मोबाइल चोरी की शिकायत पत्र कैसे लिखें? Mobile Chori Application in Hindi

Mobile Chori Application in Hindi : नमस्कार दोस्तों, अगर आपका मोबाइल चोरी हो गया है और आप इसके इए अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन पर आवेदन के माध्यम से मोबाइल चोरी की शिकायत पत्र लिखना चाहते है तो इस आर्टिकल पोस्ट के माध्यम से शिकायत पत्र लिख सकते है|

अगर आपका मोबाइल चोरी हो गया है तबी निम्न बातो को ध्यान देने चाहिए-

  • मोबाइल चोरी होने पर सबसे पहले मोबाइल सीम को बंद करवा दे, क्योकि अगर आपका मोबाइल सीम चालू है तब उस नंबर से गैर-कानूनी गतिविधिया हो सकती है|
  • अगर आपने बैंकिंग ऐप्स इनस्टॉल कर रखा है, तब सबसे पहले अपने बैंक से संपर्क करे और उन्हें सतर्क करे कि अगर कोई लेने देन को कुछ घंटो के लिए बंद कर दे|
  • आजकल सभी कि मोबाइल गूगल अकाउंट से कनेक्ट होता है, अपने गूगल अकाउंट को किसी और डिवाइस पर लॉग इन कर के चोरी हुई मोबाइल से डिसकनेक्ट कर दे जिससे आपके फोटो, जीमेल, कोई अन्य पर्सनल जानकरी चोरी नहीं हो|
  • अगर आपका मोबाइल जीपीएस ट्रेसिंग इनेबल है तो आप अपने डिवाइस को ट्रेस करने का प्रयास करे|
  • अगर हो सके तो सोशल मीडिया के माध्यम से अपने मोबाइल चोरी होने का पोस्ट डाले, जिससे आपके करीबी लोगो को पत्ता चल सके|
  • अगर आपके राज्य में ऑनलाइन शिकायत करने कि वेबसाइट हो उसपर शिकायत करे अन्यथा आवेदन
  • के माध्यम से नजदीकी पुलिस स्टेशन पर मोबाइल चोरी की शिकायत पत्र दर्ज कराए|

मोबाइल चोरी होने पर शिकायत दर्ज कराते समय आवेदन पत्र लिखते समय निम्न बातो को ध्यान रखें-

  • मोबाइल चोरी होने पर शिकायत दर्ज कराते समय आवेदन पत्र लिखते समय निम्न बातो को ध्यान रखें-
  • शिकायत पत्र संक्षिप्त और साफ-साफ लिखें|
  • शिकायत पत्र लिखते समय संबोधन, दिन्नांक, चोरी होने का समय, चोरी होने की जगह आदि का विवरण डाले |
  • शिकायत पत्र में मोबाइल ब्रांड, IMEI नंबर अगर बिल हो तो उसको संलग्न जरुर करे|
  • शिकायत पत्र के अंत में अपना कान्टेक्ट इनफार्मेशन जरुर डाले, जिससे जरुरत पड़ने पर पुलिस अधिकारी संपर्क कर सके|

अगर आप मोबाइल चोरी की शिकायत पत्र लिखना चाहते है, तब नीचे लिखे गए आवेदन पत को पालन कर सकते है और अपने आवश्यकता अनुसार बदलाव कर सकते है, जैसे नाम, पत्ता, कारण, ब्रांड, कान्टेक्ट नंबर आदि|

मोबाइल चोरी की शिकायत पत्र 

दिन्नांक : अगस्त 28, 2024

सेवा में,
श्रीमान थाना प्रभारी,
बादलपुर. ग्रेटर नॉएडा
उत्तर प्रदेश |

विषय : मोबाइल चोरी होने के संदर्भ में आवेदन पत्र |

महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम राकेश टिकैत, पुत्र श्री राम दयाला टिकैत ग्राम बादलपुर का निवासी हूँ| महोदय, आपको अवगत कराना चाहता हूँ कि कल मैं सेक्टर 63 नॉएडा से सरकारी बस से बादलपुर अपने गाँव आ रहा था | जब मैं अपने बस स्टैंड पर उतरा अचानक मैंने पाया कि मेरा मोबाइल गायब है|

महाशय, मैंने 2 महीने पहले ही फ्लिप्कार्ट से यह मोबाइल खरीदा था| मेरे फ़ोन का ब्रांड -सैमसंग और उसका IMEI नंबर -2525 है| महोदय मैं इस शिकायत पत्र के साथ बिल कि कॉपी संलग्न कर रहा हूँ|

अत: आपसे नम्र निवेदन है कि उपरोक्त बातो को ध्यान में रखते हुए उचीत करवाई करे | जिसके लोए सदैव आभारी रहूँगा|

धन्यवाद।

भवदीय,
नाम : राकेश टिकैत
ग्राम : बादलपुर
मोबाइल:893963XX25

मोबाइल चोरी की शिकायत पत्र कैसे लिखें Mobile Chori Application in Hindi

Mobile Chori Application in English

Date: August 28, 2024

To,

Sir, Police Station Incharge,
Badalpur. Greater Noida
Uttar Pradesh |

Subject: Application For mobile Lost

Sir,

It is humbly requested that my name is Rakesh Tikait, son of Shri Ram Dayala Tikait, resident of village Badalpur. Sir, I want to inform you that yesterday I was coming to my village Badalpur from Sector 63 Noida by government bus. When I got down at my bus stand, suddenly I found that my mobile is missing.

Sir, I had bought this mobile from Flipkart only 2 months ago. The brand of my phone is Samsung and its IMEI number is -2525. Sir, I am attaching a copy of the bill with this complaint letter.

Therefore, it is my humble request to you to take appropriate action keeping in mind the above things. For which I will always be grateful.

Thank you.

Yours sincerely,
Name: Rakesh Tikait
Village: Badalpur
Mobile: 893963XX25

शरांश: Mobile Chori Application in Hindi

आशा करती हूँ इस आवेदन के माध्यम से स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट के लिए आवेदन पत्र इस पोस्ट में उपलब्ध किए गए है, जो स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट के लिए आवेदन पत्र से लिख पाए होंगे| इसके अलावा आपके  कोई सवाल हो तो  के से जरुर बताये |

संबंधित पोस्ट-

Leave a Comment