Mul Praman Patra Application in Hindi | विश्वविद्यालय/विद्यालय से मूल प्रमाण पत्र के लिए आवेदन

Mul Praman Patra Application in Hindi : विश्वविद्यालय/विद्यालय से मूल प्रमाण पत्र के लिए आवेदन: नमस्कार दोस्तों अगर आप अपने विद्यालय, कॉलेज, इंस्टिट्यूट आदि से मूल प्रमाण पत्र लेने के लिए आवेदन पत्र लेना चाहते है तो इस आर्टिकल पोस्ट के माध्यम से आसानी से ले सकते है |

मूल प्रमाण पत्र इंग्लिश ओरिजिनल सर्टिफिकेट कहते है जो कि किसी विद्यालय, कॉलेज, इंस्टिट्यूट और किस अन्य संस्था के द्वारा कोर्स पूरा और पास होने के बाद जारी किया जाता है|मूल प्रमाण पत्र सर्टिफिकेट यह दर्शाता है कि उस विद्यार्थी ने अपनी कोर्स पूरा कर ली है और एग्जाम में पास हो गया है|

मूल प्रमाण पत्र कब जारी किया जाता है?

किसी भी विद्यालय, कॉलेज, इंस्टिट्यूट के द्वारा निम्न कक्षा पास करने के बाद दिया जाता है –

  • Matriculation Certificate
  • Intermediate Certificate
  • Graduation Certificate
  • Post-Graduation Certificate.
  • Diploma Certificate

मूल प्रमाण पत्र की महत्व |

मूल प्रमाण पत्र का महत्व निम्नलिखित है –

  • उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु कॉलेज के द्वारा मूल-प्रमाण पत्र जमा करने की आवश्यकता होती है.
  • अगर आप बड़े कंपनी में जॉब के लिए अप्लाई करते है तब भी मूल प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है.
  • सरकारी नौकरी में हमेशा मूल प्रमाण पत्र की जरुरत होती है|
  • अगर आप कोई प्रोफेशनल लाइसेंस और आईडी प्रूफ बनवाना चाहते है, तब मूल प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है.

मूल प्रमाण पत्र के लिए प्राथर्ना पत्र कैसे लिखें ?


दिन्नांक : जुलाई 08, 2024

सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,
डी ए वी कॉलेज
सीवान

विषय : मूल प्रमाण पत्र लेने हेतु आवेदन पत्र |

महाशय,
सविनय निवेदन है कि मैं सोनू कुमार आपके कॉलेज से 12वीं कक्षा (2023-24) में पास किया है| मुझे आगे कि पढाई पूरा करने के लिए दिल्ली जाना है, जिसके लिए मुझे मूल प्रमाण-पत्र कि आवश्यकता है | महोदय मैंने 12वीं कक्षा पास करने के बाद मैंने अपना मूल प्रमाण पत्र नहीं लिया है|

अत: आपसे नम्र निवेदन है कि मुझे जल्द जल्द से जल्द मूल प्रमाण पत्र जारी करने की कृपा प्रदान करे| जिसके लिए सदैव आपका आभारी रहूँगा |

धन्यवाद !

आपका आज्ञाकारी छात्र
नाम : सोनू कुमार
रोल : 15
वर्ग : 12वी


Mul Praman Patra Application in Hindi

application for degree certificate


Date: July 08, 2024

To,
The Principal,
DAV College
Siwan

Subject: Application form for taking original certificate.

Respected Sir,

It is humbly requested that I Sonu Kumar have passed 12th class (2023-24) from your college. I have to go to Delhi to complete my further studies, for which I need the original certificate. Sir, I have not taken my original certificate after passing 12th class.

Therefore, it is humbly requested to you to kindly issue me the original certificate as soon as possible. For which I will always be grateful to you.

Thank you!

Your obedient student
Name: Sonu Kumar
Roll: 15
Class: 12th


application for degree certificate

शरांश: Mul Praman Patra Application in Hindi

आशा करती हूँ इस आवेदन के माध्यम से विद्यालय से मूल प्रमाण पत्र के लिए आवेदन की फॉर्मेट एवं आवेदन पत्र इस पोस्ट में उपलब्ध किए गए है, जो विद्यालय से मूल प्रमाण पत्र के लिए आवेदन  से आप निश्चित रूप लिख पाए होंगे| इसके अलावा आपके  कोई सवाल हो तो  के माध्यम से जरुर बताएं |धन्यवाद !

संबंधित पोस्ट-

Leave a Comment