Loan Close Application in Hindi | लोन बंद करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?

Loan Close Application in Hindi : अगर आप लोन खाता बंद करवाने के लिए आवेदन पत्र लिखना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े|

अगर आपने किसी बैंक से लोन लिया है और उसको बंद करवाना चाहते तो उसके मुख्य कारण लोन की आवश्यकता समाप्त होना, लोन को एकमुश्त चुकाकर बंद करना, कम ब्याज दर पर लोन मिलना, लोन की शर्तों में बदलाव के कारण, मानसिक शांति, आदि|

अगर आप लोन बंद करवाने के लिए आवेदन पत्र औपचारिक प्रक्रिया है जिसके माध्यम से आप बैंक को सूचित करना चाहते है कि आपने बैंक कि पूरी बकाया जमा कर दिया है और इसके लिए आपको लोन बंद होने का पत्र दिया जाएँ|

लोन बंद करने के लिए आवेदन पत्र लिखते समय मुख्य जानकारी जैसे अपना नाम, खाता संख्या, लोन बंद करने की तिथि, लोन बंद करने का कारण, आदि का विवरण आवश्य शामिल करे| आवेदन पत्र लिखने के लिए नीचे लिखें गए प्रारूप का पालन कर सकते है|

लोन बंद करने के लिए एप्लीकेशन

दिन्नांक : मार्च 11, 2025

सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक,
भारतीय स्टेट बैंक
सीवान, विहार |

विषय: लोन खाता बंद करने हेतु आवेदन

महोदय

सविनय निवेदन है कि मेरा नाम सोनू सिंह है और मैं आपके बैंक का एक ग्राहक हूँ। मेरा लोन खाता संख्या 58252525XX है| मैंने आपके बैंक से 3 वर्ष पूर्व से एक होम लोन चल रहा है, जिसको एकमुश्त चुकाकर बंद करना चाहता हूँ|

मैं आपको सूचित करना चाहता हूँ कि मैंने लोन की सभी बकाया एकमुश्त भुगतान कर दिया है और अब मेरे खाते में कोई बकाया राशि नहीं है।

अतः आपसे अनुरोध है कि मेरे इस लोन खाते को जल्द से जल्द बंद करने की कृपा करें और मुझे लोन बंद करने का प्रमाण पत्र देने का प्रदान करें।

धन्यवाद !

भवदीय,
नाम : सोनू सिंह
ग्राम : पदोअली
मोबाइल : 892958XX

Loan Close Application in Hindi लोन बंद करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें

Loan close Application in English

Date: March 11, 2025

To
The Branch Manager
State Bank of India
Siwan, Bihar

Subject: Application for closing loan account

Respected Sir

It is humbly requested that my name is Sonu Singh and I am a customer of your bank. My loan account number is 58252525XX. I have a home loan running from your bank since 3 years, which I want to close by paying a lump sum.

I want to inform you that I have paid all the outstanding loan dues in one lump sum and now there is no outstanding amount in my account.

Therefore, you are requested to please close this loan account of mine as soon as possible and give me a certificate of loan closure.

Thank you!

Sincerely,
Name: Sonu Singh
Village: Padoali
Mobile: 892958XX

शरांश: Loan Close Application in Hindi

आशा करती हूँ इस आवेदन के माध्यम से लोन बंद करने के लिए एप्लीकेशन लिख सकते है इस पोस्ट में उपलब्ध किए गए है| लोन बंद करने के लिए एप्लीकेशन में पाए होंगे| इसके अलावा आपके कोई सवाल हो तो के से जरुर बताये|

Leave a Comment