Vidhayak ko Application Kaise likhe | विधायक को प्रार्थना पत्र कैसे लिखें?

Vidhayak ko Application Kaise likhe : नमस्कार दोस्तों, अगर आप किसी कारण से अपने क्षेत्र के माननीय विधायक को आवेदन पत्र लिखना चाहते है तो इस आर्टिकल पोस्ट के माध्यम से माध्यम से आसानी से लिख सकते है |

विधायक एक विधानसभा का सदस्य होता है, जो विधानसभा के चुवाव के द्वारा मनोनीत होता है|किसी भी राज्य का मुख्यमंत्री एक विधायक ही बनता है |विधायक को इंग्लिश में MLA (Member of the Legislative Assembly) कहते है |

एक विधायक विधानसभा में अपने क्षेत्र में जो समस्या होती है उसको विधानसभा में उठाते है और उसका समाधान दिलाते है | विधायक का कार्यकाल 5 वर्षो का होता है|

विधायक का प्रमुख काम

एक विधायक का मुख्य काम निम्नलिखित है –

  • एक विधायक का मुख्य काम कानून विभिन्न विधेयकों पर चर्चा करना, कोई नया कानून बनाने की प्रक्रिया में भाग लेना और आवश्यकता अनुसार समर्थन या विरोध करना|
  • राज्य सरकार के योजना को सुचारू रूप से अपने क्षेत्र में लागू करवाना |
  • आने क्षेत्र के लोगो कि समस्या सुनना और उसका समाधान करवाना |
  • अपने क्षेत्र के विकास कार्यो का समीक्षा करना आदि|

अपने गाँव के सड़क निर्माण हेतु विधायक को प्रार्थना पत्र


दिन्नांक : अगस्त 8, 2024

सेवा में,
माननीय विधायक,
अवधविहारी जी,
महराजगंज, बिहार

विषय : सड़क निर्माण हेतु प्रार्थना पत्र

माननीय ,
सविनय निवेदन है कि हम आपके क्षेत्र के ग्राम रामपुर के निवासी है | हमलोग काफी उम्मीद से आपको अवगत कराना चाहते है कि हमारे गाँव कि सड़क पिछले 5 साल से टूटी हुई है| जब भी बारिश का मौसम होता है, लोगो के आवागमन करने में परेशानी होती है| महोदय यहाँ तक की बच्चो को विद्यालय जाने में भी समस्या का सामना करना पड़ता है |

अत: मान्यवर आपसे नम्र निवेदन है कि हमारे बातो को ध्यान में रखते हुए आवश्यकता अनुसार कदम उठाये जिसके लिए समस्त रामपुर की जनता आभारी रहेगी|

धन्यवाद !

भवदीय,
समस्त ग्रामीण रामपुर
हस्ताक्षर

Vidhayak ko Application Kaise likhe विधायक को प्रार्थना पत्र कैसे लिखें

Vidhayak ko Application Kaise likhe English


Date: August 8, 2024

To,
Hon’ble MLA,
Avadhvihari Ji,
Maharajganj, Bihar

Subject: Application for road construction

Hon’ble,
It is a humble request that we are residents of village Rampur in your area. We want to inform you with great hope that the road of our village has been broken for the last 5 years. Whenever it is rainy season, people face problems in commuting. Sir, even children have to face problems in going to school.

Therefore, Honorable Sir, it is a humble request to you to take steps as per the need keeping our words in mind, for which the people of entire Rampur will be grateful.

Thank you!

Sincerely,
All Rural Rampur
Signature


बोरिंग निर्माण हेतु विधायक को प्रार्थना पत्र


दिन्नांक : अगस्त 8, 2024

सेवा में,
माननीय विधायक,
श्यामबहादुर सिंह,
सीवान , बिहार

विषय : निःशुल्क बोरिंग निर्माण हेतु प्रार्थना पत्र

माननीय ,

सविनय निवेदन है कि मेरा नाम सोनू कुमार पुत्र रामजीत सिंह आपके विधानसभा के अंतर्गत आपने वाले ग्राम सोनपुर का निवासी हूँ | महोदय आपसे प्रार्थना है कि हमारे गाँव में 10 बोरिंग था, जो ख़राब हो गए है, और वर्तमान में 5 बोरिंग बच्चे हुए है जिससे फसलों को सिचाई करने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है | आपसे अनुरोध है कि निःशुल्क बोरिंग योजना के अंतर्गत मेरे गाँव में बोरिंग का निर्माण करवाए जिससे समस्या का समाधान हो सके|

अत: मान्यवर आपसे नम्र निवेदन है कि हमारे बातो को ध्यान में रखते हुए आवश्यकता अनुसार कदम उठाये जिसके लिए समस्त सोनपुर की जनता आभारी रहेगी|

भवदीय,
समस्त ग्रामीण सोनपुर
हस्ताक्षर

शरांश: Vidhayak ko Application Kaise likhe

आशा करती हूँ इस आवेदन के माध्यम से विधायक को प्रार्थना पत्र की फॉर्मेट एवं आवेदन पत्र इस पोस्ट में उपलब्ध किए गए है, जो विधायक को प्रार्थना पत्र  से आप निश्चित रूप लिख पाए होंगे| इसके अलावा आपके  कोई सवाल हो तो  के माध्यम से जरुर बताएं|

संबंधित पोस्ट-

2 दिन के अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र कैसे लिखें?2 दिन के अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र
जिलाधिकारी को शिकायत पत्र कैसे लिखें?जिलाधिकारी को शिकायत पत्र
एसडीएम को आवेदन पत्र कैसे लिखें?एसडीएम को आवेदन पत्र
एस पी को आवेदन कैसे लिखे?SP ko application kaise likhe

Leave a Comment