Chutti ke liye Application in Hindi : नमस्कार दोस्तों, अगर आप किसी कारण से अपने अपने कंपनी से छुट्टी के लिए आवेदन पत्र लिखना चाहते है तो इस आर्टिकल पोस्ट के माध्यम से आप आसानी से आवेदन पत्र लिख सकते है|
कंपनी से छुट्टी लेने का मुख्यत: कारण जैसे व्यतिगत कारण जैसे- बीमारी, परिवार में किसी को समस्या, निजी कारण, मातृत्व या पितृत्व अवकाश, अनुशिक्षण, सम्मेलन, अन्य कारण – समाज सेवा, विवाह या अन्य विशेष अवसर हो सकते है|
जब भी आप अपने कंपनी में छुट्टी के लिए आवेदन पत लिखना चाहते है तो महत्वपूर्ण बिंदु को आवश्य शामिल करे – जैसे स्पष्ट विषय, दिन्नांक, अवकाश लेने के मुख्य कारण, कार्य सौंपना के जानकारी, संपर्क जानकारी आदि|
जब भी आप आवेदन पत्र लिखते है यह ध्यान रखे कि आवेदन पत्र औपचारिक भाषा, साफ-सुथरा, समय से पहले जमा करे, अगर आवश्यक हो तो एक बार अपने प्रबंधक को जरुर सूचित करे जिससे वह आपके आवेदन को आगे प्रेषित कर सके|
अगर आप आवेदन लिखना चाहते है तो नीचे लिखे गए आवेदन प्रारूप का पालन कर सकते है, आवश्यक अनुसार उसमे बदलाव कर सकते है जैसे नाम, कंपनी नाम, छुट्टी के लिए आवश्यक दिन, संपर्क सूत्र, कार्य सौपने का विवरण आदि|
कंपनी/ ऑफिस में छुट्टी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें? छुट्टी के लिए एप्लीकेशन इन हिंदी कंपनी
दिन्नांक : सितम्बर 09, 2024
सेवा में,
श्रीमान कारखाना प्रबंधक,
शानावी पॉवर सलूशन इंडिया लिमिटेड,
सुरजपुर, गौतमबुद्ध नगर |
विषय : अवकाश के लिए आवेदन
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं मुकेश कुमार, कर्मचारी संख्या – 7887 आपके कंपनी में पर्यवेक्षक के पद पर तैनात हूँ| महाशय आपको सूचित करना चाहते है कि मेरे छोटे भाई के शादी मेरे गाँव में तय हुआ है, जिसका कार्यवाहक मैं ही हूँ, जिसके कारण मुझे 5 दिनों की छुट्टी की आवश्यकता है| मेरे छुट्टी के समय मेरे सहयोगी राहुल को काम सँभालने की जानकारी दे दी है|
अत: आपसे नम्र निवेदन है कि मुझे इस अवसर पर दिन्नांक 12 सितम्बर से 17 सितम्बर तक छुट्टी देने की कृपा प्रदान करे| जिसके लिए सदा आभारी रहूँगा|
धन्यवाद।
भवदीय
नाम : मुकेश कुमार
मोबाइल : 8929xx8987
Chutti ke liye Application in English
Date: September 09, 2024
To,
The Factory Manager,
Shanavi Power Solution India Limited,
Surajpur, Gautam Buddha Nagar
Subject: Application for Leave
Respeted Sir,
It is humbly requested that I, Mukesh Kumar, Employee Number – 7887, am posted as a supervisor in your company. Sir, I want to inform you that my younger brother’s marriage has been fixed in my village, whose caretaker I am, due to which I need 5 days leave. During my leave, I have informed my colleague Rahul to take over the work.
Therefore, it is humbly requested to you to kindly grant me leave from 12 September to 17 September on this occasion. For which I will always be grateful.
Thank you.
Your Honor
Name: Mukesh Kumar
Mobile: 8929xx8987
शरांश: Chutti ke liye Application in Hindi
आशा करती हूँ इस छुट्टी के लिए एप्लीकेशन इन हिंदी कंपनी इस पोस्ट में उपलब्ध किए गए है, छुट्टी के लिए एप्लीकेशन इन हिंदी कंपनी से लिख पाए होंगे| इसके अलावा आपके कोई सवाल हो तो जरुर बताये |
- घर पर शादी में जाने के लिए छुट्टी के लिए आवेदन पत्र | Shadi ke liye Application in Hindi
- प्रोविजनल सर्टिफिकेट का हिंदी क्या होता है? Provisional Certificate Application in Hindi
- मोबाइल चोरी की शिकायत पत्र कैसे लिखें? Mobile Chori Application in Hindi
- स्कूल/कॉलेज से टी सी लेने के लिए आवेदन पत्र | Transfer Certificate Application in Hindi
- स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें? SLC Application in Hindi