Provisional Certificate Application in Hindi : नमस्कार दोस्तों, अगर आप आप प्रोविजनल कॉलेज से प्रोविजनल सर्टिफिकेट के लिए आवेदन पत्र लिखना चाहते है तो आसानी से इस आर्टिकल पोस्ट के माध्यम से लिख सकते है|
प्रोविजनल सर्टिफिकेट का हिंदी अनन्तिम प्रमाणपत्र होता है, प्रोविजनल सर्टिफिकेट का हिंदी के प्रयावाचिक शब्दों में कामचलाऊ प्रमाणपत्र कहते है|प्रोविजनल सर्टिफिकेट एक अस्थायी दस्तावेज़ होता है जो शैक्षिक संस्था के द्वारा जारी किया जाता है, जो यह सूचित करता है कि विद्यार्थी ने परीक्षा पास कर ली है, लेकिन उसके अंतिम परीक्षा परिणाम आने बाकी है|
प्रोविजनल सर्टिफिकेट कि आवश्यकता मुख्यत: उच्च शिक्षा मन आवेदन, नौकरी में आवेदन, वीजा के समय ओरिजिनल सर्टिफिकेट कि आवश्यकता होती है अगर ओरिजिनल सर्टिफिकेट नहीं है तब उसके बदले आप प्रोविजनल सर्टिफिकेट का इस्तेमाल कर सकते है|
Provisional Certificate sample
एक प्रोविजनल सर्टिफिकेट में मुख्यत: यूनिवर्सिटी, बोर्ड नाम, सर्टिफिकेट सीरियल नंबर, विद्यार्थी का नाम, रोल नंबर, कोर्स का नाम, एग्जाम का तारीख, बोर्ड अधिकारी का सिग्नेचर और वेलिडेशन डेट होता है |
अगर आपने कॉलेज पास किया है और आप प्रोविजनल सर्टिफिकेट के लिए यूनिवर्सिटी को आवेदन लिखना चाहते है तो नीचे लिखे गए आवेदन पत्र के जैसा प्राथर्ना पत्र अपने अनुसार लिख सकते है|
प्रोविजनल सर्टिफिकेट के लिए यूनिवर्सिटी को आवेदन पत्र कैसे लिखें?
दिन्नांक : अगस्त 30, 2024
सेवा में,
श्रीमान परीक्षा नियंत्रक महोदय,
इंदिरा गाँधी राष्टीय मुक्त विश्विद्यालय
नई दिल्ली – 110068
विषय : प्रोविजनल सर्टिफिकेट के लिए प्रार्थना पत्र |
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं रामू कुमार, क्रमांक संख्या – 2536, इंदिरा गाँधी राष्टीय मुक्त विश्विद्यालय से दिसम्बर 2023 में बी.ए पासकिया हूँ, जिसका मार्कशीट ऑनलाइन वेबसाइट पर है, जो यह सूचित कर रहा है कि मैंने परीक्षा पास कर ली है| मुझे एम. ए. कि पढाई के नामांकन के लिए प्रोविजनल सर्टिफिकेट कि आवश्यकता है|
अत: आपसे नम्र निवेदन है कि आप मुझे प्रोविजनल सर्टिफिकेट प्रदान करने की कृपा प्रदान करे| जिसके लिए सदैव आपका आभारी रहूँगा|
धन्यवाद।
आपका आज्ञाकारी
नाम : रामू कुमार
रोल : 2536
Provisional Certificate Application in English
Date: August 30, 2024
To,
The Controller of Examinations,
Indira Gandhi National Open University
New Delhi – 110068
Subject: Application for Provisional Certificate
Respected Sir,
It is humbly requested that I, Ramu Kumar, Roll No. – 2536, have passed BA from Indira Gandhi National Open University in December 2023, whose marksheet is on the online website, which is informing that I have passed the examination. I need a provisional certificate for enrollment to study MA.
Therefore, it is humbly requested to you to kindly grant me a provisional certificate. For which I will always be grateful to you.
Thank you.
Your Obedient
Name: Ramu Kumar
Roll: 2536
शरांश: Provisional Certificate Application in Hindi
आशा करती हूँ इस आवेदन के प्रोविजनल सर्टिफिकेट का हिंदी इस पोस्ट में उपलब्ध किए गए है, जो प्रोविजनल सर्टिफिकेट का हिंदी के लिए आवेदन पत्र से लिख पाए होंगे| इसके अलावा आपके कोई सवाल हो तो जरुर बताये |
संबंधित पोस्ट-
- स्कूल/कॉलेज से टी सी लेने के लिए आवेदन पत्र | Transfer Certificate Application in Hindi
- स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें? SLC Application in Hindi
- कॉलेज लीविंग सर्टिफिकेट के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें? CLC Application in Hindi
- नामांकन रद्द करने के लिए प्रार्थना पत्र कैसे लिखें ? Admission cancel application in Hindi
- Marksheet Correction Application in Hindi | मार्कशीट में नाम सुधारने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?