Fees Mafi Application in Hindi : नमस्कार दोस्तों, अगर आप फीस माफी हेतु प्रार्थना पत्र लिखना चाहते ही तो इस आर्टिकल पोस्ट के माध्यम से आसानी से आवेदन पत्र लिख सकते है|
फीस माफी हेतु प्रार्थना पत्र तब लिखते है जब कोई विद्यार्थी किसी विद्यालय, कॉलेज, कोचिंग और किसी और संस्था का किसी कारण से फीस जमा नहीं कर पा रहा है तब उस विद्यार्थी या उसके अभिभावक के द्वारा फीस माफी हेतु प्रार्थना पत्र लिखा जाता है |
फीस माफी हेतु प्रार्थना पत्र लिखते निम्न बातो का ध्यान रखे-
- अपना विवरण डाले- नाम, पत्ता, रोल नंबर, वर्ग, आदि
- अपनी आर्थिक स्थिति का विवरण के साथ आय प्रमाण पत्र को साथ में संलग्न करे|
- जो मांग है उसका सही तरीके से विवरण, फीस माफी का उचित कारण|
फीस माफी हेतु प्रार्थना पत्र कैसे लिखें?
दिन्नांक : अगस्त 16, 2024
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,
JPH स्कूल , गिरधरपुर
गौतमबुद्ध नगर
विषय : शुल्क माफी हेतु प्रार्थना पत्र
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम रमेश सिंह, इस विद्यालय के 7वी कक्षा का विद्यार्थी हूँ| महोदय सविनय निवेदन है कि मेरे पिता जी का आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, क्योकि उनकी तबीयत पिछले 2 महीनो से खराब है, जिससे वह काम करने नहीं जा रहे है| परिवार की स्थिति ऐसी है कि घर के खर्चे चलाने में मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है|
महोदय, परिवार कि स्थिति सही नहीं होने के कारण विद्यालय का फीस जमा करने में असमर्थ है| अत: आपसे नम्र निवेदन है कि मेरी फीस माफ किया जाये, जिससे आगे कि पढाई कर सकूं |
आपका आज्ञाकारी छात्र :
नाम : रमेश सिंह
वर्ग : 7वी
रोल : 10
Fees Mafi Application in English
Date: August 16, 2024
To,
The Principal,
JPH School, Girdharpur
Gautam Buddha Nagar
Subject: Application for fee waiver
It is humbly requested that my name is Ramesh Singh, I am a student of 7th class of this school. Sir, it is humbly requested that my father’s financial condition is not good, because his health is bad for the last 2 months, due to which he is not going to work. The condition of the family is such that I am facing difficulty in running the family.
Sir, due to the condition of the family not being good, I am unable to deposit the school fees. Hence, I humbly request you to waive my fees, so that I can study further.
Your obedient student:
Name: Ramesh Singh
Class: 7th
Roll: 10
शरांश: Fees Mafi Application in Hindi
आशा करती हूँ इस आवेदन के माध्यम से फीस माफी हेतु प्रार्थना पत्र की फॉर्मेट एवं आवेदन पत्र इस पोस्ट में उपलब्ध किए गए है, जो फीस माफी हेतु प्रार्थना पत्र से लिख पाए होंगे| इसके अलावा आपके कोई सवाल हो तो के माध्यम से जरुर बताएं|
संबंधित पोस्ट-
छात्रवृत्ति के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें? | छात्रवृत्ति के लिए आवेदन पत्र |
अंचल अधिकारी के पास आवेदन कैसे लिखें? | अंचल अधिकारी के पास आवेदन |
बीमारी की छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र कैसे लिखें? | बीमारी की छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र |