Job ke liye Application in Hindi |नौकरी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें?

Job ke liye Application in Hindi : नमस्कार दोस्तों, अगर आप किसी कंपनी में नौकरी के लिए आवेदन पत्र लिखना चाहते है, तो इस पोस्ट के माध्यम से आसानी से पत्र लिख सकते है|

अगर आप किसी कंपनी में नौकरी के लिए आवेदन पत्र लिखना एक औपचारिकता पत्र होता है , जो आपके रुचि को दर्शाता है कि आप उस कंपनी में काम करने के लिए इच्छुक है| नौकरी के लिए आवेदन पत्र योग्यताओं, अनुभवों को सही रूप से प्रदर्शित कर सकते है|

अगर आप किसी कंपनी में नौकरी के लिए आवेदन पत्र लिखना चाहते है तो उस पत्र को लिखते समय पत्र हमेशा स्पष्ट और संक्षिप्त लिखें, शब्दों की गलतियों से बचें, अनुभव को सही से प्रदर्शित करे, पत्र के अंत में धन्यवाद जरुर दें|

नौकरी के लिए आवेदन पत्र

जनवरी 27, 2025

सेवा में,
श्रीमान मानव संसाधन विभाग
मानवी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड,
नॉएडा |

विषय: पर्यवेक्षक (Supervisor) पोस्ट के लिए आवेदन |

माननीय महोदय,

मैं, रंकुश यादव, मानवी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में पर्यवेक्षक के पद के लिए आवेदन कर रहा हूँ। मुझे दैनिक जागरण पर प्रकाशित आपके विज्ञापन ने मेरा ध्यान आकर्षित किया।

मैंने मानवी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की प्रतिष्ठा और उद्योग में आपके योगदान के बारे में मैंने बहुत कुछ सुना है। मैं इस कंपनी से जुड़कर जुड़कर अपने कौशल और ज्ञान का उपयोग करना चाहता हूँ।

महोदय, मेरे पास पर्यवेक्षक के पद पर 3 वर्षों का अनुभव है। मुझे विश्वास है कि मेरे कौशल और अनुभव आपके संगठन के लिए मूल्यवान साबित होंगे।

मैं आपके संगठन के साथ साक्षात्कार के लिए हमेशा उपलब्ध हूँ। आप मेरे मोबाइल 874596XX25 या मेरे ईमेल आईडी [email protected]
पर संपर्क कर सकते हैं।

आपका धन्यवाद।

भवदीय,
रंकुश यादव
सेक्टर- 05,
G B Nagar

Job ke liye Application in Hindi नौकरी के लिए आवेदन पत्र

Job ke liye Application in English

January 27, 2025

To
The Human Resources Department
Manvi India Private Limited,
Noida

Subject: Application for Supervisor Post

Respected Sir,

I, Rankush Yadav, am applying for the post of Supervisor in Manvi India Private Limited. Your advertisement published in Dainik Jagran caught my attention.

I have heard a lot about the reputation of Manvi India Private Limited and your contribution to the industry. I want to use my skills and knowledge by joining this company.

Sir, I have 3 years of experience in the post of Supervisor. I am confident that my skills and experience will prove valuable to your organization.

I am always available for interview with your organization. You can contact me on my mobile 874596XX25 or my email id [email protected].

Thank you.

Yours sincerely,
Rankush Yadav
Sector- 05,
G B Nagar

शरांश: Job ke liye Application in Hindi

आशा करती हूँ इस आवेदन के माध्यम से नौकरी के लिए आवेदन पत्र हिंदी लिख सकते है इस पोस्ट में उपलब्ध किए गए है| नौकरी के लिए आवेदन पत्र हिंदी पाए होंगे| इसके अलावा आपके कोई सवाल हो तो के से जरुर बताये|

Leave a Comment