Salary Badhane ke liye Application in Hindi |वेतन वृद्धि के लिए प्रार्थना पत्र

Salary Badhane ke liye Application in Hindi: नमस्कार दोस्तों, अगर आप वेतन वृद्धि के लिए प्रार्थना पत्र लिखने के लिए इस पोस्ट को आवश्य पढ़ें| इस पोस्ट के माध्यम से आप आसानी से वेतन बढ़ाने के लिए आवेदन पत्र लिख सकते है|

वेतन वृद्धि के लिए मुख्य कारण महंगाई में वृद्धि, बढ़ी हुई जिम्मेदारियां, बेहतर प्रदर्शन, बाजार दरें, प्रेरणा और मनोबल, व्यक्तिगत वित्तीय आवश्यकताएं, आदि हो सकता है| कभी कभी कंपनी में वेतन वृद्धि में भेद-भाव हो रहा है तो आप आवेदन के माध्यम से आग्रह कर सकते है|

वेतन वृद्धि के लिए आवेदन पत्र | salary badhane ke liye application

दिन्नांक : अप्रैल 22, 2025

सेवा में,
मानव संसाधन विभाग,
राहुल इंडस्ट्री, मेरठ|

विषय: वेतन वृद्धि हेतु आवेदन पत्र|

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं, रमेश सिंह, आपके प्रतिष्ठित संगठन में पिछले 5 वर्षों से सेल्स मैनेजर के पद पर कार्यरत हूँ। इस अवधि के दौरान, कंपनी के द्वारा मुझे जो भी काम दिया गया उसे मैंने निष्ठा और समर्पण के साथ निभाया है।

मेरे इस समर्पण, कार्य कुशलता और कंपनी के प्रति मेरे योगदान को देखते हुए, आपसे मेरा निवेदन है कि अब मेरे वर्तमान वेतन पर पुनर्विचार करें। वर्तमान आर्थिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए, मैं आपसे अपने वेतन में उचित वृद्धि करने का विनम्र अनुरोध करता हूँ।

कृपया मेरे इस आवेदन पर सकारात्मक विचार करें। जिसके लिए सदा आभारी रहूँगा|

धन्यवाद !

भवदीय,
नाम : रमेश सिंह
विभाग : सेल्स

Salary Badhane ke liye Application in Hindi वेतन वृद्धि के लिए प्रार्थना पत्र

Salary Badhane ke liye Application in English 

Date: April 22, 2025

To
Human Resources Department,
Rahul Industry, Meerut

Subject: Application for Salary Increase

Respected Sir,

It is humbly requested that I, Ramesh Singh, have been working as Sales Manager in your prestigious organization for the last 5 years. During this period, whatever work was given to me by the company, I have done it with loyalty and dedication.

In view of my dedication, efficiency and my contribution to the company, I request you to now reconsider my current salary. Keeping in mind the current economic conditions, I humbly request you to give a reasonable increase in my salary.

Please consider my application positively. For which I will always be grateful.

Thank you!

Sincerely,
Name: Ramesh Singh
Department: Sales

शरांश: Salary Badhane ke liye Application in Hindi

आशा करती हूँ इस आवेदन के माध्यम सेवेतन वृद्धि के लिए प्रार्थना पत्र पत्र लिख सकते है इस पोस्ट में उपलब्ध किए गए है| वेतन वृद्धि के लिए प्रार्थना पत्र लिख पाए होंगे| इसके अलावा आपके कोई सवाल हो तो के से जरुर बताये|

Leave a Comment