SP ko application kaise likhe| एस पी को आवेदन कैसे लिखे? : 2024

SP ko Application Kaise likhe : अगर आप एस. पी. को आवेदन लिखना चाहते इस तो इस आर्टिकल के माध्यम से आसानी से लिख सकते है |

SP ko application kaise likhe एस पी को आवेदन कैसे लिखे

एस. पी. का फुल फॉर्म Superintendent of Police होता है जिसको हिंदी में पुलिस अधीक्षक कहते है| पुलिस अधीक्षक किसी भी जिले का पुलिस का मुख्य होता है |प्रतेक जिला में एक पुलिस अधीक्षक नियुक्त होता है, जिसके अन्दर उस जिले में जितने भी पुलिस होते है वो उसके अनुसार काम करते है |

एस. पी. पद के लिए यूपीएससी आईपीएस एग्जाम निकालना पड़ता है | यूपीएससी के एग्जाम में प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा एवं इंटरव्यू राउंड निकालना पड़ता है तब जाकर आप पुलिस अधीक्षक बन सकते है|

एस. पी. का मुख्य काम अपने क्षेत्र या जिला में कानून और व्यवस्था बनाए रखना, सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने और कानून को सुचारू रूप से पालन करवाना |

अगर आपका कोई शिकायत या सुझाव या अन्य प्रशाशनिक काम है जो आपके नजदीकी पुलिस स्टेशन पर उचित करवाई नहीं हो पा रही है तो आप इसके लिए पुलिस अधीक्षक को आवेदन लिख सकते है|

SP ko application kaise likhe in Hindi | SP ko application kaise likh


87 कविनगर,
सिवान,
बिहार
तिथि : 20 जून , 2024

सेवा
पुलिस अधीक्षक महोदय,
सिवान

विषय : वार्ड में बढ़ते चोरी के मामले को अवगत कराना

महोदय

सविनय निवेदन यह है कि मैं सिवान के फलपुरा पंचायत के वार्ड 7 के निवासी हूँ | आपको यह सूचित करना चाहूंगा कि हमारे वार्ड में दिन प्रतिदिन चोरी की समस्या बढ़ती जा रही है आए दिन मोबाइल, गहने, मवेशी, आदि चोरी के मामले बढ़ते जा रहे है |

इस संदर्भ में हमलोगो ने पुलिस स्टेशन पचरुखी पर शिकायत की थी लेकिन उसके संदर्भ में पुलिस नजदीकी पुलिस स्टेशन के द्वारा कोई उचित करवाई नहीं की गई|

अतः आपसे नम्र निवेदन है कि इस संदर्भ में हमारे नजदीकी पुलिस स्टेशन कोजल्द से जल्द कार्रवाई करने का आदेश दें तथा रोज पेट्रोलिंग की जाए जिससे हमारे में वार्ड में बढ़ते चोरी की समस्या कम हो सके | जिसके लिए हमारे वार्ड के लोग सदा आपके आभारी रहेंगे |

धन्यवाद !

भवदीय,
समस्त वार्डवासी


SP ko application kaise likhe- एस पी को आवेदन कैसे लिखे

आशा करती हूँ इस आर्टिकल के माध्यम से “SP ko application kaise likhe| एस पी को आवेदन कैसे लिखे?” लिख पाए होंगे|

Application of Computer in Business

महिला थाना में एप्लीकेशन कैसे लिखे ? 2024 |Application for Mahila Thana in

Leave a Comment