पितृत्व अवकाश प्रार्थना पत्र कैसे लिखें? Paternity leave Application in Hindi

Paternity leave Application in Hindi : नमस्कार दोस्तों, अगर आप पिता बनने वाले है और आप जिस कंपनी,संस्था और किसी भी कार्यालय में कार्यरत है और अपने कम्पनी में पितृत्व अवकाश के लिए आवेदन पत्र लिखना चाहते है तो इस पोस्ट के माध्यम से आसानी से लिख सकते है|

पितृत्व अवकाश बच्चे के जन्म के समय उसके पिता को दी जाती है, जिसका उदेश्य नवजात शिशु का देख -भाल करना और परिवार का ख्याल रखना होता है | पितृत्व अवकाश में आपके सैलरी से कोई कटौती नहीं कि जाती है और आपको पूरी सैलरी मिलती है |

भारत में पितृत्व अवकाश के लिए सरकारी और प्राइवेट कंपनियों में अवकाश के लिए नियम है उसके लिए आप अपने मानव संशाधन विभाग में बात कर सकते है | भारत में अधिकतम 15 दिनों तक का पितृत्व अवकाश देने का प्रावधान है जिसमे अधिकतम 2 बच्चो तक| जब भी आपको पितृत्व अवकाश की आवश्यकता हो अपने मानव संशाधन विभाग में जरुर बात करे|

जब भी आप पितृत्व अवकाश प्रार्थना पत्र लिखना चाहते है तो महत्वपूर्ण बिंदु को आवश्य शामिल करे – जैसे विषय, दिन्नांक, अवकाश लेने के मुख्य कारण, कार्य सौंपना के जानकारी, संपर्क जानकारी आदि|आप आवेदन पत्र लिखना चाहते तो नीचे लिखे गए आवेदन पत्र का पालन कर के आसानी से लिख सकते है|

पितृत्व अवकाश प्रार्थना पत्र प्रारूप

दिन्नांक : जनवरी 10, 2024

सेवा में,
श्रीमान मानव संसाधन विभाग,
राजकपूर उद्योग,

विषय : पितृत्व अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र |

महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं राकेश चौहान, विभाग- इलेक्ट्रिक में कार्यरत हूँ| मुझे आपको यह सूचित करते हुए ख़ुशी हो रही है कि मुझे कल पुत्र कि प्राप्ति हुआ है,पत्नी और बच्चा दोनों स्वस्थ है| महोदय अभी मेरे घर वालो को गाँव से आने में 10-15 दन तक लग सकता है |

अत: आपसे नम्र निवेदन है कि इस अवसर पर कंपनी के द्वारा मिलने वाले 15 दिनों का पितृत्व अवकाश
देने का कृपा प्रदान करे, जिससे अपने बच्चा और पत्नी का ख्याल रख सकूँ|

धन्यवाद।

भवदीय
नाम : राकेश चौहान
मोबाइल : 8929xx8887

पितृत्व अवकाश प्रार्थना पत्र कैसे लिखें Paternity leave Application in Hindi

Paternity leave Application in English

Date: January 10, 2024

To
The
Human Resources Department,
Raj Kapoor Industries,

Subject: Application for Paternity Leave.

Respected Sir,

It is my humble request that I am Rakesh Chauhan, working in Department- Electric. I am happy to inform you that I have given birth to a son yesterday, both wife and child are healthy. Sir, it may take 10-15 days for my family members to come from the village.

Therefore, it is my humble request to you to kindly grant me 15 days of paternity leave provided by the company on this occasion, so that I can take care of my child and wife.

Thank you.

Yours sincerely
Name: Rakesh Chauhan
Mobile: 8929xx8887


शरांश: Paternity leave Application in Hindi

आशा करती हूँ इस आवेदन के माध्यम से पितृत्व अवकाश प्रार्थना पत्र इस पोस्ट में उपलब्ध किए गए है, जो पितृत्व अवकाश प्रार्थना पत्र से लिख पाए होंगे| इसके अलावा आपके  कोई सवाल हो तो  के से जरुर बताये |

संबंधित पोस्ट-

छुट्टी के लिए एप्लीकेशन इन हिंदी कंपनी
घर पर शादी में जाने के लिए छुट्टी के लिए आवेदन पत्र 
मोबाइल चोरी की शिकायत पत्र कैसे लिखें?

Leave a Comment