How to write Application in Hindi : नमस्कार दोस्तों, हिंदी में आवेदन पत्र लिखने के लिए इस पोस्ट को आवश्य पढ़ें|
अगर आप किसी को आवेदन पत्र लिखना चाहते है तो उसमें सबसे पहले आपको यह ज्ञात होना चाहिए कि उद्देश्य क्या है ? आवेदन पत्र के माध्यम से आप किसी से शिकायत और आग्रह कर सकते है|
आवेदन पत्र को अलग अलग श्रेणी में विभाजित कर सकते है, कुछ महत्वपूर्ण इस प्रकार है –
- नौकरी के लिए आवेदन पत्र
- अवकाश के लिए आवेदन पत्र
- शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश के लिए आवेदन पत्र
- छात्रवृत्ति के लिए आवेदन पत्र
- ऋण के लिए आवेदन पत्र
- अनुरोध पत्र/ शिकायत पत्र
- स्थानांतरण प्रमाण पत्र के लिए आवेदन पत्र
- व्यवसायिक आवेदन पत्र
हिंदी में एप्लीकेशन कैसे लिखे?
अगर आप किसी भी प्रकार का आवेदन पत्र लिखना चाहते तो आपको , एक सामान्य औपचारिक का पालन करना होता है| एक सामान्य औपचारिक निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते है-

1. सबसे पहले आप ऊपर बाईं ओर प्रेषक का विवरण लिखें जैसे नाम, पता, संपर्क जानकारी आदि|
2. प्रेषक का विवरण से नीचे दाईं ओर दिनांक लिखें|
3. अब तारीख के नीचे बाई ओर प्राप्तकर्ता का विवरण जैसे नाम, पता, संपर्क जानकारी आदि|
4. अब एक पंक्ति छोड़कर विषय वस्तु लिखें जैसे छुट्टी के लिए आवेदन पत्र| लोन क लिए आवेदन पत्र आदि|
5.अब एक पंक्ति छोड़कर विषय वस्तु के बाद संबोधन के रूप में महोदय/महोदया में जो हो उसका प्रयोग कर सकते है|
6.संबोधन के बाद मुख्य भाग हमेशा स्पष्ट और संक्षिप्त भाषा में लिखें और सही से संक्षिप्त में विवरण के साथ पेश करे| जिससे सामने वाले को समझ में आसानी से आ सकें|
7. समापन के रूप समय संबोधित करने के लिए भवदीय/भवदीया, आज्ञाकारी शिष्य, आदि का इस्तेमाल कर सकते है|
8.आवेदन के पत्र के अंत में आप नाम, हस्ताक्षर, आदि का इस्तेमाल आवश्य करें|
हिंदी में एप्लीकेशन लिखने के लिए नीचें लिखे गए प्रारूप का पालन कर सकते है और आवश्यकता अनुसार बदलाव कर सकते है, जैसे नाम, पता, और अन्य जानकरी, आदि में बदलाव कर सकते है|
एफआईआर के लिए एप्लीकेशन | FIR Application in Hindi
नाम…..
पता……
दिन्नांक : मार्च 03, 2025
सेवा में,
थाना प्रभारी महोदय,
पुलिस स्टेशन, (………..)
(……….)
विषय: एफआईआर दर्ज कराने हेतु आवेदन पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम (……….) है और मैं (……..) निवासी हूँ। कल 2 व्यक्ति मोटरसाइकिल पर सवार थे जो मेरे हाथ से मोबाइल लेकर फरार हो गए | मेरे मोबाइल का विवरण निम्न प्रकार है –(………)आदि |
मैं आपसे अनुरोध करता हूँ कि कृपया इस मामले में एफआईआर दर्ज करें और उचित कानूनी कार्रवाई करें।
धन्यवाद !
भवदीय,
नाम ….
पता….
मोबाइल….
Loan Close Application in Hindi | लोन बंद करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?
दिन्नांक : मार्च 11, 2025
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक,
(………..)
विषय: लोन खाता बंद करने हेतु आवेदन
महोदय
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम (……….) है और मैं आपके बैंक का एक ग्राहक हूँ। मेरा लोन खाता संख्या (………….) है| मैंने आपके बैंक से 3 वर्ष पूर्व से एक होम लोन चल रहा है, जिसको एकमुश्त चुकाकर बंद करना चाहता हूँ|
मैं आपको सूचित करना चाहता हूँ कि मैंने लोन की सभी बकाया एकमुश्त भुगतान कर दिया है और अब मेरे खाते में कोई बकाया राशि नहीं है।
अतः आपसे अनुरोध है कि मेरे इस लोन खाते को जल्द से जल्द बंद करने की कृपा करें और मुझे लोन बंद करने का प्रमाण पत्र देने का प्रदान करें।
धन्यवाद !
भवदीय,
नाम : (………..)
ग्राम : (……….)
मोबाइल : (………)
Tahsildar ko Application kaise Likhe | तहसीलदार को आवेदन पत्र कैसे लिखें?
दिन्नांक : (………..)
सेवा में
श्रीमान तहसीलदार महोदय,
पता(………….)
विषय: भूमि विवाद के संबंध में आवेदन पत्र।
मैं नाम (…………..), ग्राम -(…………) का निवासी हूँ। मैं आपको अपने पटीदार से भूमि विवाद के संबंध में के बारे में सूचित करना चाहता हूँ|
महोदय, खसरा नंबर 385 के प्लाट नंबर -65 का भूमि विवाद मेरे पडोसी दिनेश लाल यादव से पिछले 3 वर्षों से चल रहा था, जिसका मालिकाना हक पिछले महीने माननीय कोर्ट महोदय ने मेरे पक्ष में सुनाया था | कोर्ट के आदेश का पालन मेरे पडोसी नहीं कर रहे है और मुझे धमकी दे रहे है|
अतः, मैं आपसे अनुरोध करता हूँ कि मेरी इस समस्या का समाधान करने के लिए उचित कार्रवाई करें। जिसके लिए सदा आभारी रहूँगा|
धन्यवाद,
भवदीय,
(…………)
हस्ताक्षर(………….)
शरांश: How to write Application in Hindi
आशा करती हूँ इस आवेदन के माध्यम सेहिंदी में एप्लीकेशन लिख सकते है इस पोस्ट में उपलब्ध किए गए है|हिंदी में प्रार्थना पत्र लिख पाए होंगे| इसके अलावा आपके कोई सवाल हो तो के से जरुर बताये|
- हाईटेंशन बिजली का तार हटवाने के लिए प्रार्थना पत्र |Application for Removal of High Tension Electric Wire
- Application for installation of electricity pole |बिजली का पोल लगाने हेतु आवेदन
- Mera Vidyalaya Par Nibandh | मेरा विद्यालय पर 10 लाइन Class 3, Class 4, Class 5, Class 6, Class 7
- FIR Application in Hindi | एफआईआर के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?