Marksheet Correction Application in Hindi | मार्कशीट में नाम सुधारने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?

Marksheet Correction Application in Hindi : नमस्कार दोस्तों, मार्कशीट में नाम सुधारने के लिए एप्लीकेशन लिखने के लिए सर्च कर रहे है तो इस आर्टिकल पोस्ट के माध्यम से आप आसानी से आवेदन पत्र लिख सकते है|

जब आप 10वी, 12वी, स्नातक पास करते है तब आपके बोर्ड के द्वारा एक मार्कशीट दिया जाता है, जिसमे आपके सभी विषयों के मार्क्स को दर्शाया जाता है कि कौन से विषय में कितने नंबर मिला हुआ है| कभी-कभी आपके मार्कशीट में परीक्षार्थी का गलत नाम, माता-पिता का गलत नाम, जन्म-तिथि आदि गलत प्रिंट होता है, जिसको सुधार कराने कि आवश्यकता होती है| मार्कशीट में नाम सुधारने के लिए एप्लीकेशन के अलावा आपको कुछ और जरुरी दस्तावेज कि जरुरत होती है जो इस प्रकार है-

  • कोई भी पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र आदि|
  • निवास प्रमाण पत्र के लिए आप राशन कार्ड, बिजली का बिल, पानी का बिल आदि|
  • अगर आवश्यक हो तो अदालत का आदेश, शपथ पत्र नाम परिवर्तन के लिए प्रमाण के रूप में लगा सकते है|
  • जिस शैक्षणिक योग्यता में आपका नाम सही हो उसको उसके साथ लगा सकते है|
  • दो कलर पासपोर्ट साइज़ फोटो|
  • अगर नाम सुधार के लिए किसी शुल्क कि आवश्यकता हो तो शुल्क जमा करने की रसीद|

आवेदन पत्र लिखते समय इन बातों का आवश्य ध्यान रखें-

  • आवेदन पत्र हमेशा स्पष्ट और संक्षिप्त में लिखना चाहिए |
  • आवेदन पत्र में हमेशा पूरी जानकरी लिखें जैसे रोल नंबर, रोल कोड, क्रमांक संख्या, गलत नाम के साथ सही नाम|
  • आवश्य दस्तावेज का फोटो-कॉपी जरुरु संलग्न करे |

अगर आप मार्कशीट में नाम सुधारने के लिए एप्लीकेशन लिखना चाहते है तो नीचे लिखें गए प्रारूप का पालन कर सकते है | आप अपने आवेदन में नाम, रोल नंबर, रोल कोड, बोर्ड का नाम, आदि बदल कर आसानी से आवेदन पत्र लिख सकते है|

नाम सुधारने के लिए एप्लीकेशन in Hindi | नाम चेंज करने के लिए एप्लीकेशन


दिन्नांक : अगस्त 21, 2024

सेवा में,
श्रीमान सचिव महोदय
बिहार परीक्षा समिति,
पटना |

विषय : मार्कशीट में सुधार के हेतु आवेदन पत्र |

महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम चन्द्रिका प्रसाद, रोल नंबर -2525, रोल कोड- 253625, गाँधी स्मारक विद्या मंदिर पचरुखी, सिवान का विद्यार्थी हूँ| महोदय बिहार बोर्ड के द्वारा 2024 में आयोजित 10वी के परीक्षा में प्रथम श्रेणी से पास हुआ हूँ |

महोदय, आपको अवगत कराना चाहता हूँ कि जो मुझे अपने विद्यालय से मार्कशीट मिला है उसमे Chandrika Prasad के जगह पर Mandrika Prasad प्रिंट आउट हुआ है | मुझे आगे कि पढाई जारी रखने के लिए मार्कशीट कि आवश्यकता है|

अत: आपसे नम्र निवेदन है कि मेरे मार्कशीट में जो नाम में त्रुटी है, उसको जल्द-से जल्द सुधार किया जाए | जिसके लिए सदैव आपका आभारी रहूँगा| इस आवेदन पत्र के साथ आवश्यक दस्तावेज कि कॉपी संलग्न कर रहा हूँ|

धन्यवाद।

आपका आज्ञाकारी छात्र
नाम : चन्द्रिका प्रसाद
मोबाइल : 8928XX2525

मार्कशीट में नाम सुधारने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?

Marksheet Correction Application in Hindi मार्कशीट में नाम सुधारने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें

Marksheet Correction Application in English

Date: August 21, 2024

To,
The Secretary
Bihar Examination Board,
Patna

Subject: Application form for correction in marksheet.

Dear Sir,

It is my humble request that my name is Chandrika Prasad, Roll Number-2525, Roll Code- 253625, I am a student of Gandhi Smarak Vidya Mandir Pachrukhi, Siwan. Sir, I have passed the 10th examination conducted by Bihar Board in 2024 with first division.

Sir, I want to inform you that in the marksheet I have received from my school, Mandrika Prasad has been printed instead of Chandrika Prasad. I need a marksheet to continue my further studies.

Therefore, it is my humble request to you that the name error in my marksheet should be corrected as soon as possible. For which I will always be grateful to you. I am attaching a copy of the necessary documents with this application form.

Thank you.

Your obedient student
Name : Chandrika Prasad
Mobile : 8928XX2525


शरांश: Admission ke liye Application in Hindi

आशा करती हूँ इस आवेदन के माध्यम से मार्कशीट में नाम सुधारने के लिए एप्लीकेशन  की फॉर्मेट एवं आवेदन पत्र इस पोस्ट में उपलब्ध किए गए है, जो मार्कशीट में नाम सुधारने के लिए एप्लीकेशन से लिख पाए होंगे| इसके अलावा आपके  कोई सवाल  हो तो  के माध्यम से जरुर बताएं|

संबंधित पोस्ट-

विद्यालय में प्रवेश लेने के लिए प्रार्थना पत्र कैसे लिखें?विद्यालय में प्रवेश लेने के लिए प्रार्थना पत्र
फीस माफी हेतु प्रार्थना पत्र कैसे लिखें?फीस माफी हेतु प्रार्थना पत्र
बीमारी की छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र कैसे लिखें?बीमारी की छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र

Leave a Comment