Admission cancel application in Hindi: नमस्कार दोस्तों, अगर आप किसी विद्यालय में नामांकन के लिए फॉर्म भर दिया है और किसी कारणवश अपना नामांकन रद्द करने के लिए प्रार्थना पत्र लिखना चाहते है तो इस पोस्ट के माध्यम से आसानी से लिख सकते है|
नामांकन रद्द करने करने के कुछ प्रमुख कारण –
अगर कोई व्यक्ति किसी विद्यालय, महाविद्यालय, और अन्य संस्था से नामांकन रद्द करवाना चाहता है तो उसके प्रमुख कारण नीचे लिखे गए बिंदु में से कोई एक हो सकते है-
- सबसे पहला कारण हो सकता है कि बच्चे को उस विद्यालय के अलावा कोई और अच्छा विकल्प मिल गया होगा, जहाँ बच्चे और उसके अभिभावक को बेहतर पढाई और सुविधा की उम्मीद होगी|
- नामांकन रद्द कराने में से व्यतिगत कारण जैसे वित्तीय मुश्किलें, अभिभावक का किसी और जगह ट्रान्सफर, आदि हो सकता है|
- अगर किसी अभिभावक को लगता है कि इस विद्यालय कि शिक्षा-प्रणाली अच्छी नहीं तो उस समय अभिभावक अपने बच्चे का नामांकन रद्द करवाकर किसी और विद्यालय में करवाते है|
- अगर किसी अभिभ्वक ने अपने बच्चे का नामांकन के लिए दो जगह आवेदन कर रखा है और उसे एक जगह नामांकन रद्द का कारण हो सकता है|
नामांकन रद्द करने का प्रार्थना पत्र लिखते समय ध्यान देने वाली बाते-
- प्रार्थना पत्र का विवरण हमेशा संक्षिप्त और स्पष्ट भाषा में लिखें|
- नामांकन रद्द करवाने पर उस संस्था के प्रति विचारशीलता भाव का परिचय दे|
- प्रार्थना पत्र में नामांकन रद्द के कारणों को जरुर उलेल्ख करे|
नामांकन रद्द करने के लिए प्रार्थना पत्र लिखना चाहते है तो आप नीचे लिखे गए प्रारूप का पालन कर सकते है और अपने आवश्यकता अनुसार परिवर्तन कर सकते है | आप आसानी से किसी भी विद्यालय, महाविद्यालय में नामांकन रद्द करने के लिए आवेदन कर सकते है-
एडमिशन कैंसिल एप्लीकेशन इन हिंदी
अगस्त 23, 2024
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,
DDPS मेरठ,
उत्तर प्रदेश |
विषय : नामांकन रद्द करने का अनुरोध पत्र |
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं राजू कुमार सेवक कक्षा 9वी में नामांकित छात्र हूँ| मेरा नामांकन पजीकृत संख्या
2525 है| महाशय आपको विनम्रतापूर्वक सूचित करना चाहता हूँ कि मेरे पिता जी का स्थानान्तरण किसी
और शहर में हो गया है, जिसके कारण नामांकन रद्द कर दिया जाए|
मैं अगर इस विद्यालय में नामांकन लेता तो मेरी भविष्य जरुर उज्जवल होती, लेकिन पिता जी का स्थानान्तरण के कारण मुझे यह कठिन निर्णय लेना पड़ रहा है।
धन्यवाद।
भवदीय,
नाम : राजू कुमार सेवक
पत्ता : शास्त्री नगर
मोबाइल : 8925XX2525
Admission cancel application in Hindi
Admission cancel application in English
August 23, 2024
To,
The Principal,
DDPS Meerut,
Uttar Pradesh |
Subject: Request letter for cancellation of Admission
Respected Sir,
It is humbly requested that I Raju Kumar Sevak am a student enrolled in class 9th. My enrollment registered number is 2525. Sir, I would like to humbly inform you that my father has been transferred to some other city, due to which the enrollment should be cancelled.
If I had taken admission in this school, my future would have definitely been bright, but due to the transfer of father, I am having to take this difficult decision.
Thank you.
Sincerely,
Name: Raju Kumar Sevak
Address: Shastri Nagar
Mobile: 8925XX2525
शरांश:
आशा करती हूँ इस आवेदन के माध्यम से नामांकन रद्द करने के लिए प्रार्थना पत्र इस पोस्ट में उपलब्ध किए गए है, जो नामांकन रद्द करने के लिए प्रार्थना पत्र से लिख पाए होंगे| इसके अलावा आपके कोई सवाल हो तो के माध्यम से जरुर बताएं|
संबंधित पोस्ट-
मार्कशीट में नाम सुधारने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें? | मार्कशीट में नाम सुधारने के लिए एप्लीकेशन |
फीस माफी हेतु प्रार्थना पत्र कैसे लिखें? | फीस माफी हेतु प्रार्थना पत्र |
बीमारी की छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र कैसे लिखें? | बीमारी की छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र |