Bank Statement Application in Hindi : नमस्कार दोस्तों, अगर आप बैंक स्टेटमेंट के लिए आवेदन पत्र लिखना चाहते है तो इस आर्टिकल के माध्यम से आसानी से लिख सकते है|
बैंक स्टेटमेंट आधिकारिक रिकॉर्ड होता है, जिसमे ग्राहक का खाता संबधित जानकारी होती है, जैसे जमा राशी, निकासी राशी, आदि| आप आवश्यकता पड़ने पर बैंक से 1 साल तक का बैंक स्टेटमेंट ले सकते है|
बैंक स्टेटमेंट में मुख्य जानकारी जैसे खाता संख्या, खाताधारक का नाम, लेनदेन का विवरण, लेनदेन की तारीख, राशि, शेष राशि, चेक/रिफरेंस नंबर, आदि|
बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए आप मोबाइल बैंकिंग, ऑनलाइन बैंकिंग, नजदीकी बैंक शाखा में जाकर, एटीएम, आदि से प्राप्त कर सकते है|
बैंक स्टेटमेंट का मुखयत: उपयोग अपने लेनदेन ट्रैक करने के लिए, टैक्स फाइलिंग के लिए, ऋण आवेदन के लिए, बैंक शुल्क और लेनदेन शुल्क की जांच करने, आदि के लिए किया जात है|कुछ बैंक बैंक स्टेटमेंट जारी करने के लिए आपको आवेदन पत्र लिखने के लिए बोलते है|
बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन लिखने के लिए नीचे लिखें गए प्रारूप का पालन करते हुए, स्टेटमेंट के लिए आग्रह कर सकते है और स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते है|
बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन कैसे लिखें?
दिनांक : जनवरी 14, 2025
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,
बैंक ऑफ़ इंडिया, सिवान
विषय :- बैंक स्टेटमेंट के लिए आवेदन पत्र
महाशय,
सविनय निवेदन है, कि मैं प्रकाश अग्रवाल, खाता संख्या- 2596XX आपके बैंक का पिछले 5 वर्षो से खाताधारक है | महाशय मुझे होम लोन लेने के लिए मुझें पिछले छ: माह (01-07-2024 से 31-12-2024 तक का पूरा स्टेटमेंट चाहिए|
अत: आपसे नम्र निवेदन है कि मुझे बैंक स्टेटमेंट जारी करने का कृपा करें। जिसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा|
धन्यवाद !
भवदीय
नाम : मुकेश कुमार
मोबाइल : 8252XX2525
Bank Statement Application Hindi | Application For Bank Statement in Hindi

Bank Statement Application in English
Date: January 14, 2025
To
The Branch Manager
Bank of India, Siwan
Subject:- Application for bank statement
Respcted Sir,
It is humbly requested that I Prakash Agarwal, account number- 2596XX is an account holder of your bank for the last 5 years. Sir, to take a home loan, I need a complete statement of the last six months (01-07-2024 to 31-12-2024).
Therefore, it is humbly requested to you to kindly issue the bank statement. For which I will always be grateful to you.
Thank you!
Your sincerely
Name: Mukesh Kumar
Mobile: 8252XX2525
शरांश: Bank Statement Application in Hindi
आशा करती हूँ इस आवेदन के माध्यम सेबैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन इन हिंदी लिख सकते है इस पोस्ट में उपलब्ध किए गए है| बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन इन हिंदी पाए होंगे| इसके अलावा आपके कोई सवाल हो तो के से जरुर बताये|
- बंद खाता चालू करवाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें? Khata Chalu karne ke liye Application
- Application for Closing Bank Account in Hindi | खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन
- Salary ke liye Application in Hindi | पेमेंट के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?
- साइबर अपराध पर निबंध | Essay on Cyber Crime in Hindi
- Essay on Student life in Hindi| विद्यार्थी जीवन पर निबंध