चिकित्सा अवकाश हेतु आवेदन पत्र कैसे लिंखें? Medical leave Application in Hindi

Medical leave Application in Hindi : अगर आपको स्वास्थ्य संबंधित समस्या है और डॉक्टर के परामर्श के अनुसार आपको कुछ दिन आराम की आवश्यकता है और उसके लिए छुट्टी के लिए आवेदन पत्र लिखना चाहते है तो इस पोस्ट के माध्यम से आसानी से लिख सकते है|

बीमारी की छुट्टी लेने के मुख्य कारण गंभीर बीमारी, चोट, सर्जरी, गर्भावस्था, मानसिक स्वास्थ्य समस्याएं है तब आपको चिकित्सा अवकाश के लिए आवेदन पत्र लिखना चाहिए| अगर आप बीमारी की छुट्टी लेने के लिए आवेदन पत्र लिखना चाहते है तो आमतौर पर अपने डॉक्टर से एक चिकित्सा प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है|

चिकित्सा अवकाश हेतु आपके पास चिकित्सा प्रमाण पत्र होना चाहिए, उसके बाद आप जिस कंपनी में काम कर रहे है, नियोक्ता को सूचित करें, आवेदन पत्र जमा, अन्य दस्तावेज जमा करे जैसे मेडिकल रिपोर्ट, चिकित्सा प्रमाण पत्र , आदि|

अगर आप मेडिकल लीव के लिए आवेदन लिखना चाहते है तो नीचे लिखे गए प्रारूप का पालन कर सकते है और आवश्यकता अनुसार उसमे बदलाव कर सकते है|

चिकित्सा अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र कैसे लिखें?

दिन्नांक : नवम्बर 11, 2024

सेवा में,
श्रीमान कारखाना प्रबंधक महोदय,
PMMA इंडिया प्राइवेट लिमिटेड
गुरुग्राम – हरियाणा |

विषय : चिकित्सा अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र

महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं रौनक, कर्मचारी संख्या- 2525, आपके कारखाना में हेल्पर के पोस्ट पर कार्यरत हूँ| महोदय आपको सूचित करना चाहता हूँ कि मैं पिछले 2 दिनों से बीमार हूँ| डॉक्टर के अनुसार मुझे डेंगू बुखार हो गया है मेरा प्लेट 50000 तक आ गया है| जिसके सन्दर्भ में डॉक्टर ने मुझे दवाई के साथ-साथ आराम करने की सलाह दी है|

अत: आपसे नम्र निवेदन है मुझे एक सप्ताह के लिए चिकित्सा अवकाश देने का कृपा प्रदान करे| जिसके लिए आभारी रहूँगा| इस आवेदन के साथ-साथ मेडिकल रिपोर्ट और डॉक्टर परामर्श पत्र संलग्न क्र रहा हूँ|

भवदीय
नाम : रौनक
कर्मचारी संख्या- 2525
मोबाइल : 8929XXXX25

चिकित्सा अवकाश हेतु आवेदन पत्र कैसे लिंखें Medical leave Application in Hindi

Medical leave Application

Date: November 11, 2024

To,
The Factory Manager,
PMMA India Private Limited
Gurugram – Haryana

Subject: Application for Medical Leave

Respected Sir,

It is humbly requested that I, Raunak, employee number- 2525, am working as a helper in your factory. Sir, I want to inform you that I am ill for the last 2 days. According to the doctor, I have dengue fever, my platelet count has come down to 50000. In relation to which the doctor has advised me to take rest along with medicine.

Therefore, I humbly request you to kindly grant me medical leave for one week. For which I will be grateful. I am attaching the medical report and doctor’s consultation letter along with this application.

Yours sincerely
Name: Raunak
Employee number- 2525
Mobile: 8929XXXXXX25

शरांश:  Medical leave Application in Hindi

आशा करती हूँ इस आवेदन के माध्यम से चिकित्सा अवकाश हेतु आवेदन पत्र लिख सकते है इस पोस्ट में उपलब्ध किए गए हैचिकित्सा अवकाश हेतु आवेदन पत्र पाए होंगे| इसके अलावा आपके कोई सवाल हो तो के से जरुर बताये |

Leave a Comment