Thane me Application kaise likhe : अगर आप किसी कारण से थाना प्रभारी को आवेदन पत्र के माध्यम से शिकायत, सुझाव के लिए आवेदन लिखना चाहते है तो इस आर्टिकल के माध्यम से लिख सकते है |
एक थाना प्रभारी के अंतर्गत एक थाना और छोटे चौकी की जितनी भी पुलिस और अन्य स्टाफ होता हैं वह थाना प्रभारी के आदेश अनुसार कार्य करते है | एक थाना प्रभारी के रूप में एसओ, एसएचओ थानेदार और कोतवाल, प्रभारी नियुक्त किये जाते है|
अगर आपका किसी के साथ जमीनी विवाद, लड़ाई – झगडा, धोखाधड़ी, फर्जी तरीके से पैसे की निकासी, साथ और चोरी- लूट पाट, आदि, जैसे घटनावो से परेशान है तो तो आप आवेदन के माध्यम से थाना प्रभारी को शिकायत कर सकते है|
Thane me Application kaise likhe | मोबाइल चोरी होने पर थाना में शिकायत कैसे करे?
सेवा में,
श्रीमान थाना प्रभारी महोदय
गोपालगंज
दिन्नांक : दिसम्बर 30, 2023
विषय : मोबाइल चोरी होने के सम्बन्ध में|
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं तुलसी, सुपुत्र खेसारी लाल यादव, आपके थाना के गोपालगंज के अंतर्गत आने वाले ग्राम रामपुर के निवासी हूँ | आपको सूचित करना चाहते है कल जब मैं अपने मामा से गाँव बोधापुर से आ रहा था तब किसी अज्ञात लोगो ने ने मेरी पॉकेट से मोबाइल बस में चोरी कर ली | मेरे मोबाइल का विवरण इस प्रकार है – मोबाइल ब्रांड : मोटोरोला बी67—–IMEI नंबर : 98xx98—–रंग : लाल|
अत: श्रीमान आपसे नम्र निवेदन है कि मेरे मोबाइल को जल्द से जल्द उचित कदम उठाये| जिससे मेरा मोबाइल मिल सके | जिसके लिए सदा आभारी रहूँगा|
भवदीय,
तुलसी
रामपुर
चोरी होने पर थाना प्रभारी को आवेदन पत्र | Thana Prabhari ko Application in Hindi
सेवा में,
श्रीमान थाना प्रभारी महोदय
गोपालगंज
दिन्नांक : दिसम्बर 30, 2023
विषय : घर में चोरी होने के संदर्भ में |
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं मुकेश, सुपुत्र -राजगुरु सिंह , आपके थाना गोपालगंज के सीतापुर के निवासी हूँ | महाशय आपको सूचित करना चाहते है कल शाम को हम अपने रिश्तेदार के यहाँ सदी में गये थे | जब वहा से वापस आये तो हमारे घर का ताला टुटा हुआ पाया| जब घर के अन्दर पवेश किया तो कीमती सामान गायब पाया गया | जो हमारे घर से चोरी हुई है उसमे कीमती जेवरात जोकि 5 लाख, 2 लाख कैश,और अन्य सामान था|
अत: श्रीमान आपसे निवेदन है कि आप जल्द से जल्द इस संदर्भ में उचित करवाई करे और जल्द से जल्द हमारे सामान और चोरो को पकरने की कोशिश करे | जिसके लिए सदा आभारी रहेंगे |
भवदीय,
मुकेश
सीतापुर
थाना में एप्लीकेशन कैसे लिखे ? थाना प्रभारी को एप्लीकेशन इन हिंदी
धमकी मिलने पर थाना प्रभारी को आवेदन पत्र |thana me application kaise likhe
सेवा में,
श्रीमान थाना प्रभारी महोदय
गोपालगंज
दिन्नांक : दिन्नांक : 01 जुलाई, 2024
विषय : धमकी मिलने के संदर्भ में आवेदन पत्र |
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं राकेश सुपुत्र भगत सिंह , आपके थाना गोपालगंज के पन्किपुर के निवासी हूँ | महाशय आपको सूचित करना चाहते है कल शाम को मेरे मोबाइल नंबर 918929XX65 पर अज्ञात नंबर 011-2565xx25 से कॉल आया | जब मैंने कॉल रिसीव किया तो उसने मुझे धमकी दी कि अगर आपने 1 लाख रुपया कल शाम तक नहीं भेजा तो आपको घर से किडनेप कर लेंगे|
अत: श्रीमान आपसे निवेदन है कि आप जल्द से जल्द इस संदर्भ में उचित करवाई करे और उनके खिलाफ उचित करवाई करे | जिसके लिए सदा आभारी रहेंगे |
भवदीय,
भगत
सीतापुर
शरांश:
आशा करती हूँ इस आवेदन के माध्यम से आप थाना प्रभारी को आवेदन पत्र की फॉर्मेट एवं आवेदन पत्र इस पोस्ट में उपलब्ध किए गए है, जो आपको थाना प्रभारी को आवेदन पत्र से आप निश्चित रूप लिख पाए होंगे| इसके अलावा आपके कोई सवाल हो तो कमेंट्स के माध्यम से जरुर बताएं |