हाईटेंशन बिजली का तार हटवाने के लिए प्रार्थना पत्र |Application for Removal of High Tension Electric Wire

Application for Removal of High Tension Electric Wire : नमस्कार दोस्तों, अगर आप घर के आस-पासहाईटेंशन बिजली का तार हटवाने के लिए प्रार्थना पत्र लिखना चाहते है तो इस पोस्ट के माध्यम से आसानी से लिख सकते है|

अगर आपके घर के आस-पास हाईटेंशन बिजली का तार हटवाने के लिए प्रार्थना पत्र के माध्यम से बिजली का तार हटवाने के लिए आग्रह कर सकते है|हाईटेंशन बिजली के तार हटवाने के मुख्य कारण सुरक्षा, विकास, सौंदर्य, कानूनी आवश्यकताएं, तकनीकी कारण, आदि हो सकते है|

हाईटेंशन बिजली का तार हटवाना आवश्यक कदम निम्न है –
सबसे पहले संबंधित विभाग से संपर्क करें|
आवेदन जमा करें|
निरीक्षण और आकलन|
अनुमति और लागत|
कार्य निष्पादन, आदि|

हाईटेंशन बिजली का तार हटवाना चाहते है तो आपको यह ध्यान देना चाहिए कि खतरनाक प्रक्रिया है जिसे केवल प्रशिक्षित और अधिकृत कर्मियों द्वारा करवाना चाहिए| आप कभी खुद तार को हटाने की कोशिश नहीं करें|

हाईटेंशन बिजली का तार हटवाने के लिए प्रार्थना पत्र

दिन्नांक : अप्रैल 11, 2025

सेवा में,
श्रीमान अधिशासी अभियंता,
विद्युत विभाग, दादरी,
गौतमबुद्ध नगर|

विषय: हाईटेंशन बिजली का तार हटवाने हेतु प्रार्थना पत्र|

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं, रमेश कुशवाहा, निवासी गिरधरपुर सुनारसी, आपके विभाग को इस पत्र के माध्यम से अपने घर के आगे से गुजरता हुआ एक हाईटेंशन बिजली के तार को हटवाने के लिए अनुरोध करना चाहता हूँ|

महोदय मेरे घर के सामने एक हाईटेंशन बिजली का तार लगा हुआ है। यह तार हमारे घरों के बहुत करीब से गुजरता है, जिससे बच्चों और बुजुर्गों के लिए दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है|

अतः, आपसे निवदन है कि मेरे इस प्रार्थना को ध्यान में रखते हुए, इस हाईटेंशन बिजली के तार को यथाशीघ्र हटवाने कृपा करें। जिसके लिए हम सदैव आभारी रहेंगे।

भवदीय,
रमेश कुशवाहा
गिरधरपुर सुनारसी
मोबाइल : 8929XXX

हाईटेंशन बिजली का तार हटवाने के लिए प्रार्थना पत्र Application for Removal of High Tension Electric Wire

Application for Removal of High Tension Electric Wire

Date: April 11, 2025

To,
The Executive Engineer,
Electricity Department, Dadri,
Gautam Buddha Nagar

Subject: Application for removal of high tension electricity wire.

Respected Sir,

It is humbly requested that I, Ramesh Kushwaha, resident of Girdharpur Sunarsi, through this letter, would like to request your department to remove a high tension electricity wire passing in front of my house.

Sir, a high tension electricity wire is installed in front of my house. This wire passes very close to our houses, due to which there is a danger of accident for children and the elderly.

Therefore, you are requested to consider my request and please remove this high tension electricity wire as soon as possible. For which we will always be grateful.

Yours sincerely,
Ramesh Kushwaha
Girdharpur Sunarsi
Mobile: 8929XXX

शरांश:

आशा करती हूँ इस आवेदन के माध्यम सेहाईटेंशन बिजली का तार हटवाने के लिए प्रार्थना पत्र लिख सकते है इस पोस्ट में उपलब्ध किए गए है| हाईटेंशन बिजली का तार हटवाने के लिए प्रार्थना पत्र लिख पाए होंगे| इसके अलावा आपके कोई सवाल हो तो के से जरुर बताये|

Leave a Comment