Single Account to Joint Account Application in Hindi : नमस्कार दोस्तों, अगर आपके पास कोई बैंक अकाउंट है और परिवार के किसी सदस्य के साथ जॉइंट अकाउंट करना चाहते है तो इस आर्टिकल के माध्यम से आसानी से लिख सकते है|
जॉइंट अकाउंट करने के मुख्य कारण विवाह या पार्टनरशिप, बच्चों को वित्तीय शिक्षा देने और उन्हें पैसे का प्रबंधन करना, पार्टनरशिप फर्मों में साझा धन, पत्ति का प्रबंधन करने के लिए, वसीयतनामा में किसी संपत्ति को जॉइंट अकाउंट में रखने, आदि के लिए जॉइंट अकाउंट की आवश्यकता होती है|
जॉइंट अकाउंट खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज बैंक से बैंक में भिन्न हो सकते हैं, अत: जॉइंट अकाउंट खोलते
समय एक बार आवश्य बैंक मैनेजर से बात करे| सामान्य निम्न स्तावेज कि आवश्यकता होती है-
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक द्वारा प्रदान किया गया आवेदन पत्र
बैंक अकाउंट को जॉइंट अकाउंट करने के लिए आवेदन पत्र लिखने के लिए नीचे लिखे गए प्रारूप का पालन कर सकते है और उसके अनुसार उसमे बदलाव कर सकते है-
बैंक अकाउंट को जॉइंट अकाउंट करने के लिए आवेदन पत्र
दिन्नांक : दिसम्बर 02, 2024
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
बैंक ऑफ़ इंडिया
सीवान
विषय – एकल खाते को जॉइंट खाते में परिवर्तित करने के लिए आवेदन पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन हैं कि मैं मुकेश कुमार, बचत खाता संख्या : 2525XX25 पिछले 5 वर्षो से आपकी बैंक में एक एकल बचत खाता हैं. मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि कृपया मेरे पुत्र विराट का का नाम जोड़कर मेरे खाते को एक संयुक्त खाते में परिवर्तित करें, जिसके संदर्भ में नमूना हस्ताक्षर और दस्तावेज नीचे संलग्न हैं. हम संयुक्त खातों के संबंध में बैंक के सभी नियमों का पालन करेगे |
धन्यवाद
भवदीय
नाम : मुकेश कुमार
पत्ता : रामपुर, सीवान
खाता संख्या : 2525XX25
मोबाइल नंबर –8925XX2525
हस्ताक्षर –
Single account to joint account application in English
Date: December 02, 2024
To
The Branch Manager
Bank of India
Siwan
Subject – Application form for converting single account into joint account
Reespected Sir,
It is humbly requested that I Mukesh Kumar, Savings Account No:2525XX25 have a single savings account in your bank for the last 5 years. I request you to please convert my account into a joint account by adding the name of my son Virat, in respect of which specimen signature and documents are attached below. We will follow all the rules of the bank regarding joint accounts.
Thank you
Your sincerely
Name: Mukesh Kumar
Address: Rampur, Siwan
Account No.: 2525XX25
Mobile Number – 8925XX2525
Signature –
शरांश: Single account to joint account application in Hindi
आशा करती हूँ इस आवेदन के माध्यम से बैंक अकाउंट को जॉइंट अकाउंट करने के लिए आवेदन पत्र लिख सकते है इस पोस्ट में उपलब्ध किए गए हैबैंक अकाउंट को जॉइंट अकाउंट करने के लिए आवेदन पत्र पाए होंगे| इसके अलावा आपके कोई सवाल हो तो के से जरुर बताये |
- Character Certificate Application in Hindi | चरित्र प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कैसे लिखें?
- चिकित्सा अवकाश हेतु आवेदन पत्र कैसे लिंखें? Medical leave Application in Hindi
- अपने मित्र को बधाई पत्र लिखिए | Mitra ko Badhai Patra
- फिक्स डिपाजिट तोड़ने के लिए बैंक को प्राथर्ना पत्र कैसे लिखें? FD Todne ke liye Application in Hindi
- बैंक में मोबाइल नंबर चेंज एप्लीकेशन कैसे लिखें? Bank me Mobile Number Change Application in Hindi