CLC Application in Hindi : नमस्कार दोस्तों, आपको कॉलेज लीविंग सर्टिफिकेट कि आवश्यकता होती है| अगर आप कॉलेज लीविंग सर्टिफिकेट के लिए कॉलेज में आवेदन पत्र लिखना चाहते है तो इस आर्टिकल पोस्ट के माध्यम से आसानी से लिख सकते है|
कॉलेज लीविंग सर्टिफिकेट का शोर्ट नाम सी एल सी (CLC) होता है, जो आके कॉलेज से कोर्स पूरा होने के बाद मिलता है, जो यह प्रमाणित करता है कि आपने उस कॉलेज से अपनी पाठयक्रम पूरी कर ली है| अगर आप किसी जॉब के लिए अप्लाई करते है उस समय आपसे कॉलेज लीविंग सर्टिफिकेट की आवश्यकता होती है|
कॉलेज लीविंग सर्टिफिकेट में निम्न जानकारी होता है-
विद्यार्थी का नाम, माता का नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, लिंग, नामांकन संख्या, पाठ्यक्रम,प्रवेश की तारीख, निकास की तारीख, कॉलेज का नाम और पता, कॉलेज का मुहर और प्राचार्य का हस्ताक्षर
कॉलेज लीविंग सर्टिफिकेट कि आवश्यकता मुख्यत: नौकरी के लिए आवेदन के समय, उच्च शिक्षा प्राप्ति के नामांकन के समय, कोई सरकारी दस्तावेज बनवाने में आदि पर होता है| अत: आपने कॉलेज पास कर लिए है तो जरुर कॉलेज लीविंग सर्टिफिकेट बनवा ले|
कॉलेज लीविंग सर्टिफिकेट (CLC) के लिए आपको एक आवेदन पत्र लिखना होता है जिसमे आपको अपने सी एल सी जारी करने के लिए अनुरोध करना होता है| अगर आप कॉलेज लीविंग सर्टिफिकेट के लिए आवेदन पत्र लिखना चाहते है तो नीचे लिखे गए आवेदन के प्रारूप को पालन कर सकते है|
CLC Application in Hindi | कॉलेज लीविंग सर्टिफिकेट के लिए आवेदन पत्र
दिन्नांक : अगस्त 28, 2024
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,
डी ए वी कॉलेज, सीवान |
विषय : कॉलेज लीविंग सर्टिफिकेट के लिए आवेदन पत्र |
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं, रोहित कुमार, रोल नम्बर -15, सेक्शन -B, I.SC. 2024 में प्रथम श्रेणी से पास किया हूँ| मुझे उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए दिल्ली में नामांकन लेना है, जिसके लिए कॉलेज लीविंग सर्टिफिकेट की आवश्यकता है|
अत: आपसे नम्र निवेदन है कि मुझे शीघ्र ही कॉलेज लीविंग सर्टिफिकेट प्रदान करने की कृपा करें। जिसके लिए सदैव आभारी रहूँगा|
धन्यवाद।
आपका आज्ञाकारी छात्र
नाम : रोहित कुमार
रोल नम्बर : 15
मोबाइल : 892953XXXX
CLC ke liye application in Hindi
CLC ke liye Application in English
Date: August 28, 2024
To,
The Principal,
DAV College, Siwan
Subject: Application for College Leaving Certificate
Respected Sir,
It is humbly requested that I, Rohit Kumar, Roll No.-15, Section-B, I.SC. have passed in 2024 with first division. I have to take admission in Delhi to pursue higher education, for which College Leaving Certificate is required.
Therefore, it is humbly requested to you to please provide me College Leaving Certificate soon. For which I will always be grateful.
Thank you.
Your obedient student
Name: Rohit Kumar
Roll No.: 15
Mobile: 892953XXXX
शरांश: CLC Application in Hindi
आशा करती हूँ इस आवेदन के माध्यम सेकॉलेज लीविंग सर्टिफिकेट के लिए आवेदन पत्र इस पोस्ट में उपलब्ध किए गए है, जोकॉलेज लीविंग सर्टिफिकेट के लिए आवेदन पत्र से लिख पाए होंगे| इसके अलावा आपके कोई सवाल हो तो के से जरुर बताएं|
संबंधित पोस्ट-
नामांकन रद्द करने के लिए प्रार्थना पत्र कैसे लिखें ? | कॉलेज लीविंग सर्टिफिकेट के लिए आवेदन पत्र |
फीस माफी हेतु प्रार्थना पत्र कैसे लिखें ? | फीस माफी हेतु प्रार्थना पत्र |