Job resign letter Hindi me kaise likhe |रिजाइन लेटर कैसे लिखें?

Job resign letter Hindi me kaise likhe : नमस्कार दोस्तों, अगर आपकी नौकरी किसी और कंपनी में लगी है, और आप अपने वर्तमान कंपनी से रिजाइन देने के लिए इस पोस्ट को आवश्य पढ़े|

रिजाइन लेटर (Resign Letter) को हिंदी में त्यागपत्र कहते है, जो एक औपचारिक पत्र होता है, जिसको कर्मचारी अपने नियोक्ता को नौकरी छोड़ने के फैसले की घोषणा करने के लिए लिखता है|त्याग पत्र नौकरी छोड़ने से पहले इरादे को संप्रेषित करने का एक पेशेवर और सम्मानजनक तरीका होता है|

जॉब से रिजाइन देने के मुख्य कारण व्यावसायिक कारण ( कैरियर प्रगति, नइ चुनौतियां, बेहतर सैलरी और लाभ, विकास के अवसरों का अभाव, कार्यस्थल संघर्ष, संगठनात्मक परिवर्तन, आदि) व्यक्तिगत कारणों ( पुनर्वास, आगे की शिक्षा, पारिवारिक दायित्व, स्वास्थ्य के मुद्दों, आदि) हो सकते है|

त्याग पत्र लिखते समय निम्न बातो को ध्यान रखना चाहिए जैसे आपका नाम और संपर्क जानकारी, नियोक्ता का नाम, इस्तीफा देने का कारण, काम का अंतिम दिन, आभार, समापन, हस्ताक्षर, आदि को आवश्य शामिल करे|

अगर आप इस्तीफा पत्र लिखने के लिए पत्र को संक्षिप्त और सीधा रखें, पत्र में सकारात्मक भाषा का उपयोग करें, पत्र में अपनी अंतिम तिथि का उल्लेख करें, पत्र को पेशेवर तरीके से प्रारूपित करें|

प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में इस्तीफा पत्र| Hindi Resign letter| Resignation letter in Hindi

दिनांक : फरवरी 13, 2025

सेवा में,
श्रीमान मानव संसाधन विभाग,
PTC प्राइवेट लिमिटेड |
सीवान, बिहार |

विषय – नौकरी से त्याग पत्र देने के लिए आवेदन पत्र |

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं सुकेत, कर्मचारी संख्या- 2598, विभाग – अकाउंट में अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत हूँ| महाशय, मेरा चयन उत्तर-प्रदेश पुलिस में हो गया है, जिसके कारण अपने पद से त्यागपत्र देना चाहता हूँ|

मैंने इस कंपनी का हमेशा आभारी रहूँगा, क्योकि इस कंपनी में मैंने बहुत कुछ सीखा है और मैं आपके मार्गदर्शन और समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं और कंपनी के भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं।

पुन: धन्यवाद !

आपका विश्वासी,
सुकेत,
अकाउंटेंट

Job resign letter Hindi me kaise likhe रिजाइन लेटर कैसे लिखें

Job resign letter English me kaise likhe

Date: February 13, 2025

To,
The Human Resources Department
PTC Private Limited
Siwan, Bihar

Subject – Application for resignation job

Respected Sir,

It is humbly requested that I am Suket, employee number- 2598, working as an accountant in Department – ​​Accounts. Sir, I have been selected in Uttar Pradesh Police, due to which I want to resign from my post.

I will always be grateful to this company, because I have learned a lot in this company and I thank you for your guidance and support and wish the company all the best for the future.

Thank you again!

Your faithful,
Suket,
Accountant

शरांश: Job resign letter Hindi me kaise likhe

आशा करती हूँ इस आवेदन के माध्यम से रिजाइन लेटर लिख सकते है इस पोस्ट में उपलब्ध किए गए है|रिजाइन लेटर हिंदी पाए होंगे| इसके अलावा आपके कोई सवाल हो तो के से जरुर बताये|

Leave a Comment