सेक्शन बदलने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें | Section Change Application in Hindi 

Section Change Application in Hindi : नमस्कार दोस्तों, अगर आप अपने बच्चे का वर्ग का सेक्शन बदलने के लिए आवेदन पत्र लिखना चाहते है तो, इस पोस्ट के माध्यम से आसानी से लिख सकते है|

अगर आपके बच्चे के नए क्लास में सेक्शन बदल गया है, और आपको लगता है की इस सेक्शन में सही से पढाई नहीं कर पा रहा है| आप आवेदन के माध्यम से सेक्शन बदलने के लिए प्रधानाचार्य को आवेदन पत्र लिख सकते है|

बच्चो के सेक्शन बदलवाने के मुख्य कारण जैसे प्रदर्शन में गिरावट, व्यवहार संबंधी मुद्दे, या अन्य कोई कारण हो सकते है | अगर आप बच्चे का सेक्शन बदलना चाहते है तो आप आवेदन पत्र के माध्यम से सेक्शन बदल सकते है|

सेक्शन बदलने के लिए आवेदन पत्र लिखना चाहते है, तो आवेदन पत्र लिखते समय आवेदन हमेशा स्पष्ट और संक्षिप्त. सेक्शन बदलने के कारण, आवेदन पत्र बच्चे का नाम, रोल नंबर, सेक्शन और कारण डाले| आवेदन पत्र लिखने के लिए आप नीचे लिखें प्रारूप का पालन कर सकते है |

सेक्शन चेंज एप्लीकेशन in Hindi प्रारूप

दिन्नांक : सितम्बर 13, 2024

सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,
वातायन विद्यालय,
गम्हरिया, सिवान

विषय : सेक्शन बदलने के लिए आवेदन पत्र

महोदया,

सविनय निवेदन है कि मैं रमेश, वर्ग -8, रोल नंबर – 15, सेक्शन -B का विद्यार्थी हूँ| महोदया मेरा चचेरा भाई इसी विद्यालय के वर्ग -8, सेक्शन -C में पढ़ता है, अगर हम दोनों एक सेक्शन में हो जायेंगे तो हम आसानी से विद्यालय आ जा सकते है, क्योकि सेक्शन C कि छुट्टी कुछ अन्तराल में होती है जिसके लिए मुझे बहार भाई का इंतजार करना पड़ता है|

अत: आपसे विनम्र निवेदन है कि मुझे सेक्शन – C में डालने की कृपा प्रदान करे | जिसके लिए सदैव आभारी रहूँगा |

आपका आज्ञाकारी छात्र,
नाम : रमेश
वर्ग -8

Section Change Application in Hindi 

सेक्शन बदलने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें Section Change Application in Hindi

Section Change Application in English

Date: September 13, 2024

To
The Principal,
Vatayan Vidyalaya,
Gamharia, Siwan

Subject: Application form for change of section

Respeted Madam,

It is my humble request that I am Ramesh, a student of class-8, roll number – 15, section-B. Madam, my cousin brother studies in class-8, section-C of the same school, if both of us are in the same section, then we can easily come to school, because section C gets leave at some interval, for which I have to wait for my brother outside.

Therefore, I humbly request you to kindly put me in section-C. For which I will always be grateful.

Your obedient student,
Name: Ramesh
Class-8


शरांश: 

आशा करती हूँ इस आवेदन केसेक्शन बदलने के लिए आवेदन पत्र इस पोस्ट में उपलब्ध किए गए है,सेक्शन बदलने के लिए आवेदन पत्र से लिख पाए होंगे| इसके अलावा आपके  कोई सवाल हो तो जरुर बताये |

Leave a Comment