Mitra ko Badhai Patra :
बधाई पत्र एक औपचारिक पत्र है जिसके द्वारा उस व्यक्ति के सफलता, उपलब्धि, खुशी के मौके पर उसके भाई-बंधू, मित्र और सगे सम्बन्धी द्वारा लिखा जाता है |एक बधाई पत्र में आमतौर पर मुख्यत: सम्मानजनक अभिवादन, बधाई का संदेश,शुभकामनाएं और प्रशंसा, सम्मानजनक विदाई आदि जानकारी होती है|
बधाई पत्र लिखने का मुख्य कारण किसी व्यक्ति की विशेष उपलब्धि ( नौकरी मिलना, पदोन्नति मिलना, अच्छे अंक लाना, आदि ) विशेष अवसर ( सालगिरह, नया घर, जन्मदिन, शादी), व्यक्ति को प्रेरित करना, संबंधों को मजबूत बनाना, आदि हो सकते है|
अगर आप किसी को बधाई पत्र लिखते है, इससे आपके और पत्र पाने वाला व्यक्ति खुश होता है, उस व्यक्ति को प्रेरित करता है, आपसी रिश्ते मजबूत होते है, सकारात्मक संदेश देता है|अत: जब भी आपको अवसर मिले अपने मित्र को बधाई पत्र लिखिए|
अपने मित्र को बधाई पत्र लिखने के लिए नीचे लिखे गए प्रारूप का पालन क्र सकते है और आवश्यकता अनुसार उसमे बदलाव कर सकते है|
जन्मदिन पर अपने मित्र को बधाई पत्र लिखिए
नेहरूनगर
नॉएडा – उत्तर-प्रदेश
प्रिय मित्र पेटू,
नमस्कार !
आशा करता हूँ कि आप और आपका परिवार कुशल-पूर्वक है| मुझे यह याद है कि आने वाले अगले रविवार दिन्नांक -अक्टूबर 27, 2024 को आपका जन्मदिन है| आपके जन्मदिन की शुभकामना और भगवान से प्राथर्ना करता हूँ कि आप सकुशल और स्वस्थ्य रहे| इस बार मैं आपके जन्मदिन पर नहीं आ पाउँगा क्योकि मैं घर के काम से चेन्नई आया हूँ| इस बात कि मुझे बहुत भुत दुःख है कि मैं आपके जन्मदिन पर नहीं आ पाउँगा और उम्मीद है की आप इस कारण नाराज नहीं होंगे|
एक बार पुन: आपको आपके जन्मदिन की हार्दिक बधाई देता हूँ|
आपका मित्र
झोला कुमार
Mitra ko Badhai Patra in English
Nehru Nagar
Noida – Uttar Pradesh
Dear friend Petu,
Greetings!
I hope you and your family are doing well. I remember that your birthday is on the coming Sunday, October 27, 2024. I wish you a very happy birthday and pray to God that you remain safe and healthy. This time I will not be able to come on your birthday because I have come to Chennai for some household work. I am very sad that I will not be able to come on your birthday and I hope that you will not be upset because of this.
Once again I heartily congratulate you on your birthday.
Your Friend
Jhola Kumar
शरांश: Mitra ko Badhai Patra
आशा करती हूँ इस आवेदन के माध्यम से अपने मित्र को बधाई पत्र लिखिए लिख सकते है इस पोस्ट में उपलब्ध किए गए है,बैंक मेंअपने मित्र को बधाई पत्र लिखिए पाए होंगे| इसके अलावा आपके कोई सवाल हो तो के से जरुर बताये |
- बैंक में मोबाइल नंबर चेंज एप्लीकेशन कैसे लिखें? Bank me Mobile Number Change Application in Hindi
- How to write Application to DC in Hindi | पुलिस उप-आयुक्त को आवेदन पत्र कैसे लिखें?
- Bijli Vibhag ko Application Kaise Likhe|बिजली विभाग को शिकायत पत्र कैसे लिखें?
- Jurmana Mafi Application in Hindi | प्रधानाचार्य को जुर्माना माफी प्रार्थना पत्र कैसे लिखें?
- बोनाफाइड सर्टिफिकेट के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें? Bonafide Certificate Application in Hindi