Bonafide Certificate Application in Hindi: नमस्कार, अगर आप किसी संस्था के साथ जुड़े हुए है और बोनाफाइड सर्टिफिकेट के लिए एप्लीकेशन लिखना चाहते है तो इस आर्टिकल के माध्यम से आसानी से लिख सकते है|
बोनाफाइड सर्टिफिकेट (Bonafide Certificate) को हिंदी में प्रामाणिक प्रमाण पत्र कहते है, बोनाफाइड सर्टिफिकेट किसी मान्यता प्राप्त संस्था के द्वारा किसी विद्यार्थी को जारी किया जाता है, जो यह प्रमाणित करता है कि वह विद्यार्थी उस संस्था से जुड़ा हुआ है|
बोनाफाइड सर्टिफिकेट की मुख्यत: आवश्यकता छात्रवृत्ति, कॉलेज के आस-पास हॉस्टल में रहने के लिए, किराए के मकान के लिए, स्टूडेंट लोन के लिए जरुरत पड़ने पर नौकरी के लिए, पासपोर्ट या वीज़ा के लिए हो सकता है|
बोनाफाइड सर्टिफिकेट के लिए एप्लीकेशन लिखते समय आवेदन पत्र में अभिनिवेदन, अभिवादन, दिन्नांक, विषय, अपना विवरण, संबोधन, कारण आदि को शामिल करे |आप नीचे लिखे गए प्रारूप का पालन कर के बोनाफाइड सर्टिफिकेट के लिए एप्लीकेशन आसानी से लिख सकते है|
बोनाफाइड सर्टिफिकेट के लिए आवेदन पत्र
विषय : सितम्बर 26, 2024
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,
CTE कॉलेज पटना |
विषय : बोनाफाइड सर्टिफिकेट के लिए आवेदन पत्र |
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं मुकेश, रोल नंबर – 2525, बी-टेक सीविल, द्वितीय वर्ष का छात्र हूँ| महोदय आपको सूचित करना चाहता हूँ कि मुझे पढाई के लिए लोन कि आवश्यकता है जिसके लिए बैंक ने कॉलेज के द्वारा जारी बोनाफाइड सर्टिफिकेट की मांग किया है|
अत: आपसे निवेदन है कि मुझे बोनाफाइड सर्टिफिकेट जारी करने का कृपा प्रदान करे | जिससे आगे की
पढाई हो सके | जिसके लिए सदैव आभारी रहूँगा|
धन्यवाद !
आपका आज्ञाकारी छात्र,
नाम : मुकेश
रोल : 2525,
Application for Bonafide Certificate
Subject: September 26, 2024
To
The Principal,
CTE College Patna
Subject: Application for Bonafide Certificate
Respected Sir,
It is humbly requested that I Mukesh, Roll Number – 2525, am a student of B.Tech Civil, 2nd year. Sir, I want to inform you that I need a loan for studies, for which the bank has demanded a Bonafide Certificate issued by the college.
Therefore, you are requested to kindly issue me a Bonafide Certificate. So that further studies can be done. For which I will always be grateful.
Thank you!
Your obedient student,
Name: Mukesh
Roll: 2525
शरांश: Bonafide Certificate Application in Hindi
आशा करती हूँ इस आवेदन के बोनाफाइड सर्टिफिकेट के लिए एप्लीकेशन इस पोस्ट में उपलब्ध किए गए है,बोनाफाइड सर्टिफिकेट के लिए एप्लीकेशनसे लिख पाए होंगे| इसके अलावा आपके कोई सवाल हो तो जरुर बताये|
- Experience Certificate in Hindi | कार्य अनुभव प्रमाण पत्र के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें?
- Bank Account Transfer Application in Hindi | खाता ट्रांसफर एप्लीकेशन इन हिंदी
- सेक्शन बदलने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें | Section Change Application in Hindi
- मातृत्व अवकाश हेतु आवेदन पत्र कैसे लिखें? Maternity leave Application in Hindi
- पितृत्व अवकाश प्रार्थना पत्र कैसे लिखें? Paternity leave Application in Hindi