Nimantran Patra in Hindi: नमस्कार दोस्तों, अगर आप अपने दोस्त, रिश्तेदार, दूर के भाई-बंधू ,आदि को बुलाना चाहते है और बुलाने के लिए आमंत्रण पत्र हिंदी में लिखना चाहते है तो इस पोस्ट के माध्यम से आसानी से लिख सकते है.
आमंत्रण पत्र एक औपचारिक या अनौपचारिक पत्र होता है, जिसका प्रयोग अपने दोस्त, रिश्तेदार, दूर के भाई-बंधू ,आदि को किसी विशेष अवसर पर पत्र के माध्यम से बुलाते है उसे निमंत्रण या आमंत्रण पत्र कहते है| आमंत्रण पत्र निमंत्रण पत्र को इंग्लिश में Invitation Card कहते है |
निमंत्रण पत्र हमेशा विशेष अवसर पर लोगो को इस अवसर पर शामिल होने के लिए आग्रह किया जाता है | निमंत्रण पत्र किसी विशेष अवसर जैसे विवाह, गृह-प्रवेश, जन्म-दिन, त्यौहार और किसी विशेष उपलब्धि पर लिखा जाता है|
आमंत्रण पत्र हिंदी में लिखते समय निम्न बिंदु को शामिल करे
अवसर – जिस विशेष अवसर के लिए आवेदन लिख रहे है, जैसे जन्म-दिन, विवाह, आदि |
विवरण – अवसर का शुभ दिन्नांक, दिन, समय, जगह, आदि |
सम्बोधन : पत्र लिखने वाले को संबोधित करे|
अभिनंदन : पत्र लिखने के अंत में उसका अभिनंदन जरुर करे|
Namkaran Invitation card in Hindi | बच्चे के नामकरण पर निमंत्रण पत्र कैसे लिखें ?
मान्यवर,
श्रीमान/श्रीमती…………………………………………
परमपिता परमेश्वर की असीम कृपा से मेरे सुपुत्र रामकृपाल यादव एवं पुत्रवधु सुषमा यादव को प्रथम संतान के रूप में भगवान के आशीर्वाद से पुत्ररत्न की प्राप्ति दिनांक अगस्त 07, 2024 को हुई है। जिसके शुभअवसर पर नामकरण और छट्ठी का कार्यक्रम रखा गया है जो दिन्नांक अगस्त 13, 2024 को होना तय है| जिसमें आप सादर आमंत्रित है।
आकांक्षी
रुद्रा यादव
Namkaran Invitation card in English
Respected,
Mr./Mrs.………………………………………
With the infinite grace of Almighty God, my son Ramkripal Yadav and daughter-in-law Sushma Yadav have been blessed with a son as their first child on August 07, 2024. On the auspicious occasion of which, a program of Namkaran and Chhatthi has been organized which is scheduled to be held on August 13, 2024. You are cordially invited to it.
Aspiring
Rudra Yadav
शरांश: Nimantran Patra in Hindi
आशा करती हूँ इस आवेदन के माध्यम से आमंत्रण पत्र हिंदी में की फॉर्मेट एवं आवेदन पत्र इस पोस्ट में उपलब्ध किए गए है, जो आमंत्रण पत्र हिंदी में से आप निश्चित रूप लिख पाए होंगे| इसके अलावा आपके कोई सवाल हो तो के माध्यम से जरुर बताएं|
संबंधित पोस्ट-
2 दिन के अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र कैसे लिखें? | 2 दिन के अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र |
जिलाधिकारी को शिकायत पत्र कैसे लिखें? | जिलाधिकारी को शिकायत पत्र |
एसडीएम को आवेदन पत्र कैसे लिखें? | एसडीएम को आवेदन पत्र |
एस पी को आवेदन कैसे लिखे? | SP ko application kaise likhe |