Jurmana Mafi Application in Hindi

आशा करती हूँ इस आवेदन के प्रधानाचार्य को जुर्माना माफी प्रार्थना पत्र  इस पोस्ट में उपलब्ध किए गए है,प्रधानाचार्य को जुर्माना माफी प्रार्थना पत्र  से लिख पाए होंगे| इसके अलावा आपके  कोई सवाल हो तो जरुर बताये|

Leave a Comment