Salary ke liye Application in Hindi : नमस्कार दोस्तों, अगर आपको पिछले 2-3 से सैलरी नहीं मिल रही है, और आप अपने कंपनी में पेमेंट के लिए एप्लीकेशन लिखना चाहते है तो इस पोस्ट के माध्यम से आसानी से लिख सकते है|
कभी- कभी कंपनियों में वित्तीय संकट चलता है जिसके कारण कर्मचारी को सैलरी नहीं मिल पाती है| अगर नौकरी-पेशा करने वाले को अगर 2-3 महीने का सैलरी नहीं मिले तो बजट उपर-नीचे हो जात है|
अगर आपको समय से सैलरी नहीं मिले तो आपको बहुत-परेशानियों का सामना करना पड़ सकते है जैसे बच्चो का फीस, बिजली बिल, रेंट पेमेंट आदि समय से नहीं भर पाते है| अगर आपको समय से सैलरी नहीं मिल रही है तो आप आवेदन के माध्यम से अपने कंपनी से सैलरी के लिए आवेदन कर सकते है|
पेमेंट के लिए एप्लीकेशन लिखने के लिए स्पष्ट और संक्षिप्त भाषा का प्रयोग करे, सारी आवश्यक जानकारी डाले, सही व्यक्ति को संबोधित करें, शालीन भाषा का प्रयोग करें, सही तारीख और हस्ताक्षर का प्रयोग करें|
सैलरी के लिए आवेदन पत्र लिखने के लिए नीचे लिखें प्रारूप का पालन करते हुए अपने कंपनी से आग्रह कर सकते है है| आप आवश्यक अनुसार उसमे बदलाव कर सकते है|
सैलरी न मिलने पर क्या करे application
विषय : जनवरी 02, 2024
सेवा में,
श्रीमान कारखाना प्रबंधक,
रामू इंडस्ट्री, नॉएडा |
विषय : सैलरी के लिए आवेदन पत्र |
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं मुकेश कुमार कर्मचारी संख्या- 2525, वेल्डर के पोस्ट पर कार्यरत हूँ| महोदय आपको अवगत कराना चाहता हूँ कि मुझे पिछले 3 महीनो से सैलरी का भुगतान नहीं किया गया है, जिसके कारण मेरे उपर वित्तीय संकट आ गया है|
महोदय, आपसे अनुरोध है कि मुझे पिछले बकाया सैलरी दिया जाए, जिससे में अपने बच्चो का फीस, बिजली बिल और रेंट जमा क्र सकूं|
धन्यावाद !
भवदीय,
मुकेश
Salary ke liye Application in English
Subject: January 02, 2024
To,
The Factory Manager,
Ramu Industry, Noida
Subject: Application for salary
Respected Sir,
It is humbly requested that I, Mukesh Kumar, employee number- 2525, am working on the post of welder. Sir, I want to inform you that I have not been paid salary for the last 3 months, due to which I am in financial crisis.
Sir, you are requested to give me the previous outstanding salary, so that I can deposit my children’s fees, electricity bill and rent.
Thank you!
Sincerely,
Mukesh
शरांश:Salary ke liye Application in Hindi
आशा करती हूँ इस आवेदन के माध्यम सेपेमेंट के लिए एप्लीकेशन लिख सकते है इस पोस्ट में उपलब्ध किए गए है| पेमेंट के लिए एप्लीकेशन पाए होंगे| इसके अलावा आपके कोई सवाल हो तो के से जरुर बताये |
- Character Certificate Application in Hindi | चरित्र प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कैसे लिखें?
- चिकित्सा अवकाश हेतु आवेदन पत्र कैसे लिंखें? Medical leave Application in Hindi
- अपने मित्र को बधाई पत्र लिखिए | Mitra ko Badhai Patra
- फिक्स डिपाजिट तोड़ने के लिए बैंक को प्राथर्ना पत्र कैसे लिखें? FD Todne ke liye Application in Hindi
- बैंक में मोबाइल नंबर चेंज एप्लीकेशन कैसे लिखें? Bank me Mobile Number Change Application in Hindi