Maternity leave Application in Hindi : नमस्कार, अगर आप गर्भवती है और कंपनी के द्वारा मिलने वाला मातृत्व अवकाश हेतु आवेदन पत्र लिखना चाहते है तो इस आर्टिकल के माध्यम से आसानी से लिख सकते है और कंपनी से मातृत्व अवकाश पा सकते है|
मातृत्व अवकाश भारत में रहने वाले गर्भवती महिलाओं को मिलता है, जिसका उदेश्य काम करने वाली महिला गर्भावस्था, प्रसव और बच्चे की देखभाल के लिए बनाया गया है| मातृत्व अवकाश में छुट्टी के लिए पैसों कि कटौती नहीं कि जाती है|
मातृत्व अवकाश के लिए हर कंपनियों का अलग-अलग नियम होता है, मातृत्व अवकाश के लिए जो राज्य सरकार के जो नियम है उसके अनुसार आपको छुट्टी मिलती है| कुछ राज्यों में 6 महीना और कुछ राज्यों में 26 सप्ताह के अवकाश का प्रवधान है |
अगर आपका बच्चा का प्रसव जटील तरीके से हुआ है, तो उस समय आपको 8 महीने तक का अवकाश मिल सकता है| मातृत्व अवकाश के लिए सबसे बेहतर होगा आप अपने कंपनी के मानव संसाधन विभाग में बात करे| आप जब भी मातृत्व अवकाश पर जाना चाहते है उस समय आपको आवेदन पत्र के माध्यम से सूचित करना होता है|
जब भी आप मातृत्व अवकाश हेतु आवेदन पत्र लिखना चाहते है तो महत्वपूर्ण बिंदु को आवश्य शामिल करे – जैसे विषय, दिन्नांक, अवकाश लेने के समय, कार्य सौंपना के जानकारी, संपर्क जानकारी आदि|आप आवेदन पत्र लिखना चाहते तो नीचे लिखे गए आवेदन पत्र का पालन कर के आसानी से लिख सकते है|
मातृत्व अवकाश हेतु आवेदन पत्र प्रारूप
दिनांक : नवम्बर 8, 2024
सेवा में,
श्रीमान मानव संसाधन विभाग,
कोजेंट प्राइवेट लिमिटेड
नॉएडा |
विषय: मातृत्व अवकाश हेतु आवेदन पत्र |
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं पूजा सिन्हा, कर्मचारी कोड –CE01112305 आपके कंपनी में टीम लीडर के पद पर कार्यरत हूँ| महाशय, इस पत्र के माध्यम से कंपनी के द्वारा मिलने वाली मातृत्व अवकाश हेतु आवेदन करना चाहती हूं।
महोदय डॉक्टर ने मेरी प्रसव का तारीख निर्धारण कर दिया है डॉक्टर के परामर्श के अनुसार मुझे जनवरी 2025 से जुलाई 2025 तक मातृत्व अवकाश देने कि कृपा करे। महोदय इस आवेदन पत्र के साथ-साथ डॉक्टर द्वारा दिए गए मेडिकल रिपोर्ट को सन्लग्न कर रही हूँ|
अत: आपसे नम्र निवेदन है कि मातृत्व अवकाश देने की कृपा प्रदान करें | जिसके लिए सदैव आभारी रहूँगा|
धन्यवाद!
भवदीय,
पूजा सिन्हा,
हस्ताक्षर
मोबाइल : 8910XX2525
Maternity leave Application in English
Date: November 8, 2024
To,
The Human Resources Department,
Cogent Private Limited
Noida |
Subject: Application form for Maternity Leave |
Respected Sir,
It is humbly requested that I Pooja Sinha, Employee Code -CE01112305 am working as a Team Leader in your company. Sir, through this letter I want to apply for the maternity leave provided by the company.
Sir, the doctor has fixed my delivery date. As per the doctor’s advice, please grant me maternity leave from January 2025 to July 2025. Sir, along with this application form, I am attaching the medical report given by the doctor.
Therefore, I humbly request you to kindly grant me maternity leave. For which I will always be grateful.
Thank you!
Sincerely,
Pooja Sinha,
Signature
Mobile: 8910XX2525
शरांश: Maternity leave Application in Hindi
आशा करती हूँ इस आवेदन के माध्यम से मातृत्व अवकाश हेतु आवेदन पत्रइस पोस्ट में उपलब्ध किए गए है, जो मातृत्व अवकाश हेतु आवेदन पत्र से लिख पाए होंगे| इसके अलावा आपके कोई सवाल हो तो के से जरुर बताये |