स्कूल/कॉलेज से टी सी लेने के लिए आवेदन पत्र | Transfer Certificate Application in Hindi

Transfer Certificate Application in Hindi : नमस्कार दोस्तों, अगर आप विद्यालय, कॉलेज, संस्था आदि से ट्रान्सफर सर्टिफिकेट बनवाना चाहते है तो इस आर्टिकल पोस्ट के माध्यम से आसानी से आवेदन पत लिख सकते है, जिससे आपको टी सी मिल सके|

टी सी (TC) का फुल फॉर्म ट्रान्सफर सर्टिफिकेट (Transfer Certificate) होता है , जिसको हिंदी में स्थानांतरण प्रमाणपत्र कहते है|अगर आप विद्यार्थी है और किसी कारण से अपना नामांकन किसी और विद्यालय, कॉलेज और संस्था में करवाना चाहते है, उस समय आपक स्थानांतरण प्रमाणपत्र बनवाने कि आवश्यकता होती है|

टीसी की आमतौर पर नए शैक्षणिक संस्थान में दाखिला,नौकरी के लिए आवेदन, बीजा के लिए आवेदन के समय आवश्यकता होती है|विद्यालय और कॉलेज के द्वारा जारी ट्रान्सफर सर्टिफिकेट में मुख्यत: छात्र का नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, लिंग, धर्म, पता, किस कक्षा तक पढ़ाई की, विद्यार्थी की चरित्र आदि का विवरण होता है |

अगर आप टीसी के लिए आवेदन लिख रहे है , तब आवेदन पत्र मुख्य जानकरी जैसे आवेदन की तारीख, संबोधन, छात्र का नाम, कक्षा, रोल नंबर, टीसी लेने का कारण, हस्ताक्षर आदि शामिल करे| अगर आपने बकाया फीस जमा कराया है तो उसका रसीद आवेदन के साथ जरुर संलग्न करे|

टीसी के लिए आवेदन पत्र लिखने के लिए नीचे लिखे गए प्रारूप का पालन कर सकते है, आवश्यकता अनुसार आप अपना नाम, रोल नंबर, टीसी लेने का कारण आदि बदल सकते है|

टी सी लेने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें?


दिन्नांक : अगस्त 26, 2024

सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,
राजकीय मध्य विद्यालय
गोपालपुर, पचरुखी |

विषय : स्थानांतरण प्रमाणपत्र हेतु आवेदन पत्र |

महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं मुन्ना कुमार सिंह, रोल नंबर -10, कक्षा 7वी का छात्र हूँ| महाशय आपको सूचित करना चाहता हूँ कि मेरे पिता के पोस्टिंग पटना हो गया है जिसके कारण अब पूरा परिवार पटना में साथ रहेगा, जिसके कारण मैं आगे कि पढाई जारी रखने में असर्मथ हूँ|

अत: आपसे निवेदन है कि मुझे शीघ्र ही स्थानांतरण प्रमाणपत्र देने का कृपा प्रदान करे| जिसके लिए सदैव आभारी रहूँगा|

धन्यवाद।

आपका आज्ञाकारी छात्र
नाम : मुन्ना कुमार सिंह
रोल नम्बर : 10
मोबाइल : 898953XXXX

Transfer Certificate Application in Hindi

Transfer Certificate Application in Hindi

Transfer Certificate Application in English

Date: August 26, 2024

To,
The Principal,
Government Middle School
Gopalpur, Pachrukhi

Subject: Application form for Transfer Certificate

Respected Sir,

It is humbly requested that I am Munna Kumar Singh, Roll Number -10, a student of Class 7th. Sir, I want to inform you that my father has been posted in Patna, due to which now the whole family will stay together in Patna, due to which I am unable to continue further studies.

Therefore, you are requested to kindly give me the transfer certificate soon. For which I will always be grateful.

Thank you.

Your obedient student
Name: Munna Kumar Singh
Roll Number: 10
Mobile: 898953XXXX

शरांश: Transfer Certificate Application in Hindi

आशा करती हूँ इस आवेदन के माध्यम से स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट के लिए आवेदन पत्र इस पोस्ट में उपलब्ध किए गए है, जो स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट के लिए आवेदन पत्र से लिख पाए होंगे| इसके अलावा आपके  कोई सवाल  हो तो  के से जरुर बताये |

संबंधित पोस्ट-


SLC Application in Hindi
CLC Application in Hindi
फीस माफी हेतु प्रार्थना पत्र
Application for sick leave in Hindi

Leave a Comment