Bijli Meter Change Application in Hindi : नमस्कार, दोस्तों अगर आप बिजली मीटर बदलना चाहते है तो इसके लिए नीचे लिखें गए आर्टिकल को आवश्य पढ़े|
बिजली मीटर बदलने के कई कारण हो सकते हैं, जिनमें से कुछ मुख्य कारण मीटर का खराब होना, मीटर का पुराना होना, मीटर का क्षतिग्रस्त होना, उपभोक्ता की मांग, सरकारी नीतियां आदि हो सकती है|
बिजली मीटर बदलने के अनेकों लाभ हो सकते है सही बिलिंग, उपभोक्ताओं को बिजली की खपत को बेहतर ढंग से मॉनिटर, पोर्टल या मोबाइल ऐप के माध्यम से बिजली की खपत को ट्रैक, आदि होते है|
बिजली मीटर बदलने हेतु एप्लीकेशन लिखने के लिए नीचे लिखें गए आवेदन पत्र के प्रारूप का पालन कर सकते है, और उसकों आवश्यकता अनुसार बदलाव कर सकते है|
Application for Meter change in Hindi | बिजली मीटर चेंज एप्लीकेशन |बिजली मीटर चेंज एप्लीकेशन इन हिंदी
दिन्नांक : फरवरी 15, 2025
सेवा में,
श्रीमान सहायक अभियंता,
बिजली घर, दादरी
विषय : बिजली मीटर बदलने हेतु |
माननीय महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं मोहित त्यागी, निवासी- गिरधरपुर कनेक्शन नंबर 362525x विगत 5वर्षो से चल रहा है| महोदय आपको सूचित करना चाहते है कि पिछले सप्ताह से मेरे बिजली के मीटर काम करना बंद क्र दिया है मीटर खराब होने के कारण, मुझे बिजली की खपत का सही अनुमान नहीं मिल पा रहा है।
अत: आपसे अनुरोध है कि बिजली मीटर बदलने की कृपा करें। जिसके लिए मै सदा आभारी रहूँगा |
सधन्यवाद !
भवदीय
नाम : मोहित त्यागी
पत्ता : गिरधरपुर
कनेक्शन नंबर : 362525x

Bijli Meter Change Application in English
Date: February 15, 2025
To
The Assistant Engineer
Power House, Dadri
Subject: To Change the Electricity Meter.
Respected Sir,
It is my humble request that I am Mohit Tyagi, resident of Girdharpur, connection number 362525x has been running for the last 5 years. Sir, I want to inform you that since last week my electricity meter has stopped working. Due to the meter being faulty, I am not able to get the correct estimate of electricity consumption.
Therefore, you are requested to please change the electricity meter. For which I will always be grateful.
Thank you!
Your sincerely
Name: Mohit Tyagi
Address: Girdharpur
Connection number: 362525x
शरांश: Bijli Meter Change Application in Hindi
आशा करती हूँ इस आवेदन के माध्यम सेबिजली मीटर चेंज एप्लीकेशन इन हिंदीर लिख सकते है इस पोस्ट में उपलब्ध किए गए है|बिजली मीटर चेंज एप्लीकेशन इन हिंदी पाए होंगे| इसके अलावा आपके कोई सवाल हो तो के से जरुर बताये|