26 January Speech in Hindi : नमस्कार बच्चो, अगर आप अपने विद्यालय में 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस पर भाषण देने के लिए चुने गए है और आप भाषण लिखकर याद करना चाहते है तो इस पोस्ट के माध्यम से आसानी से भाषण बना सकते है|
गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी भारत का राष्टीय त्यौहार है| गणतंत्र दिवस के दिन सम्पूर्ण भारत में 26 जनवरी के दिन हर्षो-उल्लास के साथ झंडा फहराया जाता है| गणतंत्र दिवस के दिन भारत के माननीय राष्टपति राजपथ पर झंडा फहराते हैं |
26 जनवरी के शुभ अवसर पर पुरे देश में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया जाता है| इस अवसर पर सरकारी और अन्य संस्थाए पर झंडा फहराया जाता है| इस अवसर पर विशेषकर विद्यालय में रंगारंग कार्यक्रम होता है, जैसे राष्टीय गीत, राष्टीय गान, कविता, भाषण, नाट्य-कार्यक्रम, आदि का कार्यक्रम किया जाता है| 26 जनवरी के शुभ अवसर पर बच्चो को पुरस्कार और सभी को मिठाई दी जाती है|
अगर आप गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर भाषण देने के लिए मुख्यत: संविधान, देश की उपलब्धियां, चुनौतियां, स्वतंत्रता संग्राम, स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों, देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए आशा, आदि को शामिल करे|
अगर आप गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर भाषण देते समय आप उसमे विविधता में एकता, समाज सेवा, राष्ट्रीय एकता, सम्मान और सहिष्णुता, स्वच्छ भारत अभियान, आदि विचार को भी शामिल कर सकते है|
अगर आप गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर भाषण देते समय इन बातो को ध्यान देना चाहिए जैसे भाषा, आत्मविश्वास, शारीरिक भाषा, समय का ध्यान रखें, आदि|
गणतंत्र दिवस पर भाषण
माननीय मुख्य अतिथिगण, प्रधानाचार्य ,शिक्षक गण एवं मेरे प्यारे भाई एवम बहनों, सर्वप्रथम आप सभी को गणतंत्र दिवस की 76वीं वर्षगांठ पर हार्दिक शुभकामनाएँ।
मुझे आज बहुत ख़ुशी हो रही है कि आज इस गणतंत्र दिवस के पवन अवसर पर कुछ कहने का मौका मिला है| जैसा कि आप सभी जानते हैं कि हम सभी यहाँ अपने देश का 76वाँ गणतंत्र दिवस मनाने के लिए एकत्रित हुए हैं, क्योकि 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू कर गणतांत्रिक व्यवस्था को स्वीकार किया गया और तब से हम गणतंत्र दिवस के रूप में मना रहे है|
यह दिन हमारे देश के इतिहास का एक स्वर्णिम पृष्ठ है जो हमें हमें आपस में गर्व और एकता का आभास दिलाता है| हम सभी जानते है 26 जनवरी 1950 को ही नवनिर्मित सविंधान लागू हुआ और भारत एक संपूर्ण गणराज्य बना|
गणतंत्र दिवस के दिन ही भारत में ब्रिटिश कानून को हटाकर भारतीय संविधान लागू हुआ था, जो हमें इस देश में विशेष अधिकार देता है| हमारा देश 15 अगस्त 1947 को ही आजाद हो गया था लेकिन सविंधान बनाने में डॉ भीमराव आंबेडकर और अन्य सदस्यों ने मिलकर 2 साल 11 महीने और 18 दिन में संविधानबनाया|जिस दिन हमारे देश में सविंधान लागू हुआ उसी दिन को गणतंत्र दिवस के रूप में 26 जनवरी को मनाते आ रहे है|
हमारा संविधान भारत के हर नागरिक को सामान अधिकार और स्वतंत्रता देता है और साथ-साथ हमें कर्तव्य सौपें है| हमें न केवल अपने अधिकार का उपयोग करना है बल्कि देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभाना है|
अब मैं इन्ही शब्दों के साथ अपनी वाणी को विराम देता हूं| एक बार पुन: आप सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामना|
जय हिन्द ! जय भारत

26 January Speech in English
Honorable Chief Guests, Principal, Teachers and my dear brothers and sisters, first of all, heartiest wishes to all of you on the 76th anniversary of Republic Day.
I am very happy today that I have got a chance to say something on this auspicious occasion of Republic Day. As you all know that we all have gathered here to celebrate the 76th Republic Day of our country, because on 26 January 1950, the republican system was accepted by implementing the Constitution and since then we are celebrating it as Republic Day.
This day is a golden page in the history of our country which gives us a feeling of pride and unity among ourselves. We all know that on 26 January 1950, the newly created Constitution came into force and India became a complete republic.
On the day of Republic Day, the Indian Constitution was implemented by removing the British law in India, which gives us special rights in this country. Our country became independent on 15th August 1947 but Dr. Bhimrao Ambedkar and other members took 2 years, 11 months and 18 days to make the constitution. The day the constitution was implemented in our country is celebrated as Republic Day on 26th January.
Our constitution gives equal rights and freedom to every citizen of India and also gives us duties. We not only have to use our rights but also fulfill our responsibility towards the country.
Now I end my speech with these words. Once again, Happy Republic Day to all of you.
Jai Hind! Jai Bharat
गणतंत्र दिवस पर भाषण PDF
शरांश: 26 January Speech in Hindi
आशा करती हूँ इस आवेदन के माध्यम से गणतंत्र दिवस पर भाषण हिंदी लिख सकते है इस पोस्ट में उपलब्ध किए गए है| गणतंत्र दिवस पर भाषण हिंदी पाए होंगे| इसके अलावा आपके कोई सवाल हो तो के से जरुर बताये|
- बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन इन हिंदी में कैसे लिखें? Bank Statement Application in Hindi
- बंद खाता चालू करवाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें? Khata Chalu karne ke liye Application
- Application for Closing Bank Account in Hindi | खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन
- Salary ke liye Application in Hindi | पेमेंट के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?
- साइबर अपराध पर निबंध | Essay on Cyber Crime in Hindi