Khata Chalu karne ke liye Application : नमस्कार दोस्तों, अगर आपका बचत खाता को बैंक ने किसी कारण से बंद क्र दिया है और आप बंद खाता चालू करवाने के लिए एप्लीकेशन लिखना चाहते है तो इस पोस्ट के माध्यम से आसानी से करवा सकते है|
अगर आपने बहुत दिनों से अपने खाता से कोई लेनदेन नहीं किया है, नतम शेष राशि नहीं रख पाये है, कोई अनियमित लेनदेन किया है, अगर बैंक को लगता है कि आपके खाता से धोखाधड़ी हुए है और किसी नियमों का उल्लंघन किया है तो आपका खाता बंद हो सकता है|
अगर आप खाता बंद होने से बचना चाहते है तो आप अपने खाता से हमेशा लेनदेन करें, बैंक ने जो न्यूनतम राशी निर्धारण किया है उसको पालन करे, बैंक के नियम का पालन करे, आपके खाता से कोई संदिग्ध गतिविधि हो तो तुरंत बैंक को सूचित करे|
अगर आपका खाता किसी कारण से बंद हो गया है तो आप अपने ब्रांच में संपर्क करे और उसका कारण पूछें, और उसे आवेदन के माध्यम से दुबारा डाक्यूमेंट्स जमा कर के चालू करवा सकते है|
बंद खाता चालू करवाने के लिए एप्लीकेशन लिखने के लिए नीचे लिखें गए प्रारूप का पालन कर सकते है, और आवश्यकता अनुसार बदलाव कर सकते है जैसे नाम, बैंक का पत्ता, अकाउंट संख्या, आदि|
बंद खाता चालू करवाने के लिए एप्लीकेशन
दिन्नांक : जनवरी 09, 2024
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक मदोहय,
बैंक ऑफ़ इंडिया, सीवान
बिहार |
विषय : बंद खाता को पुन: चालू करवाने के लिए आवेदन |
महाशय,
सविनय निवेदन है कि मैं रमेश, खाता संख्या-2925XXX आपके शाखा में पिछले 5 वर्षो से खाता का
इस्तेमाल कर रहा हूँ| मैंने कल 5 महीने बाद जब एटीएम से पैसा निकालने कोशिश कि तो पैसा नहीं निकल पाया, कस्टमर केयर से बात करने पर पता चला कि खाता ज्यादा दिनों से लेन-देन नहीं होने से बंद हो गया है|
अत: आपसे अनुरोध है कि मेरे इस खाता को जल्द- से जल्द चालू करने की कृपा करे क्योकि इस खाते को आगे जारी रखना चाहता हूँ| इस आवेदन के साथ-साथ आधार कार्ड और पैन कार्ड का कॉपी संलग्न कर रहा हूँ|
धन्यवाद।
भवदीय
नाम : रमेश,
मोबाइल : 8252XX2525
Khata Chalu karne ke liye Application In English
Date: January 09, 2024
To
The Branch Manager
Bank of India, Siwan
Bihar
Subject: Application for re-activating a closed account.
Respected Sir,
It is humbly requested that I Ramesh, account number-2925XXX, have been using the account in your branch for the last 5 years. Yesterday, after 5 months, when I tried to withdraw money from the ATM, the money could not be withdrawn. On talking to customer care, it was found that the account has been closed due to no transactions for a long time.
Therefore, you are requested to please activate this account as soon as possible because I want to continue this account further. I am attaching a copy of Aadhar card and PAN card along with this application.
Thank you !
Yours sincerely
Name: Ramesh
Mobile: 8252XX2525
शरांश: Khata Chalu karne ke liye Application
आशा करती हूँ इस आवेदन के माध्यम सेबंद खाता चालू करवाने के लिए एप्लीकेशन लिख सकते है इस पोस्ट में उपलब्ध किए गए है| बंद खाता चालू करवाने के लिए एप्लीकेशन पाए होंगे| इसके अलावा आपके कोई सवाल हो तो के से जरुर बताये |
- Application for Closing Bank Account in Hindi | खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन
- Salary ke liye Application in Hindi | पेमेंट के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?
- साइबर अपराध पर निबंध | Essay on Cyber Crime in Hindi
- Essay on Student life in Hindi| विद्यार्थी जीवन पर निबंध
- बैंक अकाउंट को जॉइंट अकाउंट करने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें? single account to joint account application in Hindi